निर्माता गुल खान का जीवन परिचय | Gul Khan Biography In Hindi

गुल खान भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री की एक प्रसिद्ध निर्देशकनिर्माता हैं | इनका जन्म 5 मार्च 1973 दिल्ली भारत को एक साधारण परिवार में हुआ | इन्हें मुख्यत: गीत, इस प्यार को क्या नाम दूं, कुल्फी कुमार बाजे वाला, इमली, नजर, ये जादू है जिंद का जैसे धारावाहिकों बतौर निर्माता के लिए जाना जाता है ।

यह एक प्रसिद्ध लेखक भी हैं | वर्तमान में यह “4 लाइंस फिल्म कंपनी” के मालिक हैं | इन्होंने जामिया इस्लामिया कॉलेज से ग्रेजुएशन किया | Gul Khan Biography In Hindi का यह लेख गुल खान के कैरियर में सभी उतार-चढ़ाव को विस्तार पूर्वक चर्चा करेगा |

विस्तार पूर्वक समझे कैरियर की जानकारी ( Understand career information in detail )

गुल खान ने अपने करियर की शुरुआत चांद के पार चलो एनडीटीवी की एक धारावाहिक से बतौर निर्माता के रूप में शुरू किया था । इन्होंने आरसीटीआई चैनल से लेकर स्टार प्लस के विभिन्न सीरियल में बताओ डायरेक्टर प्रदूसर और एक लेखक के रूप में भूमिका अदा की है ।

वर्तमान काल 2022 में इमली सीरियल में इन्होंने निर्माता के रूप में सहयोग दिया है । उससे पहले अर्जुन, हमसफर, अधूरी हमारी कहानी, इश्क बाजी, तनहाइयां, दिल बोले ओबरॉय, कुल्फी कुमार बाजे वाला, नोजोर, दिल तो हैप्पी है, नमक इश्क का, दिल पर कोई जोर नहीं जैसे टेलीविजन सीरियल में निर्माता के रूप में सहयोग दिया है ।

स्टार प्लस चैनल पर 2021 में चीकू की मम्मी मैं निर्माता की भूमिका में शामिल है इसी प्रकार उन्होंने कई सीरियल में बताओ निर्देशक के रूप में योगदान दिया है जो कि इस प्रकार हैं सज्जन, हिदायत, सिंड्रेला, पनाह, रिश्ते इत्यादि |

Gul Khan

सुपरहिट मुकाबला जैसे टेलीविजन शो में उन्होंने लेखक के रूप में भूमिका निभाई और प्रत्येक करैक्टर को उनका स्थान निश्चित किया ।

डरावनी संखला स्टार प्लस के sssshh फिर कोई है मे बतौर निर्देशक के रूप में भूमिका अदा की ।

उन्होंने संजीवनी, शाहीन, मिंपी, मनिषो जैसे टेलीविजन श्रृंखला में निर्देशक के रूप में योगदान दिया |

नाम (name) गुल खान
निक नेम (nickname) गुल
शिक्षा (education) स्नातक
जन्म (date of birth) 5 मार्च 1973
जन्म स्थान (birth place) दिल्ली भारत
काम (profetion) लेखक, निर्देशक, निर्माता
स्थिति (marital status) विवाहित
बच्चे  (child) नहीं
माता , पिता , भाई , बहन अज्ञात
उम्र (age) 49 वर्ष
शौक ( hobby) घूमना, सेलफी खीचना
धर्म (riligion) इस्लाम

गुल खान के स्वयं के विचार सीधी बातचीत ( Gul Khan’s own thoughts Live Talk )

गुल खान ने एक इंटरव्यू के दौरान न्यूकमर्स को प्रमोट करने की बात की और उन्हें अपनी वेबसाइट की तरफ अट्रैक्ट किया और उन्होंने कहा –

“मैं सभी लड़के और लड़कियों के लिए जो एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं उनके लिए एक वेबसाइट शुरू कर चुकी हूं । जिसमें आप अपने एक्टिंग करियर को विस्तार पूर्वक बढ़ा सकते हैं । यह एक प्रयास है जिससे कि न्यूकमर्स को एक्टिंग सीखने में मदद मिल सकेगी । सभी एक्टर को समस्या रहती है कि वह अपने एक्टिंग करियर का विस्तार कहां से शुरू करें । और मुंबई कैसे जाएं तो इस समस्या का निदान इस वेबसाइट के द्वारा हो जाएगा । आप अपने एक्टिंग स्किल को वेबसाइट द्वारा बढ़ा सकते हैं।”

