पारस छाबड़ा भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री व रियलिटी शो के एक प्रसिद्ध अभिनेता है । इन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री के छोटे पर्दे पर अपनी काबिलियत को सिद्ध किया है । “स्प्रिचुला सीजन 5” व के विजेता के रूप में तथा “बिग बॉस 13″ के कंटेस्टेंट के रूप में भारत में एक खास पहचान बनाई है । Paras Chhabra Biography In Hindi लेख में कि जीवन में घटित घटनाओं को विस्तार पूर्वक चर्चा किया जाएगा ।
“बिग बॉस 13″ के कंटेस्टेंट के रूप में पारस छाबड़ा प्रसिद्धि बटोरने में कामयाब रहे । पारस छाबड़ा का जन्म 11 नवंबर 1990 को दिल्ली में हुआ । 3 वर्ष की अवस्था में ही पिता का देहांत हो जाने के पश्चात इनकी मां “रूबी छाबड़ा” ने इन्हें पाल पोस कर बड़ा किया ।
पारस छाबड़ा का जन्म एक मध्यवर्ती पंजाबी परिवार में हुआ था । इनके नाम पिता “विनय छाबड़ा” था । इन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है उनकी प्रारंभिक शिक्षा “रयान इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली” में हुई । उसके पश्चात उन्होंने ग्रेजुएशन करने के लिए “ऊपर यूनिवर्सिटी” में दाखिला लिया । वहां से अपने ग्रेजुएशन को कंप्लीट किया । तत्पश्चात व अभिनय के लिए तैयार हो गए । उन्होंने विभिन्न प्रकार के टेलीविजन ऐड और फोटो शूट करवाए ।
“नच बलिए सीजन 6” में यहां अपनी पूर्व एक्स गर्लफ्रेंड “सारा खान” के साथ दिखाई दिए । यह एक डांस एक डांस शो था । जिसमें इन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डांस किया । हालांकि यह सोच को जीतना सके ।
अब इन्हें प्रसिद्धि मिल चुकी थी । अतः उन्हे विभिन्न धारावाहिक टेलीविजन शो मी शामिल किया जाने लगा । नारोला के “बढ़ो बहू “कर्ण संगिनी” “आरंभ कहानी देवता की” “लकीरें” जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रकार के किरदारों को किया । कर्ण संगिनी में दुर्योधन का किरदार किया । और लोगों ने इन्हें दुर्योधन के किरदार में बहुत ही पसंद किया ।
2019 में इन्होंने सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए “बिग बॉस 13” में बतौर कंटेस्टेंट के रूप में काम किया और अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे ।
उन्होंने “बेगी द क्वीन” “एमपी द मशीन” और “जान लेने तक” ऐसे कई पॉपुलर पंजाबी सॉन्ग में अपने किरदार को किया है । और एक लवर बॉय बनके सामने आए हैं ।इन्होंने इस किरदार को एक वीडियो फॉर्मेट में किया ।
नाम ( name ) | पारस छाबड़ा |
जन्म (date of birth ) | 11 नवंबर 1990 बुधवार |
जन्म स्थान ( birth place ) | दिल्ली |
प्रोफेसन ( profetion ) | अभिनेता ,माडल |
उम्र ( age ) | 31 वर्ष |
पिता का नाम ( father’s name ) | “विनय छाबड़ा” |
माता का नाम ( mother’s name ) | “रूबी छाबड़ा” |
राष्ट्रीयता ( nationalty ) | भारतीय |
शौक ( hobby ) | फोटोग्राफी |
पारस छाबड़ा का शारीरिक बनावट ( physical appearance )
पारस छाबड़ा अपनी बॉडी स्ट्रक्चर पर भी विशेष ध्यान देते हैं । वह एक प्रॉपर डाइट फॉलो करते हैं । और प्रतिदिन नियमित व्यायाम भी करते हैं नीचे तालिका में किस शारीरिक मेज़रमेंट किया जा रहा है ।
लंबाई (height ) | 178 cm 5 फुट 10 इंच |
वजन (weight ) | लगभग 60 से 75 किलोग्राम |
रंग ( color ) | गोरा |
अखो का रंग (color of eyes ) | हल्का भूरा |
बालो का रंग (hair color) | काला |
पारस छाबड़ा का करियर ( Career of Paras Chhabra )
2012 में पारस छाबड़ा ने अपने करियर की शुरुआत “स्प्रिचुला सीजन 5” एक रियलिटी शो से की । जहां उन्होंने एक प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लिया और अपने अभिनय से लोगों को आकर्षित करने में सफल रहे । तथा इस शो को वह जीतने में कामयाब रहे ।
