राणा दग्गुबाती का जीवन परिचय | rana daggubati biography in hindi

राणा दग्गुबाती भारतीय फिल्म उद्योग के एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं । इस अध्याय में हम उन से जुड़े सभी तथ्यों को प्रकाशित किया है । और उनके प्रारंभिक जीवन से लेकर कैरियर तक की सभी महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया गया है । यह लेख एक पर्याप्त लेख साबित होगा । क्योंकि इसमें पाठकों के सभी प्रश्नों का उत्तर का समावेश है । इस लेख को कड़ी मेहनत तथा सही जानकारी से भरा गया है । और यह ध्यान में रखा गया है कि, पाठकों के सभी महत्वकांक्षी प्रभावों पर खरा उतरे । इस लेख के पश्चात आपको इंटरनेट में अन्य स्थानों पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । चलिए फिर, राणा दग्गुबाती के जीवन परिचय को विस्तार पूर्वक समझते हैं ।

राणा दग्गुबाती मुख्यता साउथ के एक प्रमुख अभिनेता है । और उन्होंने साउथ की फिल्म “हाथीमेरासाथी”,”नेने राजू मंत्री” जैसी फिल्मों के लिए इन्हें कन्नड़ इंडस्ट्री में खूब पसंद किया जाता है । लेकिन हाल ही में इन्होंने “बाहुबली : द बिगिनिंग” तथा “बाहुबली : द कंक्लूज” अपने अभिनय से साउथ इंडस्ट्री नहीं अपितु बॉलीवुड इंडस्ट्री का भी दिल जीत लिया । बाहुबली भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई । राणा दग्गुबाती ने विलेन “भल्लालदेव” का किरदार किया । इसके अलावा उन्होंने “गाजी”, “लीडर” तथा “हाउसफुल” जैसी हिंदी फिल्मों से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे है ।

राणा के बेहतर अभिनय को देखते हुए इन्हें, “फिल्म फेयर अवार्ड“, “ज़ी सिने अवॉर्ड”, “आइफा अवॉर्ड”, “राष्ट्रीय अवार्ड”, “अंतरराष्ट्रीय अवार्ड”, “नंदी अवार्ड” आदि कई अवार्ड से सम्मानित किया गया । और बता दे, उनकी सार्वभौमिक छवि बहुत ही अच्छी है । फोब्स ने उन्हें 2017 में 100 सबसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों में 36 वां स्थान दिया । जो कि उनके एक अचीवमेंट थी ।

उन्होंने फिल्मों के अलावा एक निवेशक के रूप में काम किया । और नए स्टार्टअप तथा बिजनेस पर उन्होंने निवेश किया । उनके कैरियर का एक बहुत बड़ा हिस्सा टेलीविजन इंडस्ट्री से भी जुड़ा । उन्होंने कई सालों तक बतौर मेजबान के रूप में कार्य किया । और अलग-अलग इंडस्ट्री में निवेश भी किया । जिसका हमने इस लेख में विस्तार पूर्वक चर्चा की है ।

Table of Contents

राणा दग्गुबाती का जीवन परिचय {Biography of Rana Daggubati}

Rana Daggubati chilhood

राणा दग्गुबाती बॉलीवुड के एक प्रमुख अभिनेता है । राणा का जन्म 14 दिसंबर 1984 को चेन्नई तमिलनाडु भारत में हुआ था । उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा “चेट्टीनाड विद्याश्रम” तथा “हैदराबाद पब्लिक स्कूल” से समाप्त की । और आगे पढ़ने के लिए “सेंट मैरी कॉलेज” चले गए । जहां उन्होंने औधोगिकी तथा फोटोग्राफी में स्नातक किया । राणा के पिता “दग्गुबाती सुरेश बाबू” तेलुगू इंडस्ट्री के एक प्रसिद्ध निर्माता रहे हैं । और उनकी मां “लक्ष्मी डग्गुबाती” एक ग्रहणी रही है । राणा का एक छोटा भाई “अभिराम दग्गुबाती” तथा एक छोटी बहन “मलाविका दग्गुबाती” है ।