Produsar Gul Khan

भौतिक आंकड़े और बहुत कुछ ( physical data and more )

वह एक बहुत ही सुंदर डायरेक्टर हैं जिनकी आप किसी अभिनेत्री से तुलना कर सकते हैं । गुल खान की शारीरिक संरचना किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है । अत: तालिका में उनकी शारीरिक संरचना के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है ।

वजन 57 किलोग्राम
लंबाई 170
5 फुट 6 इंच
फिगर 34-24-34
अखो का रंग काला
बालो कर रंग काला

कुछ सहज पूर्ण बिंदु जो एक प्रशंसक को पता होना चाहिए ( Some intuitive absolute points that a fan should know )

  • उन्हें फोटो से बेहद प्यार है । और वह हर वक्त अपनी सेल्फी लेना पसंद करती हैं । वह एक सेल्फी लवर है ।
  • 2017 में उन्होंने डरावनी वेब सीरीज बनाई जिसका नाम “तनहाइयां” रखा गया । यह एक प्रसिद्ध वेब सीरीज साबित हुई ।
  • वर्तमानकाल में 4 लाइंस फिल्म कंपनी की मालकिन है ।
  • गुल खान का लालन पोषण दिल्ली के एक साधारण परिवार में हुआ ।
  • वह प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक और लेखक हैं ।

संपर्क संबंधित जानकारी ( contact information )

यदि आप उनसे किसी प्रकार संपर्क करना चाहते हैं । या बात करना चाहते हैं तो नीचे तालिका में कुछ लिंक उपलब्ध कराए जा रहे हैं जैसे आप उनको संपर्क कर सकते हैं ।

facebook उपलब्ध नहीं है
wtitter Gul Khan
@gulenaghmakhan
Writer, Director, Producer.
11.5K Followers
istagram gulenaghmakhan
174k followers
wikkipedia gul khan

producer Gul Khan

अंतिम शब्द (last word)

Gul Khan Biography In Hindi के इस लेख में गुल खान जो कि एक प्रसिद्ध डायरेक्टर व प्रदूस्रर है उनके जीवन करियर को महत्वपूर्ण बिंदु से उजागर करने का प्रयास किया गया है । हालांकि हम समझते हैं के उनके विषय में मौजूदा जानकारी पर्याप्त नहीं है । लेकिन ऐसा जानकारी अभाव होने की वजह से है । जैसे विभिन्न शोर्षो से जानकारी बढ़ेगी । हम Gul Khan Biography In Hindi के लेख को और भी विस्तार पूर्वक बढ़ाने का वादा करते हैं । यदि फिर भी आपके कोई प्रश्न हैं तो आप उन्हें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं ।

ये भी पढ़ें………..

  1. तुषार कालिया का जीवन परिचय | tushar kalia biography in hindi
  2. डॉ विकास दिव्यकीर्ति का जीवन परिचय । dr vikas divyakirti biography in hindi
  3. पायल धरे उर्फ पायल गेमिंग का जीवन परिचय | Payal Dhare aka Payal Gaming Biography in Hindi

FAQ……

कौन है गुल खान क्यों प्रसिद्ध है वर्तमान में उनका योगदान किस प्रकार है ?

गुल खान भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री की एक प्रसिद्ध लेखक, निर्माता और निर्देशक हैं । उन्होंने टीवी इंडस्ट्रीज की अनगिनत धारावाहिकों में योगदान दिया है । उनके द्वारा निर्देशक की गई सीरियल बेहद प्रसिद्ध हुए हैं । वर्तमान काल में वह सिंदूर की कीमत दंगल टीवी सीरियल में बतौर निर्माता के रूप में सहयोग कर रही हैं ।

गुल खान का जन्म कब और कहां हुआ वर्तमान में वह कहां पर रहती हैं ?

गुल खान का जन्म 5 मार्च 1973 ईस्वी को दिल्ली भारत के सागर परिवार में हुआ और वह वर्तमान काल में मुंबई में रहती हैं ।

गुल खान के पति का क्या नाम है और उनके कितने बच्चे हैं ?

गुल खान के पति का नाम “गोरगी एम” है जो कि एक प्रसिद्ध निर्माता हैं वर्तमान में उनके एक भी बच्चे नहीं हैं ।

गुल खान की शिक्षा कहां तक है ?

गुल खान ने जामिया इस्लामिया कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है ।

Leave a Comment