सुनिधि चौहान का जीवन परिचय | Sunidhi Chauhan Biography In Hindi

सुनिधि चौहान भारतीय प्लेबैक सिंगर हैं । जिन्हें मुख्यता उनकी आवाज से पहचाना जाता है । बायोग्राफी हिंदी का यह लेख सुनिधि चौहान के जीवन में घटित सभी प्रमुख घटनाओं का रूपांतरण करने जा रहा है । जन्म, शिक्षा से लेकर शादी तथा कैरियर तक, और जीवन के सभी उतार-चढ़ाव को इस लेख में शुभमतापूर्वक प्रस्तुत किया गया है । यकीनन यह सभी पाठकों के लिए पर्याप्त है । सभी सही जानकारी के जरिए इस लेख को निर्मित किया गया है । और इसमें सभी पाठकों के प्रश्नों का उत्तर उपस्थित है । इस लेख के बाद यकीनन आप अन्य और कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । यह सुनिधि चौहान के जीवन की सभी प्रमुख घटनाओं का निचोड़ है ।

सुनिधि चौहान ने अपने सिंगिंग करियर को महज 5 वर्ष की अवस्था से ही शुरु कर दिया था । जिस कारण इन्होंने इस क्षेत्र में 3000 से भी अधिक गाने गाय । इन्होंने कन्नड़, गुजराती, मलयालम, बंगाली, तेलुगू, तमिल, मराठी, भोजपुरी, इंग्लिश, असामी, नेपाली इत्यादि भाषाओं में गानों को गाया है । और सभी क्षेत्र में कामयाब रही ।

वैसे तो सुनिधि ने अपने करियर में कई प्रसिद्ध गाने गाए । लेकिन एक गाना “रुकी रुकी सी जिंदगी” की वजह से, इन्हें सबसे पहले फिल्म फेयर अवार्ड व आर डी बर्मन पुरस्कार मिला । उसके पश्चात “मेरे महबूब” तथा “धूम मचाले” जैसे सुपरहिट गाने के लिए इन्हें दोबारा फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया । इसके अलावा, इन्होंने “कैसी पहेली”, “दीदार दे”, “बीड़ी जलाईले”, “डांस पर चांस”, “शीला की जवानी”, “सोनियो”, “सजना दिवारी” सुपरहिट गाने गाकर कई अवार्ड अपने नाम किए ।

सफल होने के पश्चात सुनिधि चौहान ने टेलीविजन के कई रियलिटी शो में बतौर जज के रूप में काम किया । और इन्होंने बड़ी ही सुंदरता से लोगों को उनके टैलेंट के अनुसार सराहना दी । और नए टैलेंट को भरने का मौका भी दिया । उस साल जज की जिम्मेदारियों को पूर्ण रूप से निभाने के लिए पुरस्कार दिया गया । और जिसकी वजह से सुनिधि चौहान की प्रसिद्धि बुलंदियों पर पहुंच गई ।

Table of Contents

सुनिधि चौहान का जीवन परिचय {Biography of Sunidhi Chauhan}

Sunidhi Chauhan childhood

 

सुनिधि चौहान भारत की एक प्रसिद्ध सिंगर है । जिनका जन्म 14 अगस्त 1983 दिन रविवार को नई दिल्ली भारत में हुआ था । सुनिधि ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के “ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल” से शुरू की । उसके पश्चात इन्होंने कक्षा 12 तक पढ़ाई की । और सिंगिंग की दुनिया में पूर्णता विलीन हो गई । इन्होंने “लता मंगेशकर”, “आशा भोंसले” तथा संगीत के और भी कई महागुरुओं से संगीत में ट्रेनिंग ली । और एक अच्छा सुर पकड़ने में कामयाब हुई । सुनिधि के पिता “दुष्यंत चौहान” एक थिएटर आर्टिस्ट थे । जो कि “श्री राम भारतीय कला केंद्र” में कार्यरत थे । सुनिधि की माता ग्रहणी रही । बताते चलें, सुनिधि की एक बहन बड़ी सुस्नेहा चौहान भी है । जो कि लाइमलाइट से दूर रहती है ।