प्रसिद्धि बढ़ने के साथ इन्होंने उसी शो में “स्प्रिचुला सीजन 8” में फिर से भाग लिया । और इस बात से सेलिब्रेटी के रूप में इन्हें सम्मान प्राप्त हुआ ।

2014 में इन्हें एक फिल्म करने का मौका मिला । “एम्स 3 मिडसमर मिडनाइट मुंबई” इस फिल्म में उन्होंने राहुल के किरदार को निभाया और भारतीय जनता का भरोसा जीतने में कामयाब रहे ।
“नच बलिए सीजन 6” में यहां अपनी पूर्व एक्स गर्लफ्रेंड “सारा खान” के साथ दिखाई दिए । यह एक डांस एक डांस शो था । जिसमें इन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डांस किया । हालांकि यह सोच को जीतना सके ।
पारस छाबड़ा का रिलेसनशिप, अफेयर ( Paras Chhabra’s Relationship, Affair )
पारस छाबड़ा की शादी 2023 में फिलहाल तो नहीं हुई है । लेकिन इनके अफेयर कई लोगों के साथ रह चुके हैं । अपने आकर्षक लुक की वजह से पारस छाबड़ा ने विभिन्न प्रकार की लड़कियों के साथ अफेयर किए ।
1 – सारा खान ( Sara khan )
“नच बलिए सीजन 6″ तथा नच बलिए से पहले भी यह सारा खान अभिनेत्री को डेट कर रहे थे । इनका रिलेशनशिप बहुत ही अच्छा था । लेकिन कुछ विवाद के चलते सारा खान ने इनके ऊपर आरोप लगाएं।

उन्होंने कहा कि लोग उनका इस्तेमाल कर रहे हैं सारा खान अपने रिलेशन को बताते हुए यह कहा कि अब मैं पहले से बहुत ही सावधान रहूंगी रिलेशन बनाने से पहले सोचूंगी ।
2 – पवित्र पुनिया ( pavitra punia )

भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री की पवित्र पुनिया एक जाना माना जा रहा है । अतः इनका रिलेशनशिप पारस छाबड़ा के साथ जोड़ा गया । पवित्र पुनिया पारस छाबड़ा के साथ कुछ सालों तक रिलेशन नहीं रही । उसके पश्चात उनका ब्रेकअप हो गया ।
3 – माहिरा शर्मा ( mahira sharma )

“बिग बॉस 13” से इनका नाम माहिरा शर्मा के साथ भी जोड़ा जाने लगा । माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा की केमिस्ट्री “बिग बॉस 13” में लोगों को बहुत ही पसंद आई । लेकिन नाही पारस छाबड़ा ने और नाही माहिरा सिंह ने इस बात की पुष्टि की ।
4 – आकांक्षा पुरी ( Akanksha Puri )
इन दिनों पारस छाबड़ा आकांक्षा के साथ रिलेशनशिप में हैं और उनके बाएं हाथ पर आकांक्षा नाम का एक टैटू भी बना हुआ है । जिससे वह अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए नजर आ जाते हैं । आकांक्षा और पारस छाबड़ा अक्सर अपनी सेल्फी सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर करते हैं।
पारस छाबड़ा का नेटवर्थ व संपत्ति ( Paras Chhabra net worth and assets )
31 वर्ष आयु में 1.5 मिलियन डॉलर की संपत्ति बना ली है । हालांकि यह संपत्ति इन्हें विभिन्न प्रकार के स्रोतों से प्राप्त हुई है । उन्होंने अपने करियर की शुरुआत “स्प्रिचुला सीजन 5” से विनर बनके की थी । और विभिन्न प्रकार के धारावाहिको में काम किया। । वीडियो सॉन्ग, फिल्म अभिनय करके कमाया है ।
पारस की पसंदीदा वस्तुए ( favorite things of paras )
नीचे तालिका में पारस जांगड़ा से जुड़े पसंदीदा चीजों की तालिका दी जा रही है जिससे आप देख सकते हैं
पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor ) | शाहरुख खान |
अबिनेत्री ( actress ) | अलिया भट्ट |
खाना ( food ) | राजमा चावल |
जगह (place ) | लोश वेगश |
रंग ( color ) | नीला , सफ़ेद |
पारस छाबड़ा पर लगे आरोप (Allegations against Paras Chhabra )
जब यह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड सारा खान को डेट कर रहे थे । तभी इनके ऊपर आरोप सारा खान ने लगाया उन्होंने कहा कि लोग उनका दुरुपयोग कर रहे हैं । और अपनी सफलता को पाने के लिए वह उनका इस्तेमाल कर रहे हैं ।
