नेहा सोलंकी एक अभिनेत्री और अदाकारा है । वह टेलीविजन व तेलुगू इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही है । Neha Solanki Biography In Hindi का यह भाग इनकी सभी घटनाओं को अपने लेख में पूर्ण रूप से कवर करेगा । और शारीरिक विश्लेषण की विशेषता करते हुए इनके करियर पर प्रकाश डालने का पूर्ण प्रयास करेगा ।
हम अपने प्रिय अभिनेत्री नेहा सोलंकी से जुड़े हुए सभी महत्वपूर्ण तथ्यों को उतारेंगे और लेख को इस प्रकार सुसज्जित करेंगे कि सभी पाठकों के प्रश्नों का उत्तर किसी एक लेख में उपलब्ध कराया जा सके । जिससे आपको इंटरनेट में अलग-अलग जगह जाकर जानकारी एकत्र करने की जरूरत ना पड़े ।
नेहा सोलंकी की फिटनेस डाइट और शारीरिक विश्लेषण
वह एक बेहद खूबसूरत मॉडल है । जिनका कद 170 सेंटीमीटर यानी 5 फीट 7 इंच है । शारीरिक भार 51 किलोग्राम है । वह एक स्लिम और ट्रिम फिगर की मालकिन है । उनका फिगर 28-26-28 यानी रेत की घड़ी के अनुसार है । जो कि उन्हें मॉडल बनाता है । वह अपने शरीर का नियमित व्यायाम से मेंटेन बनाए रखती हैं । उनकी आंखों का रंग काला और बालों का रंग भी काला है । उनकी कायाकल्प को एक सुंदर छवि प्रदान करता है ।
वह एक डाइट शेड्यूल फॉलो करती है । सुबह उठकर 2 से 3 गिलास पानी पीना । उसके पश्चात कसरत करना और उबले अंडे, साग सब्जी का नाश्ते में इस्तेमाल करना । उनकी दिनचर्या में शामिल है । वह प्रतिदिन व्यायाम करना पसंद करती है ।
नाम (name) | नेहा सोलंकी |
निक नेम (nickname) | नीतू |
जन्म स्थान (birth place) | हल्द्वानी उत्तराखंड भारत |
जन्म (date of birth) | 25 दिसंबर 1998 |
शिक्षा (education) | स्नातक |
राशि (zodiac sign) | मकर |
स्थिति (marital status) | अविवाहित |
धर्म (riligion) | हिन्दू ( राजपूत ) |
राष्ट्रीयता (nationalty) | भारतीयता |
नेहा सोलंकी का जन्म शिक्षा और बहुत कुछ
नेहा सोलंकी भारतीय टेलीविजन व तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं । जिन्हें मुख्यता उनके अभिनय की वजह से पहचान मिली है । नेहा का जन्म 25 दिसंबर 1998 को हल्द्वानी उत्तराखंड भारत के एक संपन्न राजपूत परिवार मे हुआ । उनके पिता एक व्यवसायिक रहे । उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बेशर्बो नामक हल्द्वानी के एक स्कूल से की । उसके पश्चात इन्होंने आम्रपाली इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट से होटल मैनेजमेंट की डिग्री को प्राप्त किया । और ग्रेजुएट कंप्लीट किया । उन का छोटा भाई भी एक टेलीविजन अभिनेता है । जिसका नाम मनीष सोलंकी है । नेहा एक बेहतरीन डांसर है । जिसे उन्होंने अभिनय एकेडमी से सीखा था । और वह अपने डांस को दिन प्रतिदिन इंप्रूव कर रहे हैं ।
वह शुरू से एक मॉडल व अभिनेत्री बनना चाहती थी और उन्होंने अपने कायाकल्प को उसी के अनुसार तैयार भी किया । वर्तमान में वह एक ब्यूटीफुल और आकर्षक महिला है । जो कि एक सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाती है ।
प्रसिद्धि का कारण अभिनय विवरण और बहुत कुछ
उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत महज 13 वर्ष की अवस्था से ही शुरू कर दी थी । उन्होंने कई ऐड प्रमोशन में योगदान दिया । उन्होंने 2017 में टेलीविजन सेठ जी से अभिनय की शुरुआत की । (अभिनय सहायक कलाकार के रूप में हो या मुख्य किरदार के रूप में अभिनय होता है और हम इस लेख में उनके छोटे से लेकर बड़े सभी प्रकार के रोल को विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे और उनके किरदार पर फोकस डालते हुए उस धारावाहिक और फिल्म के विषय में थोड़ी जानकारी उपलब्ध करा देंगे) उसके पश्चात यह अलग-अलग इंडस्ट्री में अभिनय को बिखेर रही हैं । जो कि इस प्रकार है
1 – सेठ जी 2017
22:00 मिनट की अवधि पर प्रसारित किए जा रहा । यह नाटक सेठ जी नेहा सोलंकी के जीवन की सबसे बड़ी सफलता रही । उन्होंने इस सीरियल से अपने अभिनय की शुरुआत की और सहायक किरदार से लोगों को आकर्षित करने में कामयाब भी रहे । दिव्य राठी दीक्षित इस धारावाहिक की कमान संभाले रही । जिसे मुख्यता जी टीवी पर प्रसारित किया गया । कुल 124 एपिसोड ही शूट किए गए जिससे 17 अप्रैल 2017 को प्रसारित किया गया ।
2 – मायावी मलिंग 2018
यह प्रोग्राम जादुई और फेंटेसी पर आधारित रहा । जिसमें आप मुख के तार के रूप में अपनी अपनी अभिनेत्री नेहा सोलंकी को देख सकते हैं । उन्होंने महारानी प्रणाली का किरदार बड़ी ही कुशलता से निभाया है । जो इनकी एक और प्रसिद्धि का मुख्य कारण बना । इस प्रोग्राम को 82% गूगल यूजर ने लाइक किया तथा IMD पर 10 में से 7.1 की रेटिंग हासिल कर पाया । यानी यह एक सफल नाट्य साबित हुआ । 21:00 मिनट के समय अवधि पर इसे स्टार भारत का मुख्य प्रोग्राम के रूप में 1 मई 2018 को रिलीज किया गया ।
3 – तेलुगू फिल्म 90ml (2019)
सेखर रेड्डी येरा के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक तेलुगू रोमांस फिल्म रही । शाइन की मूवी का पहला देवी फिल्म साबित हुई । जिसमें मुख्य लीड रोल में नेहा सोलंकी और कार्तिकेय गुम्माकोंडा नामक अभिनेता अभिनय करते हुए देखे गए । जोकि तेलुगु फिल्म के एक स्टार है । नेहा मुख्य हीरोइन शिवांशना नामक रोल में देखी गई । इसे गूगल यूजर ने 59% लाइक प्रदान की है जो कि एक एवरेज है 159 मिनट की फिल्म 6 दिसंबर 2019 को तेलुगू भाषा में रिलीज की गई ।
कुछ ऐसी वस्तु है जो उन्हें बहुत ही पसंद है ।
हम कुछ साधारण सी वस्तु है जो उन्हें बेहद पसंद है । उसका विवरण चार्ट में करते हैं । आप जिन्हें पढ़कर भली-भांति समझ सकते हैं ।
पसंदीदा अभिनेता | शाहिद कपूर |
पसंदीदा अभिनेत्री | करीना कपूर |
पसंदीदा जगह | समुद्र का किनारा |
शौक | नाचना , घूमना |
पसंदीदा रंग | काला |
नेहा सोलंकी से सीधी बातचीत
इस बात से हम अपने प्रिय अभिनेत्री के विचार जानने का प्रयास करते हैं । इसी कारण इस भाग को उनकी जीवन परिचय में जोड़ा जा रहा है। हम अलग-अलग जगह से उनके इंटरव्यू को का सार निकालकर उनके द्वारा कहे शब्दों को यहां पर प्रस्तुत करते हैं । जिससे उनके व्यक्तित्व के विषय में बेहतर जा ना जा सके |
उन्होंने यूट्यूब चैनल यो यो को 90ml फिल्म के दौरान एक इंटरव्यू देते हुए कहा
हां यह मेरे लिए एक चैलेंजिंग टास्क रहा क्योंकि भाषा का बदलाव हुआ । लेकिन मेरी टीम मेंबर डायरेक्टर फैशन डिजाइनर और कोस्टार बहुत ही अच्छे हैं । और वह मेरी हर एक सिचुएशन में मदद करते रहें । मेरा इस फिल्म में टॉमबॉय जैसा कैरेक्टर है ।