सुनिधि चौहान की लव, रिलेशनशिप तथा शादी {Sunidhi Chauhan’s love, relationship and marriage}

सुनिधि चौहान जितना प्रसिद्ध अपनी गानों की वजह से हैं । उनकी पर्सनल लाइफ में भी ऐसे कई उतार-चढ़ाव है । जिनकी वजह से वह मीडिया में चर्चा का विषय बनी रहती हैं । उन्होंने साल 2002 में बॉबी खान जो कि उनसे 14 वर्ष बड़े थे, से शादी कर ली । बताते चलें, “बॉबी खान” एक प्रसिद्ध डायरेक्टर और कोरियोग्राफर है । महज 2 सालों के भीतर ही इनका रिश्ता एक खतरनाक मोड़ पर आ गया । और बाद में यह दोनों अलग हो गए । इन दिनों सुनिधि चौहान काफी दिक्कतों का सामना कर रही थी । साल 2012 में उन्होंने “रितेश सोनिक” म्यूजिक डायरेक्टर से शादी की । और इन दिनों वह अपने पति के साथ रहती हैं । और उनका एक बेटा “तेज सोनिक” है । जो कि जनवरी 2018 में हुआ ।

हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हितेश और सुनिधि में अनबन की खबरें आ रही थी । लेकिन वर्तमान 2022 में सब ठीक है । और यह दोनों दंपति एक साथ रह रहे हैं, और खुश हैं ।

Sunidhi Chauhan husband

सुनिधि चौहान की पसंद की वस्तुएं तथा शौक {Things and hobbies of Sunidhi Chauhan}

वर्तमान सुनिधि चौहान एक सेलिब्रिटी हैं । और लोग उनकी पसंद, नापसंद के विषय में जानने को इच्छुक रहते हैं । बात करें सुनिधि की तो, उन्हें भोजन में चाइनीज भोजन खाना पसंद है । उन्हें मीठे में, आइसक्रीम बहुत ही अच्छी लगती है । उनका पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और आमिर खान है । तथा उन्हें बतौर अभिनेत्री के रूप में रेखा तथा माधुरी दीक्षित बहुत ही अच्छी लगती हैं । वह स्वयं एक गायककार है । अतः उन्हें लता मंगेशकर सुखविंदर सिंह गायकार के रूप में बहुत ही पसंद है । उनका फेवरेट रंग लाल, काला, पीला है । और उन्हें क्रिकेट देखना अच्छा लगता है । और उनका फेवरेट क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर है । सुनिधि को नाचना, ट्रैवलिंग करना और ड्राइविंग करने का बहुत ही शौक है । जिसे वह अक्सर करते हुए देखी जाती हैं ।

सुनिधि चौहान की कुल संपत्ति व कार कलेक्शन {Sunidhi Chauhan’s net worth and car collection}

सुनिधि चौहान ने महज 5 वर्ष की अवस्था से ही गाना शुरू कर दिया । और लगातार वह इस इंडस्ट्री में आगे बढ़ती जा रही हैं । जिस कारण उनके पास वर्तमान में 13 मिलियन डॉलर की संपत्ति उपस्थित है । तथा महीने में 38 लाख से भी अधिक कमा लेती हैं और साल में 5 करोड़ तक का टर्नओवर हो जाता है । उन्हें कारों का शौक है । जिस कारण उनके पास मारुति सुजुकी, हौंडा एक्वायर्ड, मित्सुबिसी पजेरो, बीएमडब्ल्यू x5 जैसी लग्जरी कार्य उपलब्ध है ।

सुनिधि चौहान का संगीत के प्रति लगाव व आरंभ {Sunidhi Chauhan’s love for music and beginning}

