स्मिता बंसल टेलीविजन अभिनेत्री व थिएटर प्रेमी आर्टिस्ट हैं जिन्हें मुख्यता बालिका वधू, यह जादू है जींद का, भाग्यलक्ष्मी और अलादीन जैसे के जाना है । इनका टेलीविजन करियर 1998 से शुरू शुरू हुआ । और अनगिनत टेलीविजन सीरियल का हिस्सा रहे हैं । स्मिता बंसल का जन्म 21 जनवरी 1978 ईसवी में जयपुर भारत में हुआ था । इनका परिवार एक संपन्न परिवार रहा जिसमें इनके पिता सुधीर बंसल एक बिजनेसमैन और इनकी माता शशि बंसल एक ग्रहणी रही इनका एक भाई सौरव बंसल जोकि डॉक्टर है Smita Bansal Biography In Hindi यह नया भाग स्मिता बंसल 1998 से वर्तमान काल तक के करियर को विस्तार पूर्वक चर्चा करेगा |
बचपन से ही यह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना चाहती थी । और 1996 में उन्होंने विभिन्न ऐड कंपनियों का सहारा लिया और कई अन्य प्रकार के प्रोडक्टों का प्रमोशन किया । उसके पश्चात 1998 में चैलेंज नामक टीवी शो पर सोनाली की भूमिका में देखी गई जो कि उनके टेलीविजन कैरियर की शुरुआत थी । उसके पश्चात इन्होंने तुलसी, इतिहास, अमानत में सह कलाकार के रूप में अभिनय के लिए जानी गई । और फिर लगातार फिल्म इंडस्ट्री में योगदान देती रही ।
नाम | स्मिता बंसल |
जन्म | 21 जनवरी 1978 ईसवी |
जन्म स्थान | जयपुर भारत |
उम्र | 44 वर्ष |
शिक्षा | 12 पास |
स्कूल | St Francis convent inter college, Jhansi, Uttar Pradesh. |
माता | शशि बंसल |
पिता | सुधीर बंसल |
भाई | सौरव बंसल ( डॉक्टर ) |
पति | अंकुश मोहल्ला |
बच्चे | स्टेशा बंसल और अनाघा बंसल |
संपत्ति | 1 मिलियन डॉलर से 2.5 मिलियन डॉलर (लगभग) |
प्रसिद्ध किरदार | बालिका वधू मे अभिनय |
फिल्म व टीवी जगत में करियर
- इनका टीवी जगत कैरियर बेहद विशाल और वैभवशाली रहा जिन्हे शब्दों में बयां कर पाना बेहद ही मुश्किल है जिसे हम वहां तो पूर्ण बिंदु देते हुए समझने का प्रयास करेंगे ।
- सर्वप्रथम टीवी में उन्होंने 1998 में कदम रखा चैलेंज शो 1 साल तक मुख्य लीड रोल में देखी गई ।
- 2001 से लेकर 2005 में रिश्ते, आहट, साथ-साथ, कहानियां घर की, फिर कोई है, संस्कृति, साथ दें, विक्रम और गबराल, संजीवनी आदि धारावाहिकों में मुख्य लीड में नजर आए ।
- नच नच बलिए, कॉमेडी सर्कस, एक्स फैक्टर, पानीपुरी, विरासत जैसे शो का हिस्सा रहे । भाग्य लक्ष्मी यह जादू है जींद का अलादीन नजर ना जाना दिल से दूर धारावाहिकों का हिस्सा रहे हैं ।
- इन्हें दया, तुमको ना भूल पाएंगे और कर्ज फिल्म में अभिनय के लिए जाना जाता है।
परिवार, पति, बॉयफ्रेंड और अफेयर
एक संपन्न परिवार में पैदा हुए स्मिता बंसल वर्तमान में प्रसिद्ध अभिनेत्री है लेकिन जब उन्होंने अभिनय शुरू किया थी । तब उनका अफेयर अंकुश मोहल्ला नामक अभिनेता से था । कुछ समय अफेयर चलने के पश्चात उन्होंने 9 दिसंबर को शादी कर ली और उनकी प्रेम कहानी एक सफल प्रेम कहानी में कि नहीं गई उनके दो बच्चे हुए ।
शारीरिक स्ट्रक्चर (बॉडी मेजरमेंट)
यह बहुत ही प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेत्री हैं जो कि अपने शारीरिक पर बेहद ध्यान देती हैं तालिका में इनका साजिश शारीरिक स्ट्रक्चर दिया जा रहा है।
लंबाई | 165 सेंटीमीटर 5 फुट 5 इंच |
वजन | 57 किलोग्राम |
फिगर | 34-28-36 |
आखो का रंग | गहरा भूरा |
बालो का रंग | काला |
इन्हे भी देखे ….