राणा दग्गुबाती का प्रारंभिक जीवन {Early Life of Rana Daggubati}

 

राणा दग्गुबाती अक्कीनेनी परिवार के सदस्य हैं । इनके चाचा “वेंकटेश” तथा अभिनेता “नागा चैतन्य” उनके चचेरे भाई हैं । 14 साल की उम्र में राणा की दाहिनी आंख का ऑपरेशन हुआ । क्योंकि इन्हें दिखना बंद हो रहा था । हालांकि आपरेशन सफल ना हो सका । जिस कारण राना दग्गुबाती को एक आंख से कम दिखाई देता था । बाद में उन्होंने इसका इलाज करवाया । और उसके पश्चात व ठीक हो गए। वह पढ़ने में बहुत ही होशियार थे । अतः उन्होंने शिक्षा एक विद्या आश्रम से शुरू की थी । उसके पश्चात वह अध्ययन के क्षेत्र में लगातार बढ़ते रहें । तथा फिल्मी दुनिया में आने के लिए उन्होंने फोटोग्राफी से शुरुआत की । और बड़े-बड़े असाइनमेंट किए । जिस कारण प्रड्यूसर तथा डायरेक्टर की नजर पड़ने के पश्चात राणा दग्गुबाती को फिल्मों में कास्ट किया गया ।

हालांकि राणा दग्गुबाती के दादा “डी० रामानायडू” तेलुगू इंडस्ट्री के प्रसिद्ध निर्माता रहे । जिस कारण उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा संघर्ष करने की आवश्यकता ना पड़ी है । और वयस्क होने के पश्चात उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अपना जीवन समर्पित कर दिया । और इन दिनों तो बहुत सबसे ज्यादा प्रसिद्ध सुपरस्टार है ।

राणा दग्गुबाती की लव लाइफ और रिलेशनशिप {Rana Daggubati’s love life and relationship}

एक शो के दौरान राणा दग्गुबाती ने अपने और साउथ अभिनेत्री “त्रिशा कृष्णन” के रिलेशनशिप के विषय में बात की । उन्होंने कहा कि हम एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे है । लेकिन अचानक कुछ मनमुटाव के चलते और हम दोनों अलग हो गए। हालांकि आज भी मैं तृषा का बहुत ही अच्छा दोस्त हूं । और उसके बर्थडे पार्टी को भी विश करना नहीं भूलता ।

Rana Daggubati wife

 

उसके पश्चात राणा दग्गुबाती ने “मिहिका बजाज” जो कि पेशे से एक इंटीरियर डिज़ाइनर है । के साथ लंबे समय से डेट पर थे । और एक दूसरे को अच्छे से समझने तथा लिविंग रिलेशनशिप में रहने के पश्चात, उन्होंने 12 मई 2020 मंगलवार को सगाई कर ली। और 8 अगस्त 2022 को पूर्ण रीति-रिवाजों से शादी की । उन्होंने रामनैदू स्टूडियो में अपने विवाह को संपन्न किया । और वर्तमान में राणा दग्गुबाती तथा मिहिका बजाज एक पति पत्नी के रूप में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं ।

राणा दग्गुबाती का शारीरिक गणना तथा डाइट सीक्रेट {Body Count and Diet Secret of Rana Daggubati}

राणा दग्गुबाती एक बहुत ही लंबे चौड़े हष्ट पुष्ट पुरुष है । और उनकी हाइट 188 सेंटीमीटर यानी 6 फुट 2 इंच है । और वजन 102 किलोग्राम तक मापा गया है । शारीरिक माफ की बात की जाए तो, छाती का कार 46 इंच, कमर का आकार 35 इंच और उनके डोले का आकार 18.5 इंच है । राणा की आंखें गहरी भूरी रंग की विशेष प्रभाव डालने वाली हैं । और उनके बाल काले तथा घुंघराले हैं । नाक सीधी खड़ी है । रंग गेहुआ है । उन्हें 10 नंबर का जूता लगता है । उनका फेस का आकार ओवल (oval) शेप का है ।