सारा खान ने कहा की मैं पारस हावड़ा से बेहद प्यार करती थी । लेकिन पारस छाबड़ा ने मुझे धोखा दिया । उन्होंने कहा कि अब मैं किसी भी रिलेशनशिप को बनाने से पहले 10 बार सोचूंगी और उसके पश्चात ही रिलेशनशिप के लिए तैयार होंगी ।
सारा खान पारस छाबड़ा के ऊपर आरोप लगाया कि पारस छाबड़ा ने उनका इस्तेमाल किया है लेकिन पारस छाबड़ा ने ऐसा नहीं कहा जब उनसे इस विवाद के विषय में पूछा गया । तो उन्होंने अपना पक्ष नहीं रखा और वह चुप रहे ।
सोशल मीडिया अकाउंट ( social media accounts )
वैसे तो पारस छाबड़ा के सोशल मीडिया अकाउंट में लाखों फॉलोअर्स जो उन्हें फॉलो कर रहे हैं । लेकिन यह वक्तव्य इसलिए प्रदान की जा रही है कि आप उनके विषय में अच्छे से जान सके पारस छाबड़ा भारत के एक लोकप्रिय अभिनेता है ।
Paras Chhabra 433K followers |
|
parasvchhabrra 3.5m followers |
|
wtitter | Paras Chhabra 60.7K Followers |
you tube | Paras Chhabra 605 subscribers |
कुछ इंट्रेस्टिंग तथ्य (some interesting facts )
- पारस छाबड़ा को फोटोग्राफी करने का बहुत ही शौक है । अतः वह अपने खाली समय में अक्सर फोटोग्राफ खींचा करते हैं ।
- उन्हें डांसिंग और पार्टी करने का भी बहुत शौक है । अतः वह अक्सर पार्टियों में नजर आते हैं ।
- क्या पारस छाबड़ा शराब और धूम्रपान करते हैं नहीं |
- उन्हें अपने शरीर को सुडौल और आकर्षक बनाए रखना बहुत ही पसंद है । अतः वह प्रतिदिन नियमित व्यायाम, जिम और प्रॉपर डाइट फॉलो करते हैं ।
- अपने आकर्षक लुक की वजह से उन्होंने विभिन्न प्रकार के अभिनेत्री के साथ अफेयर किए । 2022 में वह अभिनेत्री “आकांक्षा पुरी” के साथ रिलेशनशिप में हैं ।
- पारस छाबड़ा ने अपने करियर की शुरुआत पिछोला “स्प्रिचुला सीजन 5” की । लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धि सलमान खान के शो “बिग बॉस 13” से मिली ।
- 3 वर्ष की अवस्था में पिता का देहांत हो जाने की वजह से इनका लालन पोषण इनकी माता “रूबी छाबड़ा” ने किया ।
आखरी शब्द ( last word )
Paras Chhabra Biography In Hindi के यह लेख पारस छाबड़ा को समर्पित है और उनके चाहने वालों के लिए समर्पित है । इस लेख को निर्मित करते वक्त उन सभी महत्वपूर्ण बिंदु और घटनाओं को ध्यान में रखा गया है जो कि पारस छाबड़ा के जीवन में व्यतीत हुई । और उनके करियर में जिन भी बाधाओं और परेशानियों का सामना उन्होंने किया । Paras Chhabra Biography In Hindi के लेख में दर्शाने का प्रयास किया गया । विभिन्न प्रकार के धारावाहिक नाटकों में अपना अभिनय किया । वह सभी इस लेख में दर्शाया गया है ।
हम आशा करते हैं कि प्रस्तुत की गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी यदि Paras Chhabra Biography In Hindi के लेख से आपके किसी प्रकार के प्रश्न है | तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं |हम आपके कमेंट को सुनिश्चित तौर पर उत्तर देने का प्रयास करेंगे ।
ये भी पढे……..
- मोहित मलिक का जीवन परिचय | mohit malik biography in hindi
- मोहित हीरानंदानी का जीवन परिचय | mohit hiranandani biography in hindi
- अरहान बहल का जीवन परिचय | Arhaan Behll Biography In Hindi
FAQ……..
पारस छाबड़ा टेलीविजन इंडस्ट्री के एक अभिनेता हैं । जिन्होंने विभिन्न धारावाहिक और टेलीविजन शो में अपने अभिनय का प्रदर्शन किया है । अतः इसी जब भारत में बहुत ही प्रसिद्ध है ।
पारस जावड़ा ने अपने करियर की शुरुआत “स्प्रिचुला सीजन 5” डेटिंग शो से की ।
पारस छाबड़ा के माता का नाम रूबी छाबड़ा और पिता का नाम विनय छाबड़ा है ।
पारस छाबड़ा का जन्म 11 नवंबर 1990 में दिल्ली में हुआ ।