वेंकटेश अय्यर का जीवन परिचय | Venkatesh Iyer Biography In Hindi

वेंकटेश अय्यर भारत के प्रसिद्ध खिलाड़ी है । 2023 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा है | और अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं | परिणाम स्वरूप वेंकटेश अय्यर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं | इस खिलाड़ी को आलराउंडर खिलाड़ी भी कहा जाता है | Venkatesh Iyer Biography In Hindi के भाग में उन से जुड़े कुछ तत्वों को विस्तार से समझते हैं जैसे शुरुआती जीवन, उनकी शिक्षा, क्रिकेट प्रेम, क्रिकेट करियर, पारिवारिक जीवन, जन्म, गर्लफ्रेंड, कुछ विशेष बातें और कुछ मुख्य प्रश्न यह इस लेख का मुख्य केंद्र रहेंगे

वह अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं | और इन्हें आईपीएल 2021 में एक खिलाड़ी के रूप में 20 लाख रुपए में खरीदा गया | ( यह नीलामी की बोली है | जिससे किसी भी बल्लेबाज या खिलाड़ी को खरीदा जाता है और वह उस टीम से खेलता है | )

वेंकटेश अय्यर ipl 2023 मे शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने । इन्हे अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इतिहास रच दिया । 2023 के ipl मे वेंकटेश अय्यर तूफान की तरह गरजे । इनहोने T20 के लिये पहला शतक बनाया और अपनी टीम kkr के लिये मजबूत खिलाड़ी बन कर उभरे ।

वेंकटेश अय्यर अब तक 10 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं | जिसमें 15 पारियों में उन्होंने 36.33 की औसतन रेट से 545 रन बनाए हैं | इस दौरान इनका उच्च स्कोर 93 तक रहा है | अपने प्रथम श्रेणी में 10 मैचों में उन्होंने 7 विकेट लिए हैं | जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 46 रन देकर 3 विकेट

वेंकटेश अय्यर ने अब तक 24 लिस्ट ए मैच खेले हैं | जिसमें उन्होंने 47.16 की औसतन रेट से 849 रन बनाने में कामयाब रहे तथा 5.38 रन प्रति ओवर की दर से इन्होंने जबरदस्त इक्नॉमी के साथ 10 से भी ज्यादा विकेट लिए है |

वेंकटेश अय्यर का जन्म 25 दिसंबर 1994 को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर मे हुआ | इनके पिता का नाम राज चंद्रशेखरन अय्यर तथा माता का नाम उषा अय्यर है इनका जन्म एक साधारण परिवार में हुआ | वेंकटेश अय्यर ने क्रिकेट प्रेम 10 साल की उम्र से ही दिखाना शुरू कर दिया था |

एसटी पौल हायर सेकेंडरी स्कूल इंदौर” से वेंकटेश अय्यर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा की शुरुआत की | उसके पश्चात उन्होंने 2016 में इंटर की परीक्षा को पास किया | यह “बी कॉम” करना चाहते थे तत्पश्चात इन्होंने कॉलेज में दाखिला लेना के फैसला लिया | “इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज डीएवीवी यूनिवर्सिटी इंदौर” इन्होंने बीकॉम की पढ़ाई को पूरा किया | यह अपने खाली समय में हमेशा क्रिकेट के की चर्चा किया करते थे | क्रिकेट से बहुत ही लगाव था और जब उन्हे समय मिलता विभिन्न टूर्नामेंट में क्रिकेट में भाग भी लिया करते थे |

पढ़ाई में इनकी रूचि अच्छी थी | तत्पश्चात इन्होंने सीए ( CA ) करने का फैसला लिया | लेकिन अपने क्रिकेट प्रेम के कारण उन्होंने सीए को नहीं किया | उसके पश्चात उन्होंने एमबीए (MBA) करने का फैसला लिया और एमबीए की डिग्री को हासिल किया |

क्रिकेट की दिलचस्पी कि अपनी लगन को देखते हुए इन्होंने इंदौर 2006 में एक क्रिकेट क्लब में शामिल हो गए | और वहां पर क्रिकेट की तैयारी में जुट गए |

कई सालों तक वेंकटेश अय्यर ने उसी क्लब में अपने क्रिकेट के हुनर को निखारा | उसके पश्चात वह छोटे-मोटे स्टेडियम और अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए वह विभिन्न प्रकार के क्लबों में खेलना शुरू कर दिया ।

नाम वेंकटेश अय्यर
निक नेम वेंकी (venky)
जन्म 25 दिसंबर 1994
उम्र 27 वर्ष
स्थिति अविवाहित
काम क्रेकेटर
गर्लफ्रेंड प्रियंका जवालकर
माता उषा अय्यर
पिता राज चंद्रशेखरन अय्यर
Venkatesh Iyer Biography In Hindi

आईपीएल (IPL) के दौरान अच्छा प्रदर्शन

साल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल मे पदार्पण किया | उसके पश्चात उन्होंने पहले मैच में 27 गेंदों में 41 रन की पारी बनाते हुए आरसीबी (RCB) को मुंहतोड़ जवाब दिया और यह मैच जीत गए |

2021 मे अभी तक इन्होंने 5 मैच ही खेले हैं | इसमें दो अर्धशतक के बदौलत 141 रन रेट लेते हुए शानदार बल्लेबाजी की | और 193 रन बनाने में कामयाब रहे | इस दौरान इनका बल्लेबाजी की रेट 67 रहा | जो कि उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए बनाए थे |

player Venkatesh Iyer
player Venkatesh Iyer

इन सब स्कोरोसे 2021 में इनकी नीलामी पर भी खासा असर पड़ा | अब इनकी नीलामी 10 से 12 करोड़ रुपए तक जा सकती है |