उन्होंने एक छोटी उम्र से ही संगीत के प्रति रुचि दिखाएं । उन दिनों सुनिधि के पिता बेटी की सभी इच्छाओं को पूरा करने के लिए दिल्ली आ गए । और यहां पर थिएटर आर्टिस्ट के रूप में काम करने लगे । जिस कारण सुनिधि को अपनी पढ़ाई के साथ साथ संगीत में भी कैरियर बनाने में आसानी हुई । उन्होंने संगीत की कोचिंग सेंटर से ट्रेनिंग ली । और छोटी उम्र में ही गाने रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया । जिसके चलते उनकी मुलाकात आशा भोसले तथा लता मंगेशकर से हुई ।

Sunidhi Chauhan

और इन महागुरुओं की शरण में सुनिधि ने अपनी गायिका को और भी बेहतर किया । और वह लगातार सिंगिंग की दुनिया में आगे बढ़ती रही । जिसके चलते उन्होंने एक से एक सुपरहिट गाने गाए । और फ़िर सुनिधि को कई अवार्ड से सम्मानित किया गया । उन्होंने बचपन में ही एक डीडी नेशनल पर प्रसारित हो रहे । “मेरी आवाज सुनो” टेलीविजन रियलिटी शो को जीतकर, यह साबित कर दिया कि वह बहुत ही अच्छी गायिका हैं । जिसके लिए इन्हें लता मंगेशकर द्वारा सम्मानित किया गया ।

प्रोफेसन {profetion}गायककार
नाम {name}सुनिधि चौहान
निक्कनेम {nickname}सुनिधि
जन्मतिथि {date of birth}14 अगस्त 1983
जन्मस्थान {birth place }नई दिल्ली भारत
राष्ट्रीयता [nationalty}भारतीय
उम्र {age}38 वर्ष
धर्म {riligion}हिन्दू
राशि {ziodick}सिंह राशि
वैवाहिक स्थिति {marital status}शादीशुदा
पति {husband}1 – बॉबी खान (तलाक)
2 – हितेश सोनिक ( संबंध मे )
बच्चे {child}तेग़ सोनिक
माता {mother}अज्ञात
पिता {father}दुष्यंत चौहान
बहन {sister}सुनेहा चौहान

सुनिधि चौहान से जुड़ा विवाद {Controversy related to Sunidhi Chauhan}

 

एक रियलिटी शो के दौरान सुनिधि चौहान को एक कंटेस्टेंट के प्रति बाधित किया गया, कि वह उन्हें तथा उनके द्वारा किए गए काम को प्रशंसा करें । लेकिन सुनिधि चौहान ने साफ इनकार कर दिया । और रियल्टी शो के कर्ताधर्ता को करारा जवाब देते हुए कहा की “मैं एक जज हूं । और जज का कार्य परफॉर्मेंस कर रहे लोगों के कमी और अच्छाई को बताना होता है । मैं तुम्हारे द्वारा नहीं चलूंगी । मैं किसी का कार्य की तारीफ तब करूंगी । जब उसका कार्य अच्छा होगा । मैं किसी के खराब गाने को अच्छा नहीं कह सकती । इसलिए यह रियलिटी शो छोड़ रही हूं ।”

सुनिधि चौहान शारीरिक स्ट्रक्चर {Sunidhi Chauhan Body Structure}

सुनिधि चौहान भले ही सिंगर हो । लेकिन वह एक बहुत खूबसूरत महिला भी हैं । जिनकी तुलना आप किसी भी अभिनेत्री से कर सकते हैं । बात करें, उनकी शारीरिक ब्यावरा की तो, पैर से सर तक की लंबाई 160 सेंटीमीटर यानी 5 फुट 3 इंच है । उनका वजन 63 किलो है । बता दें, उनके छाती का आकार 32 इंच, कमर का आकार 30 इंच और कूल्हों का आकार 36 इंच है । जो कि उन्हें एक बहुत ही सुंदर मॉडल के रूप में प्रदर्शित करता है । उनकी आंखें एक विशेष लुक रखती हैं । जो कि गहरी भूरी हैं । और उनके बाल सीधे और काले हैं । सुनिधि के फेस का स्ट्रक्चर ओबुल (oval) आकार का है । और उनकी नाक सीधी खड़ी है । उन्हें 7 नंबर का जूता लगता है ।