राणा दग्गुबाती एक फिटनेस फ्रीक इंसान हैं । और उन्हें अपनी सेहत से बहुत ही लगाओ है । जिस कारण वह एक दिन में 2 बार, सप्ताह में 6 दिन जिम जाना पसंद करते हैं । तथा फिल्म की रिक्वायर्ड के अनुसार वह अपने बॉडी को अलग-अलग शेप देते हैं । लेकिन अक्सर वह फिट रहने के लिए जिम हमेशा जाते हैं । तथा व्यायाम करते हैं । राणा की डेली रूटीन में सुबह 6:00 बजे उठना शामिल है । और उसके पश्चात बहुत ब्रेकफास्ट में अंडे, प्रोटीन शेक, ताजे फल, हरी सब्जी, तरबूज, पपीता, आदि शामिल है । उसके पश्चात दोपहर में वह मीट, मछली, तथा सब्जी का सेवन करना पसंद करते हैं । शाम के वक्त वह हल्के खाने को पसंद करते हैं । घर में बनी दाल, सब्जी, चावल और जो शादा हो । उनके डिनर में शामिल रहता है । इस प्रकार वह अपनी बॉडी को चुस्त तंदुरुस्त और फिट रखते हैं ।

Rana Daggubati fitness

राणा दग्गुबाती की कुल संपत्ति व कार कलेक्शन {Rana Daggubati’s net worth and car collection}

राणा फिल्म इंडस्ट्री से पिछले कई वर्षों से लगातार जुड़े हुए हैं । और विभिन्न एक्स्ट्रा एक्टिविटी में व्यस्त भी करते रहते हैं । जिस कारण इनकी कुल संपत्ति 6m मिलियन डॉलर यानी ₹44 करोड़ से भी अधिक है । मंथली यह 50 लाख से अधिक कमा लेते हैं । और साल में 7 करोड़ से भी अधिक इनकम हो जाती है । इन्हें महंगी कारों का बहुत ही शौक है । जिस कारण उनके पास जैगवार, बीएमडब्ल्यू, हौंडा, होंडा सीआरवी, आदि लग्जरी कार शामिल है ।

राणा दग्गुबाती की पसंद की वस्तुएं {Rana Daggubati’s Favorite Things}

वर्तमान में राणा दग्गुबाती एक प्रसिद्ध सेलिब्रिटी हैं । जिस कारण लोग उनकी पसंद की वस्तुएं पर विशेष ध्यान देते हैं । राणा को खाना खाने में हलीम, बिरयानी, ग्रिल्ड, झींगा, मछली, चिकन, मटन आदि बहुत ही पसंद है । उन्हें एक अभिनेता के तौर पर ‘कमल हसन’ और ‘अक्षय कुमार’ की एक्टिंग पसंद है । तथा वह ‘कैटरीना कैफ’ को एक अभिनेत्री के तौर पर बहुत ही लाइक करते हैं । उन्हें फिल्में देखना पसंद है और उनकी पसंदीदा फिल्में ‘पीकू’,और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ है । उनके पसंदीदा निर्देशक ‘राजकुमार हिरानी’ है । उन्हें अक्सर हैदराबाद के ‘पिसता हाउस रेस्टोरेंट’ में देखा जाता है जो कि उनका पसंदीदा रेस्टोरेंट है ।

नाम {name}राणा दग्गुबाती
निक्कनेम {nickname}राणा
प्रोफेसन {profetion}अभिनेता
जन्मस्थान {birth place }चेन्नई तमिलनाडु भारत
गृहनगर {home town}तमिलनाडु
जन्मतिथि {date of birth}14 दिसंबर 1984
राष्ट्रीयता {nationalty}भारतीय
राशि {ziodick}धनु
उम्र {age}38 वर्ष
धर्म {riligion}हिन्दू
वैवाहिक स्थिति {marital status }शादीशुदा
पत्नी {wife}मिहिका बजाज
गर्लफ्रेंड {girl friend}तृशा क्रष्णन
पिता {father}दग्गुबाती सुरेश बाबू
माता ({mother}डी० रामानायडू
दादा {grand father}लक्ष्मी डग्गुबाती
शौक {hobby}फोटोग्राफी, मुक्केबाजी, डाइविंग, खाना बनाना
भाई {brother}अभिराम दग्गुबाती
बहन {siter}मलाविका दग्गुबाती