- प्रेरणा पंवार का जीवन परिचय | Prerna Panwar Biography In Hindi
- प्रीत कौर माधन का जीवन परिचय | Preet Kaur Madhan Biography In Hindi
- कुश शाह का जीवन परिचय | Kush Shah Biography In Hindi
- मयूरी देशमुख का जीवन परिचय | Mayuri Deshmukh Biography In Hindi
- दिशा वकानी A TO Z जीवनी | Disha Vakani Biography In Hindi
- विधान शर्मा का जीवन परिचय | Vidhaan Sharma Biography In Hindi
- झील मेहता का जीवन परिचय | Jheel Mehta Biography In Hindi
- अमित भट्ट जी का जीवन परिचय | Amit Bhatt Biography In Hindi
- भव्य गांधी का जीवन परिचय | Bhavya Gandhi Biography In Hindi
- दिलीप जोशी A TO Z जीवनी | Dilip Joshi Biography In Hindi
- सनाया ईरानी A 2 Z जीवनी | Sanaya Irani Biography In Hindi
- अल्तमश फ़राज़ A 2 Z जीवनी | Altamash Faraz Biography In Hindi
- मोहित रैना A TO Z जीवनी | Mohit Raina Biography In Hindi
- पारस छाबड़ा का जीवन परिचय | Paras Chhabra Biography In Hindi
- Mahira Sharma Biography In Hindi | माहिरा शर्मा जीवनी
- तान्या शर्मा का जीवन परिचय | Tanya Sharma Biography In Hindi
कुछ अलग व महत्वपूर्ण जानकारी
- 2017 में उन्होंने “स्मिता बंसल का अभिनय” नामक एक स्टूडियो खोला । जिससे लोगों को उनको कैरियर के विषय में जागरूक किया जा सके और एक्टिंग में न्यूकमर्स को जल्दी सफलता प्राप्त हो ।
- उन्होंने 1998 में अपने करियर की शुरुआत एक मलयालम फिल्म दया से की थी । उसी साल उन्होंने चैलेंज नामक टेलीविजन शो में बतौर एक्ट्रेस के रूप में काम किया था । यह उनकी टेलीविजन जगत की शुरुआत थी ।
- वर्तमान 2022 में वह भाग्यलक्ष्मी में नीलम ओबरॉय का किरदार निभा रहे हैं जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया जा रहा है ।
- इनकी प्रसिद्धि का मूल कारण बालिका वधू धारावाहिक रहा जिसमें इन्होंने भैरावा का किरदार निभाते हुए लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट किया ।
- 1998 से अपने अभिनय करियर की शुरुआत के बाद इन्होंने 2022 तक अपने करियर में विभिन्न उतार-चढ़ाव देखे हैं । जिसने इनके अभिनय और भी सुद्रण बनाया ।
- राजस्थान स्थानीय टेलीविजन शो में बतौर अतिथि के रूप में इन्होंने भाग लिया । जो इनकी प्रसिद्धि का मूल कारण बना।
- वह एक प्रसिद्ध थिएटर कलाकार है जिन्होंने अनगिनत थिएटर प्रोग्राम में हिस्सा लिया । और अभिनय भी किया है ।
विशेष एक लगाओ
Smita Bansal Biography In Hindi का यह भाग स्मिता बंसल के जन्म शिक्षा और पारिवारिक स्थिति को पूर्ण रूप से कवर कर पाया है । और उनके करियर पर भी एक फोकस डाल पाया है हम आशा करते हैं कि हमारा द्वारा प्रस्तुत की गई जानकारी आपको पसंद आई होगी । और आपके प्रिय अभिनेत्री के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। यदि आप फिर भी किसी प्रकार के प्रश्न पूछना चाहते कमेंट साथ में पहुंच सकते हैं ।
इन्हे भी देखे …..
- श्रुति शर्मा, जीवनी | Shruti Sharma Biography In Hindi
- अबरार काजी, जीवनी | Abrar Qazi Biography In Hindi
- Pavitra Punia Biography In Hindi | पवित्र पुनिया की जीवनी
- कुणाल वर्मा का जीवन परिचय | Kunal Verma Biography In Hindi
- रचना पारुलकर A 2 Z जीवनी | Rachana Parulkar Biography In Hindi
- सोनाली नाइक का जीवन परिचय | Sonali Naik Biography In Hindi
- हरनाज कौर संधू की जीवनी | Harnaaz Kaur Sandhu Biography In Hindi
कौन है स्मिता बंसल और क्यों प्रसिद्ध है वर्तमान में इनकी प्रसिद्धि का मुख्य कारण क्या रहा ?
स्मिता बंसल भारतीय टेलीविजन व फिल्म अभिनेत्री है । जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1998 में चैलेंज नामक सो तथा दया एक मलयालम फिल्म से की थी उसके पश्चात उन्होंने 2022 तक विभिन्न धारावाहिकों का हिस्सा रहे । जिसमें से बालिका वधू में किया गया क़िरदार इनकी प्रसिद्धि का मुख्य कारण बना ।
स्मिता बंसल का जन्म कब कहां हुआ और यह वर्तमान में कहां रहती हैं ?
स्मिता बंसल का जन्म 21 फरवरी 1998 में जयपुर गुजरात भारत में हुआ और यह वर्तमान में मुंबई में रहती हैं ।
स्मिता बंसल के पति का क्या नाम है और उनके कितने बच्चे हैं ?
स्मिता बंसल के पति का नाम अंकुश मोहल्ला है और उनकी दो बेटियां हैं जिसका नाम है स्टेशा बंसल और अनाघा बंसल ।
स्मिता बंसल की माता पिता और भाई का क्या नाम है ?
स्मिता बंसल की माता का नाम “शशि बंसल” पिता का नाम “सुधीर बंसल” भाई का नाम “सौरव बंसल” है जो कि पैसे से डॉक्टर है
स्मिता बंसल की कुल संपत्ति कितनी है ?
स्मिता बंसल की कुल संपत्ति 1 मिलियन डॉलर से 2.5 मिलियन डॉलर तक लगभग है ।

मेरा नाम साहिल शाह है और मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग, SEO और वेब डिजाइनिंग जैसे प्लेटफार्म में लगातार अपने प्रयासों को कर रहा हूं | अतः अपनी उपलब्धियों और प्रयासों को मैंने अपने ब्लॉग naip.in द्वारा आपको दिखाने का प्रयास करूंगा | naip.in इस वैबसाइट मे आपको सभी प्रकार के लोगो की जीवनी जैसे अभिनेता , अभिनेत्री , वैज्ञानिक , खिलाड़ी ,समाज सेवक ,प्रसिद्ध लोग इत्यादि के विषय मे गहनपूर्ण जानकारी दूंगा | और जनकरी के लिए क्लिक करे about us