Sunidhi Chauhan slim

सुनिधि चौहान को मिले पुरस्कार {Sunidhi Chauhan received awards}

1 – साल 2011 में, सुनिधि चौहान को सॉन्ग शीला की जवानी के लिए “मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड फॉर लिस्टनर चॉइस सॉन्ग ऑफ द ईयर” का पुरस्कार दिया गया ।

2 – “फिल्म फेयर अवार्ड फॉरेस्ट प्लेबैक सिंगर” का अवार्ड साल 2011 में सॉन्ग “बीड़ी जलाईले” और “शीला की जवानी” के लिए सुनिधि को मिला ।

3 – सॉन्ग धूम मचाले के लिए सुनिधि को साल 2005 में “ज़ी सिने अवॉर्ड फॉर बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल” का अवार्ड दिया गया ।

4 – “आइफा अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर” का अवार्ड सॉन्ग धूम मचाले और बीड़ी जलाले के लिए साल 2005 और 2007 दोनों ही साल में दिया गया ।

5 – उन्हें बेहतर जज के लिए साल 2015 में “इंडियन टेली अवॉर्ड फॉर बेस्ट जज पैनल” अवार्ड मिला । जो कि उनके लिए सम्मान जनक पल थे ।

6 – साल 2011 में सुनिधि को “सिग्मा अवार्ड” और “बेस्ट प्लेबैक सिंगर” पुरस्कार दिया गया ।

7 – “बिग स्टार मोस्ट एंटरटेनिंग फीमेल सिंगर” का पुरस्कार साल 2010 में सॉन्ग शीला की जवानी के लिए सुनिधि को दिया गया ।

सुनिधि चौहान का गायककार के रूप में करियर {Sunidhi Chauhan’s career as a singer}

सुनिधि चौहान ने अपने गायककार का सफर तो महज 5 वर्ष की अवस्था से ही शुरु कर दिया था । लेकिन उन्हें सफलता 13 वर्ष में “उदित नारायण” के साथ गाए गए गाने “लड़की दीवानी सी” से मिली । उसके बाद उन्होंने “राम गोपाल वर्मा” की फिल्म “मस्त” के लिए साल 1999 में एक गाना “रुकी रुकी सी जिंदगी” रिकॉर्ड किया । और वह बहुत ही प्रसिद्ध हुआ । जिसके चलते इन्हें, आर डी बर्मन जैसे पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया । यह सॉन्ग उस समय का सर्वाधिक लोकप्रिय सॉन्ग बन गया । इसी फिल्म में सुनिधि ने एक गाना “सुना था” गाया । जोकि हिट साबित हुआ ।

उन्हें, साल 2000 में नई फिल्म फिजा में गाए गए गाने “महबूब मेरे” एक टाइटल ट्रेक साउंड था । जिसमें सुष्मिता सेन कैमियो किया । और यह उस समय का सर्वाधिक लोकप्रिय सॉन्ग बना । जिसे महज 15 मिनट में रिकॉर्ड कर लिया गया था । इस बेहतर गायिका के लिए सुनिधि को फिल्म फेयर से नामांकित किया गया । इस सॉन्ग का कुछ श्रेय सिंगर “अनु मलिक” को भी दिया गया । क्योंकि वह बतौर मुख्य सिंगर वह भी शामिल थे । जिस कारण यह सॉन्ग उस समय का सर्वाधिक सुना जाने वाला की लिस्ट में शामिल हो सका ।