राणा दग्गुबाती से जुड़ा विवाद {Controversy related to Rana Daggubati}

राणा दग्गुबाती उस समय विवादों के घेरे में आ गए जब उन्होंने “विक्रम” की ट्वीट पर अपना बयान दिया । साल 2013 में विक्रम ने राणा के खिलाफ विवादित बयान ट्विटर में लिखा । उन्होंने कहा कि “आपको राणा दग्गुबाती को देखना चाहिए । उन्होंने कन्नड़ इंटरसिटी से अपने करियर की शुरुआत की और बॉलीवुड में चला गया । उन्होंने कन्नड़ इंडस्ट्री में कोई भी प्रगति नहीं की । और इसे छोड़ कर बॉलीवुड में प्रगति करने के लिए चला गया ।” जिस पर राणा ने विक्रम को जवाब देते हुए लिखा कि “मैं पिछले 2 वर्षों से ही बतौर अभिनेता के रूप में कार्यरत हूं । और तुम 25 सालों से, तुमने कन्नड़ इंडस्ट्री को क्यों नहीं सुधारा” । इस बयान के पश्चात मीडिया तथा सोशल मीडिया में राणा दग्गुबाती को विवादों का सामना करना पड़ा ।

Rana Daggubati
राणा दग्गुबाती का फिल्मी करियर {Film career of Rana Daggubati}

राणा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2004 में “बोम्मलता” नामक तेलुगू फिल्म से की थी । लेकिन उन्होंने बतौर मुख्य अभिनेता 2010 में आई “लीडर” फिल्म अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की । जो कि उनकी सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई । और उन्हें एक बतौर अभिनेता के रूप में देखा जाने लगा । जिसके लिए उन्होंने “दक्षिण भारतीय फिल्म फेयर पुरस्कार” जीता । लीडर फिल्म मुख्यता तेलुगु भाषा में रिलीज की गई । और यह एक राजनैतिक फिल्म थी । जिसमें राजनीति के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है ।

इसके पश्चात इन्होंने “बिपाशा बसु”, “अभिषेक बच्चन”, तथा “दीपिका पादुकोण” के साथ “दम मारो दम” फिल्म की । जिसमें इनको पब्लिक द्वारा मिलाजुला रिस्पांस मिला । और इनके कार्य की सराहना की गई । हालांकि यह एक हिंदी फिल्म थी । इसमें किए गए अभिनय की वजह से राणा को “ज़ी सिनेमा अवार्ड” से सम्मानित किया गया । इस फिल्म को साल 2011 में भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था ।

राणा ने क्राइम एक्शन और सस्पेंस से भरी फिल्म “बेबी” में काम किया । जिसमें उन्होंने एक पुलिस वाले का किरदार प्ले निभाया । इस फिल्म में अभिनेता ‘अक्षय कुमार’ की उपस्थिति के कारण उन्हें एक साइड हीरो का किरदार मिला । लेकिन इन्हीं किरदारों से वह तरक्की पर आ रहे थे । पब्लिक तथा जनता ने उन्हें अपने इस किरदार के लिए को पसंद किया । जिसे गूगल यूजर ने 88% लाइक देकर साबित करती है ।

अब तक, साल 2016 चुका था । यह राणा दग्गुबाती का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ । और उन्होंने अपनी फिल्म ‘बाहुबली’ में “भल्लालदेव” के किरदार से सबको चौंका कर रख दिया । उन्होंने बाहुबली में एक विलेन का किरदार प्ले करते हुए । इस फिल्म में अभिनय के बल पर उन्होंने “प्रभास” को कड़ी टक्कर दी । यह फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई । यह भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी । इसके दूसरे पाठ का बेसब्री से इंतजार किया गया । जिसमें राणा दग्गुबाती ने अपने किरदार भल्लालदेव को दोहराया । और नए सस्पेंशन तथा नई कहानी की वजह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही । और इसने इंटरनेशनल भी खूब कमाई की ।

