श्रुति शर्मा का जीवन परिचय | shruti sharma biography in hindi

श्रुति शर्मा भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री की एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं । जिन्होंने अपने अदाकारा से भारतीय टेलीविजन सिनेमा में अपनी पहचान बनाई है । इन्हें मुख्यता धारावाहिक स्टार प्लस प्रोग्राम “नजर 2” मैं नजर आई । इन्होंने “जादू है जिंद का” और “गठबंधन” जैसे धारावाहिक में अपनी भूमिका निभाई । 2018 में उन्होंने इंडियन आइडल में बतौर कंटेस्टेंट के रूप में काम किया । Shruti Sharma Biography In Hindi के इस भाग में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु को मध्य नजर रखते हुए । विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी वह बिंदु इस प्रकार हैं ।

श्रुति शर्मा का जन्म 5 जुलाई 1994 में प्रतापगढ़ के उत्तर प्रदेश जिले में हुआ था । यह मुख्यता लखनऊ में निवास करती हैं । उनके पिता का नाम “गणेश शर्मा” है जोकि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक अभिनेता रह चुके हैं । वर्तमान काल में वह बिजली विभाग में कार्यरत हैं । उनकी माता एक ग्रहणी है ।

बचपन में अपने स्कूल के दिनों में श्रुति शर्मा एक्टिंग और ड्रामा जैसे प्रोग्राम में भाग लिया करते थे । उन्हें शुरू से ही एक्टिंग का शौक रहा है । हालांकि उनके पिता गणेश शर्मा एक्टिंग के खिलाफ रहे हैं । वह हमेशा से कहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री लड़कियों के लिए सेफ नहीं है ।

इन तथ्यों को नकारते हुए श्रुति शर्मा ने एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम बनाया । उन्होंने विभिन्न धारावाहिक टेलीविजन प्रोग्राम में भाग लिया और एक टेलीविजन की सफल एक अभिनेत्री बन सकी ।

श्रुति शर्मा की शिक्षा ( Studies )

श्रुति शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा उनके होमटाउन लखनऊ में हुई । उसके पश्चात उन्होंने अपना एक्टिंग की तरफ ध्यान केंद्रित किया । श्रुति शर्मा ने अनुपम खेर अकैडमी से एक्टिंग में डिप्लोमा लिया है ।

shruti sharma childhood

इस 27 वर्ष आयु की अभिनेत्री के शिक्षा के विषय में मौजूदा जानकारी उपलब्ध नहीं है जैसे-जैसे उनकी शिक्षा और कार्य बढ़ता जाएगा Shruti Sharma Biography In Hindi के इस भाग में अपडेट कर दिया जाएगा ।

नाम ( name) श्रुति शर्मा
निक नेम (nickname) श्रुति
जन्म (date of birth) 5 जुलाई 1994
जन्म स्थान (bith place) प्रतापगढ़ के उत्तर प्रदेश जिले
व्यवसाय (profetion) अभिनेत्री,मॉडल
स्थिति (marital status) अविवाहित
बॉयफ्रेंड (boyfriend) अबरार काजी
उम्र ( age ) 27 वर्ष
राष्ट्रीयता (nationalty) भारतीय
सेलरी (selari) अज्ञात
नेट वर्थ ( net worth ) 25 करोड़
धर्म (riligion) हिन्दी
जाती शर्मा
रासी (ziodick) कँसर
पिता का नाम (father) “गणेश शर्मा”
माता का नाम (mother) मृनल शर्मा
भाई (brother) शगुन शर्मा
बहन (sister) अज्ञात

श्रुति शर्मा का टेलीविजन करियर ( television career )

2018 मे श्रुति शर्मा ने भारत एक रियलिटी शो इंडियास गोट टैलेंट में बतौर प्रतिभागी के रूप में भाग लिया । वहां से अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत की हालांकि वह इस शो को जीतना सके । लेकिन उन्हें एक पहचान जरूर मिल गई ।

2018 में इसी साल श्रुति शर्मा एक तेलुगू फिल्म “Agent Sai Srinivasa Athreya” में मुख्य किरदार के रूप में नजर आए । परिणाम स्वरूप इन्हें तेलुगु फिल्म इंडस्ट्रीज में पहचान मिल सकी ।

2019 में धारावाहिक टेलीविजन शो “गठबंधन” में मुख्य किरदार के रूप में नजर आए । इस किरदार में इन्होंने “धनक पारेख” एक आईपीएस ऑफिसर का किरदार निभाया । जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया ।

shruti sharma

2020 में इन्होंने डायरेक्टर “गुल खान” के एक धारावाहिक “नजर 2” में “पलक वर्मा” के किरदार में देखने को मिली । अतः इसी साल इन्होंने “जादू है जिंद का” जैसे नाटक में भी नजर आए । जिसमें उनके द्वारा किए गए किरदार “शायरी” को लोगों द्वारा बेहद पसंद किया गया ।

2022 में इन्होंने कलर्स टीवी के एक धारावाहिक “नमक इश्क का” में काम किया । चमचम व सत्य वर्मा जैसे किरदार से लोगों को आकर्षित करने में यह सफल रही ।