उन्होंने अपने करियर का सबसे पहला रोमांटिक गाना फिल्म “अजनबी” में “कुमार सानू” के साथ “मेरी जिंदगी में अजनबी” गाना गाया । फिल्म अजनबी साल 2001 में रिलीज की गई । इसमें एक टाइटल सॉन्ग “महबूबा महबूबा” है । जिसमें सुनिधि ने अपनी आवाज दी है । तथा “अदनान सामी” के साथ इस जुगलबंदी को पूरा किया है । यह ट्रेक सॉन्ग बहुत ही लोकप्रिय हुआ । और सुनिधि चौहान प्लेबैक सिंगर के रूप में पसंद की जाने लगा । बताते चलें, अजनबी के रोमांटिक सॉन्ग के लिए कहीं-कहीं पर सुनिधि चौहान ने अपने हिसाब से फेरबदल किए हैं । जिसमें कुमार सानू ने उनका सहयोग दिया । और इन सभी का क्रेडिट सिंगर अनु मलिक को जाता है । क्योंकि उन्होंने फिल्म अजनबी में गाए गए गाने के लिए निर्माताओं से लड़ झगड़ कर इस कार्य को सुनिधि को दिया था ।

चौहान को सबसे बड़ी सफलता साल 2004 में आई रितिक स्टारडम फिल्म धूम का सॉन्ग “धूम मचाले” से मिली । और इसने सुनिधि को सर्वाधिक लोकप्रिय बनाया । इन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका के रूप में तीसरी फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया । सॉन्ग 2004 से अब तक टाइटल ट्रैक के रूप में यूज किया जा रहा है । इसके अलावा इन्होंने “साइयां“, “ऐसा जादू“, “इश्क कभी करियो ना“, “साकी” जैसे सुपरहिट गाने गाकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया । बताते चलें, फिल्म मुसाफिर का सॉन्ग साकी इतना लोकप्रिय हुआ । जिसकी लोकप्रियता आज भी कम नहीं हुई है । और लगातार बढ़ती ही जा रही है ।

फिल्म ओमकारा में गाए गए टाइटल ट्रेक साउंड “बीड़ी जलाईले जिगर से पिया” एक सर्वाधिक सुना जाने वाला सॉन्ग बना । जिसमें बिपाशा बसु कमियों करती हुई देखी गई । इसके अलावा उन्होंने साल 2006 में और भी कई गाने “आशिकी मैं”, “सोनिया”, “कह दो ना”, “मीठी मीठी बातें”, “इश्क किया किया”, “लेट्स रॉक”, “अश्क भी”, “है इश्क एक खाता”, “धीमे धीमे”, “आफरीन”, “क्रेज़ी किया रे”, इत्यादि गाने गाए । बताते चलें, सॉन्ग क्रेजी किया रे ऐश्वर्या राय पर चित्रित किया गया । और यह सर्वाधिक हिट सॉन्ग साबित हुआ ।

साल 2010 में सुनिधि ने फिल्म ‘तीस मार खान’ में “शीला की जवानी” गानों को गाया गाया । जो कि सुपरहिट साबित हुआ । जिसमें कैटरीना कैफ कैमियो करते हुए नजर आई । और मनमोहक अंदाज से लोगों को आकर्षित भी किया । ठीक है, उन्होंने murder2 में “आ जरा” गाने को गाया । जो कि बहुत ही पसंद किया गया । इसके अलावा “दम मारो दम”, “इश्क सूफियाना”, “तू”, “हनीमून की रात” गाने को गाकर लोगों के दिलों में जगह बना पाई ।

इसके अलावा सुनिधि ने “मैंने तो खाई कसम”, “मोर सांवरिया”, “हां हबीबी”, “अजनबी”, “आ भी जा”,” इंजन की सीटी”, “फटे तक नाचना”, “मूव ऑन”, “तितली”, “राधा” इत्यादि गानों को गाकर एक अलग मिसाल बनाई । सुनिधि ने गुजराती, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, पंजाबी, उर्दू, नेपाली तथा और भी कई बोली जाने वाली भाषाओं में गीत गाए हैं ।