उसके पश्चात राणा ने फिल्म “गाजी” मे सोल्जर की भूमिका निभाई । जिसमें उन्होंने युद्ध के दौरान पनडुब्बी में सोल्जर किस प्रकार की समस्याओं का सामना करते हैं । यह दिखाया है । जिसे इन्होंने फिल्म में दुश्मन की कई पनडुब्बियों को ढेर किया । और यह फिल्म पब्लिक से मिलाजुला रिस्पांस पाकर सफल रही । इसे सबसे ज्यादा गूगल यूजर ने पसंद किया । और इसे 89% लाइक प्रदान किया है । साल 2017 में हिंदी तथा तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया । और यह सिर्फ 15 करोड़ के बजट में बनाई गई थी ।

इसके अलावा इन्होंने “रुद्रमादेवी”, “1945”, “नेनु ना रक्षसी”, “कृष्णम वंदे जगदगुरूम”, “कृष्णा एंड हिज लैला” “वेलकम टू द न्यूयॉर्क” आदि फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । हालांकि यह फिल्में इन्हें ज्यादा प्रसिद्धि ना दिला सकी । लेकिन बतौर अभिनेता के रूप में इनके लिए कारगर रास्ता बनाने में कामयाब रही । जिस कारण इन्हें तेलुगु से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिल सकी ।

Rana Daggubati children

राणा दग्गुबाती एक निवेशक के रूप में {Rana Daggubati as an investor}

राणा फिल्मों के अलावा कई सेक्टर में संपत्ति निवेश के लिए भी जाने जाते हैं । उन्होंने टेक्नोलॉजी से लेकर अलग-अलग छोटे स्टार्टअप में निवेश किया है । साल 2018 में क्वान एंटरटेनमेंट और मार्केटिंग सॉल्यूशंस के लिए एक कार्यालय की स्थापना की । जिसमें उन्होंने लाइव फिल्म प्रदर्शन, फिल्म पैकेजिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट और डिजिटल फिल्म पार्टनरशिप को शामिल किया ।

साल 2019 में उन्होंने एक प्रमुख कॉमिक बुक कंपनी की हिस्सेदारी खरीदी । और कुछ समय पश्चात व कंपनी के निर्देशक बन गए । उसी साल उन्होंने हैदराबाद में डिजाइन, शिल्प कला, जीवन कौशल, नैतिकता को बढ़ावा देने के लिए एक प्रशिक्षण केंद्र खोला ।

2022 में, राणा ने रोपोसो के साथ मिलकर DCRAF एक मेन्स ग्रुप प्लेटफार्म जारी किया । जिसमें डिजिटल प्रोडक्ट्स लेटर डिजिटल दुनिया के विषय में चर्चा की गई । और भविष्य की नई नीतियां निर्धारित की गई ।

Rana Daggubati father

 

राणा दग्गुबाती मेजबान के रूप में {Rana Daggubati as host}

राना डग्गुबाती तेलुगु टेलीविजन शो “नंबर 1 यारी” को होस्ट किया । इस शो के विभिन्न एपिसोड अलग-अलग वर्षों में प्रकाशित किए गए । इसमें “एसएस राजामौली”, “विजय देवरकोंडा”, “नानी”, “नागा चैतन्य”, “काजल अग्रवाल” इत्यादि कई मशहूर सेलिब्रिटी शामिल हुए । राणा दग्गुबाती टेलीविजन इंडस्ट्री के एक मशहूर हस्ती है । इसके अलावा इन्होंने तेलुगू अवॉर्ड्स शो “आइफा” में भी मेजबानी की । और लाइव लोगों का मनोरंजन किया । जिसके पश्चात इन्हें एक बेहतर एंकर के रूप में भी देखा जाने लगा ।