फरवरी 2021 में, अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स या केकेआर ने 2021 इंडियन प्रीमियर लीग से पहले आईपीएल नीलामी में खरीदा था ।

उन्हें भारत के 2021 ICC T 20 विश्व कप टीम में नेट गेंदबाज बनने के लिए संयुक्त अरब अमीरात में रहने के लिए कहा गया था । नवंबर 2021 में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी श्रृंखला के लिए भारत के ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय (टी 20 आई) टीम में नामित किया गया था । उन्होंने 17 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना टी 20 ई पदार्पण किया ।

वेंकटेश अय्यर का शारीरिक बनावट

उचाई 183 सीएम
6 फिट
वजन 50 से 70 किलोग्राम (लगभग )
रंग गोरा
आखो का रंग काला
बालो का रंग काला
Venkatesh Iyer Biography In Hindi

वेंकटेश अय्यर के करियर की मुख्य घटना

25 मार्च 2015 में यह साल के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ | इसी साल इन्होंने सैयद अली मुश्तक ट्रॉफी इंदौर ट्रॉफी में रेलवे क्रिकेट टीम के खिलाफ होलकर स्टेडियम में पहला मैच खेला | जिसमें उन्होंने बैटिंग करने का मौका तो नहीं मिला | लेकिन इन्होंने अपने शानदार बॉलिंग बाजी से रेलवे की क्रिकेट टीम के 1 विकेट निकाला |

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ईन्होंने कुल 38 मैच टी20 खेले | जिसमें अपनी शानदार बल्लेबाजी से 21 विकेट लिए | 6.93 रेटिंग के साथियों ने अपनी जीत को बढ़त बनाते हुए 21 विकेट लिए |

11 दिसंबर 2015 को अपना पहला लिस्ट ए मैच मध्यप्रदेश के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ इन्होंने खेला | यह मैच इन्हें पहचान देकर चला गया 15 गेंदों में 16 रन बनाए |

2018-2019 मे इन्होंने अपना पहला मैच हैदराबाद के खिलाफ खेला | जिसमें इन्हें पहले बल्लेबाजी करने का तो नहीं मिला लेकिन इन्होंने अपने 2 ओवर किए उसमें 1 विकेट लिया |

यह तक ज्यादा प्रसिद्ध हो हुये जब इन्होंने पंजाब के खिलाफ होलकर स्टेडियम में 146 गेंदों में 20 चौके और 7 छक्कों को जड़ दिया हालांकि वह दोहरे शतक लगाने से 2 रन चूक गए थे |

कुछ बेहतरीन स्कोर जो कि इन्होंने अपने 5 मैचों कैरियर के दौरान बनाएं वह नीचे तालिका में दिए गए……

मैच गेंदे रन
KKR vs rcb 27 41
KKR vs MI 30 53
KKR vs CSK 15 18
KKR vs Delhi 15 14
KKR vs PBKS 49 67
KKR vs SRH 14 8

वेंकटेश अय्यर व्यक्तिगत जानकारी

27 साल की आयु में वह अपने क्रिकेट करियर पर फोकस कर रहे हैं हालांकि वह एक अविवाहित पुरुष है लेकिन 2022 मे इनका नाम तेलगु अभिनेत्री “प्रियंका जवालकर” साथ जोड़ा जाने लगा । मीडिया के माने तो कई जगह इन्हे साथ भी देखा गया है ।

Venkatesh Iyer girlfriend
Venkatesh Iyer girlfriend

अभी तक किसी ने खिल कर कोई दावा नहीं किया है लेकिन फैंस इन्हे एक साथ देख कर बहुत खुश है । और सोसल मीडिया पर अलग अलग कॉमेंट कर रहे है ।

वेंकटेश अय्यर से संपर्क के साधन

facebook अज्ञात
instagram venkatesh.iyer2512
twitter अज्ञात

कुछ विशेष बातें

  • 10 साल की उम्र पर वेंकटेश अय्यर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी | हालांकि वह अपनी पढ़ाई को भी लेकर साथ चलें | लेकिन वह अपना कैरियर क्रिकेट में बनाना चाहते थे |
  • 2021 इनका पहला आईपीएल करियर है | इस कैरियर से ही उनका बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है यदि 2021 आईपीएल में यह बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने में कामयाब रहे तो इनकी बोली बढ़ने के चांसेस बढ़ जाएंगे |
  • 23 सितंबर 2021 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने पहला अर्धशतक बनाया |
  • 20 सितंबर 2021 में रॉयल चैलेंज के खिलाफ उन्होंने आईपीएल में अपना पदार्पण किया |
  • वेंकटेश अय्यर 2021 ICC T 20 विश्व कप टीम में नेट गेंदबाज बनने के लिए संयुक्त अरब अमीरात में रहने के लिए कहा गया था |

अंतिम शब्द

हमे आशा है की Venkatesh Iyer Biography In Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा । यदि इस लेख से संबन्धित कोई राय हो तो कॉमेंट बॉक्स मे व्यक्त करे । लेख पर बने रहने के लिए आपका धन्यबयाद !

ये भी पढे……

FAQ………

वेंकटेश अय्यर किस क्रिकेट टीम के खिलाड़ी है ?

वेंकटेश अय्यर अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं |

वेंकटेश अय्यर का जन्म कब हुआ ?

वेंकटेश अय्यर का जन्म 25 दिसंबर 1994 को हुआ |

वेंकटेश अय्यर का निक नेम क्या है ?

वेंकटेश अय्यर का निक नेम वेंकी है |

Leave a Comment