Sunidhi Chauhan child

सुनिधि चौहान न्यायाधीश के रूप में {Sunidhi Chauhan as Judge}

सुनिधि एक बहुत ही अच्छी जज भी हैं । जिन्हें संगीत का बहुत ही नॉलेज है । जिसके चलते उन्होंने साल 2010 में “इंडियन आइडल 5” में बतौर मुख्य जज नियुक्त की गई । और इनके साथ गायकार अनु मलिक और सलीम मर्चेंट भी शामिल थे । इन तीनों की जजमेंट ने कई बच्चों का जीवन संवारा और उन्हें इस प्लेटफार्म के जरिए एक नई दिशा दी गई । अच्छी जजमेंट के कारण उन्हें “इंडियन आइडल 6” में भी जज के रूप में शामिल किया गया ।

“दिल है हिंदुस्तानी सीजन 2” एक सिंगिंग रियलिटी शो था । जिसे साल 2018 में रिलीज किया गया । और इसमें सुनिधि चौहान भारतीय रैपर बादशाह और प्रीतम दा को जज के रूप में देखा गया । जिसके लिए सुनिधि चौहान को पुरस्कार भी दिया गया ।

द वाइफ” और “रिमिक्स” जैसे प्लेटफार्म पर सुनिधि चौहान को बतौर जज के रूप में प्रस्तुत किया गया । जहां पर इन्होंने लोगों को कई प्रकार के प्रशिक्षण भी दिए । अखबारों तथा मीडिया चैनल ने सुनिधि के चौहान के कार्य को सराहनीय बताया । और बेहतर गायिका के साथ वह एक अच्छी जज है इसके ऊपर उन्होंने एक बड़ा लेख भी ऑनलाइन लिखा ।

सुनिधि चौहान के प्रसिद्ध एल्बम {Famous Albums of Sunidhi Chauhan}

सुनिधि चौहान अपने एल्बम की वजह से भी खूब प्रसिद्धि मिली । कुछ एल्बम जैसे “सोना” “आशिक बनाया आपने” “धूम 3 तमिल” के लिए सर्वाधिक पहचान मिली । इसके अलावा, इन्होंने पाटनर, शुक्रिया, तेरी आंखें, जैसे एल्बम में अपनी आवाज दी । और वह सभी हिट साबित हुए, हालांकि व्यवसायिक रूप में धूम “शीला की जवानी” “साकी” जैसे सॉन्ग एल्बम बहुत ही सफल रहे । और इन्होंने सुनिधि को एक अलग मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया । सुनिधि ने अपने एल्बम से लोगों को मंत्रमुग्ध किया । और आज भी सुनिधि के कुछ एल्बम ट्रेंडिंग सोंग में बने रहते हैं । जैसे “कमली” “धूम मचाले” “साकी साकी” जिन्हें शायद कोई भी सॉन्ग या एल्बम रिप्लेस नहीं कर सकता है । यह सुनिधि चौहान के गोल्डन सॉन्ग एल्बम हैं । जोकि हमेशा ट्रेंडिंग पर ही रहेंगे ।

Sunidhi Chauhan mother and father

सुनिधि द्वारा किए गए धर्मार्थ के कार्य {Charitable works done by Sunidhi}

सुनिधि चौहान एक बहुत ही सुंदर महिला के साथ साथ दान पुण्य और चैरिटी टेस्ट में भी विश्वास रखती हैं । वह गरीबों तथा अनाथ बच्चों के लिए चैरिटी फंड एकत्रित करती रहती हैं । 2005 में उन्होंने अपने 14 अन्य कलाकारों के साथ बाढ़ पीड़ितों में की मदद करने के लिए एक एकल सॉन्ग “जिंदगी पुकारती है” गाया । जिससे कि बाढ़ से पीड़ित लोग के लिए धन एकत्र किया जा सके । और यह सॉन्ग 2005 में आई सुनामी से प्रेरित था । जिसे सीडी तथा एल्बम के रूप में भारतीय लोगों के बीच में प्रकाशित किया गया । और जितनी भी मुद्रा इस गाने से मिली । उन सभी को बाढ़ पीड़ितों के सहयोग में लगा दिया गया ।