राणा दग्गुबाती एक ब्रांड एम्बेसडर {Rana Daggubati is a brand ambassador}

साल 2021 में राणा को “सिएट टायर” के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया । इसके अलावा वह “प्रो कबड्डी लीग” और “तेलुगु टाइम्स” के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं । और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने 1 जून 2021 को एक स्पोर्ट्स चैनल “सोनी टेन 4″ लॉन्च किया । जिस के ब्रांड अंबेडकर के रूप में राणा दग्गुबाती को साइन किया गया । और राणा ने इसे अपनी सोशल मीडिया के जरिए प्रमोट किया । तथा उन्होंने इसे अपने यूट्यूब चैनल के जरिए भी प्रमोट किया ।

राणा दग्गुबाती की अपकमिंग फिल्में {Rana Daggubati upcoming movies}

राणा दग्गुबाती इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए बहुत ही चर्चा में हैं । वह ‘रेनू उडुगुला’ के निर्देशन में बनी फिल्म “विराट पर्वमी” लाने वाले हैं । जो कि मई 2022 में रिलीज की जाएगी । उसके पश्चात यह के ‘मधु’ के निर्देशन में बनी फिल्म “मार्तंडा वर्मा” लाएंगे । यह इनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में शामिल है । देखने वाली बात यह होगी कि बाहुबली तरह क्या यह सफल हो पाएगी । यह बात का पता तो फिल्म की रिलीज के बाद चलेगा । लेकिन फैंस अभी से इन फिल्मों के लिए उतावले हो रहे हैं ।

Rana Daggubati mother and father

राणा दग्गुबाती का प्रोडक्शन हाउस {Rana Daggubati’s production house}

राणा दग्गुबाती प्रोडक्शन हाउस काफी समय से खोलना चाहते थे । और उन्होंने हाल ही में अपना प्रोडक्शन हाउस खोला है । जिसमें उनके पिता सुरेश बाबू देखरेख करते हैं । और इसको वही चलाते हैं । उन्होंने इस प्रोडक्शन हाउस को कई मशहूर फिल्मों का निर्माण करने के लिए दिया है । और इसमें वेब सीरीज से लेकर तेलुगू इंडस्ट्री के धारावाहिक को भी बनाया गया । तथा उन्होंने इस प्रोडक्शन हाउस के जरिए कई प्रसिद्ध शो का निर्माण किया है ।

राणा दग्गुबाती को अच्छे अभिनय के लिए मिले पुरस्कार {Rana Daggubati received award for good acting}

  • # साल 2012 में राणा को फिल्म ‘दम मारो दम’ के लिए “ज़ी सिने अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू” का पुरस्कार दिया गया ।
  • # “फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू साउथ” उन्हें साल साल 2011 में अपनी फिल्म ‘लीडर’ के लिए पुरस्कृत किया गया ।
  • # ‘बाहुबली द कंक्लूजन’ फिल्म के लिए राणा को साल 2018 में फिल्म “फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग रोल तेलुगू” के अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
  • # वर्ष 2016 में उन्हें फिल्म ‘बाहुबली द बिगिनिंग’ के लिए “आइफा उत्सवम अवॉर्ड फॉर बेस्ट परफॉर्मेंस इन ए नेगेटिव रोल तेलुगू” के सम्मान से सम्मानित किया गया ।
  • # राणा को फिल्म ‘दम मारो दम’ के लिए साल 2012 में “गिल्ड अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू” का पुरस्कार मिला ।

राणा दग्गुबाती से जुड़े अनसुने तथ्य {Unheard facts about Rana Daggubati}

1 – @ राणा दग्गुबाती के परिवार का संबंध अक्कीनेनी परिवार से हैं । नागार्जुन से लेकर नागा चैतन्य सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं । जो कि चाचा भतीजे जैसे रिश्ते से संबंध रखते हैं ।

2 – @ 2021 के टाइम्स ऑफ इंडिया रिपोर्ट के अनुसार सबसे वांछित पुरुषों में राणा को 50 वां स्थान प्राप्त हुआ ।