रेलेसनशिप और व्यक्तिगत जानकारी ( RELATIONSHIP AND PERSONAL INFORMATION )

shruti sharma father

श्रुति शर्मा के परिवार में कुल ज्ञात जानकारी के अनुसार कुल 4 सदस्य हैं । जिसमें श्रुति शर्मा, उनके माता-पिता और एक उनका भाई है । जो अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए नजर आते हैं ।

श्रुति शर्मा एक अविवाहित महिला है । हालांकि इनका एक बॉयफ्रेंड है जिसका नाम अबरार काजी है । हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अबरार काजी और श्रुति शर्मा रिलेशनशिप में हैं ।

संपर्क के साधन { means of contact }

नीचे श्रुति शर्मा का सोशल मीडिया अकाउंट के डिटेल्स दी जा रही है । जिनमें उनके फॉलोअर्स की संख्या यह बताती है । कि श्रुति शर्मा एक सफल अभिनेत्री हैं ।

facebook sruti sharma
wtitter Shruti Sharma [ अज्ञात ]
instagram Shruti Sharma

शारीरिक बनावट ( physical appearance )

नीचे तालिका में श्रुति शर्मा का शारीरिक बनावट के विषय में जानकारी दी जा रही है । यह जानकारी उन्हें और भी अच्छी तरीके से जान सके । इस कारण उपलब्ध कराई जा रही है ।

उचाई सेंटीमीटर में -165 सेमी
मीटर में – 1.65 मीटर
पैरों के इंच में – 5 ‘5 “
वजन किलोग्राम में – 55 किग्रा
पाउंड में – 121 पाउंड
फिगर माप 32-28-32
रंग गोरा
अखो का रंग काला
बालो का रंग काला

shruti sharma brother

श्रुति शर्मा की पसंदीदा वस्तुये { favorite item }

पसंदीदा खाना बिरयानी, पिज्जा
पसंदीदा अभिनेता साहिद कपूर
पसंदीदा अभिनेत्री दीपिका पादुकोन
पसंदीदा गायक अलका याग्निक
पसंदीदा रंग काला नीला

विशेष बाते { special features }

  • मुख्यता लखनऊ से विलोम करने वाली श्रुति शर्मा वर्तमान काल में मुंबई में रहते हैं । लेकिन इनका परिवार अभी भी लखनऊ में रहता है ।
  • क्या श्रुति शर्मा शराब व धूम्रपान करते हैं ज्ञात जानकारी उपलब्ध नहीं है ।
  • हाल ही में श्रुति शर्मा अपने अफेयर के चलते हुए चर्चा का विषय बनी हुई हैं । अतः उनका रिलेशनशिप अबरार काजी एक अभिनेता से अक्सर सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड पर चलता है ।
  • उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन ऐड अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसे एड्स शो में काम करके किया ।
  • श्रुति शर्मा ने विभिन्न प्रकार की वेब सीरीज में भी काम किया है ।

अंतिम शब्द { last word }

Shruti Sharma Biography In Hindi के इस भाग में श्रुति शर्मा से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है । जोकि उनके फैंस या चाहने वाले जानना चाहते हैं । हम आशा करते हैं कि आप जो भी प्रश्न श्रुति शर्मा से संबंधित ढूंढ रहे होंगे आपको इस लेख में मिल गया होगा ।

श्रुति शर्मा एक राइजिंग स्टार हैं जो अपने कार्य में लगातार प्रयास कर रहे हैं । परिणाम स्वरूप उनकी उपलब्धि जैसे-जैसे बढ़ती जाएंगी Shruti Sharma Biography In Hindi के इस भाग में उनके किए गए कामों, सम्मान और उपलब्धि के विषय में और विस्तार पूर्वक चर्चा होगी ।

हालांकि श्रुति शर्मा से जुड़े हुए बचपन के कुछ तथ्य अभी सही से उजागर नहीं हो पाए हैं । जैसे-जैसे इनके विषय में पर्याप्त जानकारी बढ़ती जाएगी । वैसे वैसे Shruti Sharma Biography In Hindi के भाग में श्रुति शर्मा से जुड़े हुए तथ्यों को भी बढ़ाया जाएगा ।

ये भी पढे……….

  1. सुंबुल तौकीर खान का जीवन परिचय | Sumbul Touqeer Khan Biography In Hindi
  2. मयूरी देशमुख का जीवन परिचय | Mayuri Deshmukh Biography In Hindi
  3. सनाया ईरानी का जीवन परिचय | Sanaya Irani Biography In Hindi

FAQ……..

 
 
श्रुति शर्मा कौन है वह क्यों प्रसिद्ध है ?

श्रुति शर्मा एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं । जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2081 के अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ऐड किस शो से की थी । उसके पश्चात इन्होंने विभिन्न प्रकार के धारावाहिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया । जिसके कारण इनको प्रसिद्धि मिली।

श्रुति शर्मा का जन्म कब हुआ ?

श्रुति शर्मा का जन्म 5 जुलाई 1994 को हुआ ।

श्रुति शर्मा का गृह नगर कहां है ?

श्रुति शर्मा का गृह नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश में है

श्रुति शर्मा के नेटवर्क कितनी है ?

श्रुति शर्मा के नेटवर्क 25 करोड़ रूपया है ।

Leave a Comment