उन्होंने “15 मिलियन यूएस डॉलर” एकत्र करने के लिए कई लाइव कंसर्ट किए । और इस धनराशि को विभिन्न सोर्सो से एकत्र किया गाय । जिसके जरिए भारत के अनाथ महिला तथा बुजुर्ग लोगों के लिए एक विशाल भवन को बनवाया जा सके । और सुनिधि ने यह कर कर दिखाया ।

सुनिधि ने अमिताभ बच्चन के द्वारा “सेव द टाइगर” अभियान के लिए धन एकत्रीकरण के लिए आग्रह किया । तथा नेत्रदान जागरूकता के लिए कई अभियान में शामिल भी रही । इसके अलावा उन्होंने कैंसर ट्रीटमेंट के लिए कई अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

सुनिधि चौहान के लाइव कंसर्ट {Sunidhi Chauhan’s live concert}

सुनिधि चौहान लाइव कंसर्ट भी करती हैं । और उन्होंने इंडियन आइडल 5 में गाना गाया । जिसके जज के रूप में लता मंगेशकर और अनु मलिक उपस्थित थे । उन्होंने स्ट्रीट लाइव शो भी किए हैं । चौहान को साल 2020 में आईटी मुंबई के एक लाइव कंसर्ट में देखा गया । जिसमें उन्होंने कमली गाने को गाकर पूरी ऑडियंस को हिला दिया । उन्होंने “एयरटेल मिर्ची अवार्ड” में लाइव कंसर्ट किया । जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को देखकर प्रीतम दा ने खड़े होकर ताली बजाई । 2017 में पटना के एक लाइव कंसर्ट में सुनिधि को खूब पसंद किया गया । और जब इस वीडियो को यूट्यूब पर डाला गया । तब यह वायरल हो गया । और इसे 4m मिलीयन व्यूज मिले ।

Sunidhi Chauhan family

सुनिधि चौहान ब्रांड अंबेडकर के रूप में {Sunidhi Chauhan as Brand Ambedkar}

सुनिधि चौहान को “टॉनिक हमदर्द चिकारा” का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया । हमदर्द चिकारा की टॉनिक पर सुनिधि चौहान का एक बड़ा पोस्टर लगाया गाय । तथा सुनिधि स्वयं इस ब्रांड का प्रमोशन करते हुए देखी गई । उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस ब्रांड का प्रमोशन भी किया । और ऐड के जरिए प्रमोट करते देखी गई । इसके अलावा सुनिधि को “क्लीन महाराष्ट्र” स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रेरणा का स्रोत बताते हुए ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया गया । जिसे भारतीय समाज में जागरूकता फैलाई जा सके । और क्लीन महाराष्ट्र के सपने को सफल किया जा सके ।