3 – @ राणा को “जीक्यू इंडिया” बेस्ट ड्रेस्ड मैन सूची में उन्हें सबसे ऊपर चित्रित किया गया । बता दे, गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में राणा दग्गुबाती को सबसे अधिक सर्च किया गया ।

4 – @ उन्होंने तेलुगू में “एबेली ऑफ फुल ड्रीम्स” नामक एक उत्सव का निर्माण किया । जिसने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता । उसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करने का मन बना लिया था ।

5 – @ राणा दग्गुबाती राम चरण, अल्लू अर्जुन, प्रभास के सबसे अच्छे मित्र हैं । जिन्हें आप इनके बेस्ट फ्रेंड की कह सकते हैं ।

6 – @ राणा दग्गुबाती शराब व धूम्रपान का सेवन नहीं करते हैं । और ना ही किसी करने की सलाह देते हैं ।

7 – @ 12th की पढ़ाई के पश्चात राणा ने बीकॉम की पढ़ाई में एडमिशन लिया । और महज 6 महीनों के भीतर उसे छोड़ दिया ।

8 – @ उन्होंने साल 2018 में अपने यूट्यूब चैनल SouthBay की शुरुआत की वर्तमान में 23.5 सब्सक्राइब और उपस्थित हैं ।

actor Rana Daggubati

आखरी शब्द {last word}

राणा दग्गुबाती का जीवन परिचय | rana daggubati biography in hindi के अध्याय के जरिए सभी महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है । और इसे किस प्रकार बनाया है । जिससे कि पाठकों के सभी प्रश्नों का हल मिल सके । यकीनन यह लेख आपके सभी प्रश्नों पर खरा उतरा होगा । यदि फिर भी आप किसी प्रकार के प्रश्न पूछना चाहते हैं । तो कमेंट करें, हम से कांटेक्ट करना चाहते हैं तो, हमारे कांटेक्ट पेज पर जाएं ।

ये भी पढे …… 
  1. निकितिन धीर का जीवन परिचय | Nikitin Dheer Biography in Hindi
  2. जय भानुशाली का जीवन परिचय | jay bhanushali biography in hindi
  3. विजय (अभिनेता) का जीवन परिचय | south actor vijay thalapathy biography in hindi

FAQ……

कौन है राणा दग्गुबाती और इन्हें भल्लालदेव के नाम से क्यों जाना जाता है ?

राणा दग्गुबाती तेलुगु तथा बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता है । भारत की बहुचर्चित फिल्म ‘बाहुबली’ में निभाए गए किरदार की वजह से ने भल्लालदेव के नाम से भी जाना है ।

राणा दग्गुबाती के माता-पिता भाई-बहन दादा तथा रिश्तेदारों का क्या नाम है ?

राणा दग्गुबाती के पिता का नाम ‘डग्गुबाती सुरेश बाबू’ है । और उनकी माता का नाम ‘लक्ष्मी डग्गुबाती है’ उनके छोटे भाई का नाम ‘अभिराम दग्गुबाती’ तथा छोटी बहन का नाम ‘मालिक दग्गुबाती’ है । दादा का नाम ‘डी० रामानायडू’ है । अभिनेता ‘नागा चैतन्य’ तथा ‘अखिल अक्कीनेनी’ उनके चचेरे भाई है ।

राणा दग्गुबाती के पास कितनी संपत्ति और कौन सी कार उपलब्ध है ?

राणा दग्गुबाती के पास 44 करोड़ से अधिक की संपत्ति उपलब्ध है । और उनके पास जैगवार, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज़ आदि कार्य उपलब्ध है ।

राणा दग्गुबाती की पत्नी का क्या नाम है वह इससे पहले किस गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में थे ।

राणा दग्गुबाती शादी से पहले “तृषा कृष्णन” अभिनेत्री के साथ संबंध में थे । और उसके पश्चात ‘मिहिका बजाज’ से उन्होंने शादी कर ली ।

राणा दग्गुबाती में किस स्थान से तथा कहां तक पढ़ाई की ?

राणा दग्गुबाती ने ‘सेंट मैरी कॉलेज’ से स्नातक की पढ़ाई पूरी की ।

Leave a Comment