सुनिधि चौहान के अनसुने तथ्य {Unheard facts of Sunidhi Chauhan}

  • $ सुनिधि चौहान ने 2010 के खेल प्रतियोगिता समारोह में 30 मिनट के गायन में उन्होंने यूनिवर्सल म्यूजिक लव ऑफ को संबोधित किया । जिससे जनता तथा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया जा सके ।
  • $ चौहान ने साल 2015 में ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व किया । और भारतीय गीत गाकर विदेश में भारत का गौरव बढ़ाया ।
  • $ फोर्ब्स की एक सूची में साल 2012 में सुनिधि चौहान को 100 सबसे प्रतिभाशाली और लोकप्रिय लोगों की सूची में शामिल किया गया ।
  • $ उन्हें बू क्लिप्स आईकॉन ऑफ द ईयर 2012 ने भारत की सबसे प्रसिद्ध 50 गायिका के रूप में मोबाइल द्वारा वोट किए जाने पर सुनिधि को सर्वाधिक वोट प्राप्त हुए ।
  • $ एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक और ट्विटर में अनुयाई की संख्या को ध्यान में रखते हुए ,बनाई गई सूची, सोशल मीडिया पर 50 सबसे प्रभावशाली भारतीय की लिस्ट पर सुनिधि का नाम 2 नंबर पर आया ।
  • $ अलग-अलग न्यूज़ चैनलों ने इन्हें अलग-अलग उपाधि दी जैसे एनडीटीवी ने इन्हें आइटम सॉन्ग की देवी के कहा और टाइम्स ऑफ इंडिया ने इन्हें एक सर्वाधिक बहुचर्चित गायिका कहा ।
  • $ 2006 में दोहा कतर के एशियाई खेलों में उन्होंने एक अंग्रेजी गीत “रीच आउट” गाया । जो कि सर्वाधिक प्रचलित हुआ ।

Sunidhi Chauhan family

आखरी शब्द {last word}

आखरी के कुछ शब्दों में हम अपने पाठकों को यह भरोसा दिलाते हैं । कि, प्राप्त जानकारी सुदृढ़ और सुनिश्चित है और सही है । इस लेख को इस प्रकार निर्मित किया गया कि यह सभी प्री पाठकों के प्रश्नों को हल कर सके । और यह लेख सुनिधि चौहान से जुड़ी सभी प्रमुख घटनाओं को प्रस्तुतिकरण है । सुनिधि चौहान का जीवन परिचय | Sunidhi Chauhan Biography In Hindi का लेख पर्याप्त सामग्री से भरा हुआ है । फिर भी यदि आपकी कोई प्रश्न रह जाते हैं । तो आप उन्हें में कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं । यदि आप स्वयं विचार विमर्श करना चाहते हैं । तो कांटेक्ट पेज पर जाकर कांटेक्ट करें ।

ये भी पढे …..
  1. मिका सिंह का जीवन परिचय | Mika Singh Biography In Hindi
  2. अर्जुन कानूनगो का जीवन परिचय | arjun kanungo biography in hindi

  3. शान (गायककार) का जीवन परिचय | shaan (singer) biography in hindi

FAQ……..

कौन है सुनिधि चौहान और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कब की थी ?

सुनिधि चौहान भारती प्लेबैक सिंगर हैं । और इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में ‘रुकी रुकी सी जिंदगी’ गाने से करियर की शुरुआत की । और लगातार बुलंदियों पर चढ़ती चली गई ।

सुनिधि चौहान के माता पिता भाई बहन तथा पति और बच्चे का क्या नाम है ?

सुनिधि चौहान के पिता का नाम ‘दुष्यंत चौहान’ माता का नाम ‘अज्ञात’ बहन का नाम ‘स्नेहा चौहान’ पहले पति का नाम ‘बॉबी खान’ तथा दूसरे पति का नाम ‘हितेश सोनिक’ इनके बच्चे का नाम ‘तेघ सोनिक’ है ।

सुनिधि चौहान ने पढ़ाई कहां तक की । और उन्होंने और कौन से शिक्षा ली है ?

सुनिधि चौहान ने सिर्फ 12th की परीक्षा पास की है । और उन्होंने संगीत में विशेष अध्ययन किया है । और सारा जीवन संगीत के अभ्यास में बिता दिया ।

वर्तमान में सुनिधि के पास कितनी संपत्ति है और कौन सी कार उपलब्ध है ?

वर्तमान में सुनिधि के पास 13 मिलियन डॉलर की संपत्ति है । और उनके पास मारुति सुजुकी, होंडा तथा बीएमडब्ल्यू कार उपलब्ध है ।

सुनिधि ने अपने करियर में लगभग कितने गाने गाए ?

सुनिधि चौहान ने अपने करियर में लगभग 3000 से भी अधिक गाने कई भाषाओं में गा चुकी हैं ।

Leave a Comment