परिवार व वैवाहिक स्थिति
संपन्न परिवार में जन्मी एक साधारण कन्या है । जोकि अपने माता पिता और भाई से बेहद प्यार करते हैं । वर्तमान में उनका कोई भी बॉयफ्रेंड या शादी रिलेशनशिप के विषय में जानकारी उपलब्ध नहीं है । यदि वह किसी के साथ रिलेशनशिप में पाई जाती है । तो इस लेख में यकीनन उनके विषय में अपडेट किया जाएगा ।
नेहा सोलंकी नेट वर्थ, कार, संग्रह और सैलरी
वह लगातार टेलीविजन वह फिल्म से जुड़ी रहती है । अतः उनके पास कुल संपत्ति 1 मिलियन डॉलर तथा उनका वेतन पर एपिसोड 50 से 60 हज़ार रहता है । उनके पास एक स्कोडा कार है । यह सभी उन्होंने एक अपने अभिनय से कमाया है । उनका मुख्य स्त्रोत टेलीविजन में फिल्म अभिनय वह ब्रांड प्रमोशन है ।
कुल संपत्ति | 1 मिलियन डॉलर ( लगभग ) |
सेलरी | 50 से 60 हज़ार |
कार | स्कोडा |
सोशल मीडिया प्रसिद्धि और कांटैक्ट
वर्तमान में उन्हें आप एक स्टार हैं । उनके इंस्टाग्राम पर 41.6 k फॉलोअर्स है । जो उनकी प्रसिद्धि को चार चांद लगा रहे हैं । फेसबुक पर 10 k फॉलोअर्स है । प्रतिदिन छोटी-छोटी चीजों को पसंद करते हैं । और ट्विटर पर 1299 फॉलोअर्स हैं । और वह अपने विचार साझा करती हैं । नीचे तालिका में शोषण लिंक दिए जा रहे हैं । यदि आप अपनी प्रिय अभिनेत्री को फॉलो करना चाहते हैं तो फॉलो कर सकते हैं ।
facebook page | Neha Solanki The official page of the actress / neha solanki / |
wtitter acount | Neha Solanki @NehaSolanki_ |
instagram id | nehasolankioffl |
mobile | xxxxxxxxx |
[email protected] |
नेहा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
- उन्होंने टेलीविजन मायावी मलिंग और और तेलुगु फिल्म 90ml में मुख्य भूमिका निभाई ।
- करीना कपूर व कंगना राणावत की फिल्में देखना उन्हें बेहद पसंद है ।
- वह धूम्रपान और शराब के खिलाफ है और वह धूम्रपान का सेवन नहीं करती है । सभी को प्रॉपर डाइट और नियमित व्यायाम की सलाह देती है ।
- पैरों पर उन्होंने एक टैटू भी करवा रखा है ।
- वह अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर आउटफिट फैशन ब्रांडो का प्रमोशन करती हैं ।
- भोजन मील में वह चाट, चॉकलेट, पिज़्ज़ा, बर्गर, आइसक्रीम जैसी चीजें लेना पसंद करती हैं ।
- उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताना अच्छा लगता है और वह अपने परिवार के साथ ही रहते हैं ।
- नेहा एक फिटनेस गर्ल है जो खाने में केवल स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल करते हैं ।
- शिक्षा में उन्होंने ग्रेजुएशन किया है उन्होंने आम्रपाली इंस्टिट्यूट से होटल मैनेजमेंट का 3 साल का स्नातक किया है |
- डांस व ट्रैवलिंग का बहुत शौक है । वह मकर राशि में जन्मी एक कन्या है ।
- 2011 में नेहा ने डीसी ऑफ परिशिष्ट नामक लघु फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया
पाठकों से जुड़ाव
Neha Solanki Biography In Hindi के भाग में अपने पाठकों से जुड़ने का पूर्ण प्रयास करते हैं । और उनसे विचार-विमर्श की उपेक्षा रखते हुए यह लेख उन्हें कैसा लगा इस पर विचार विमर्श करते हैं । हम ने अपने पाठकों के लिए सभी तरह के प्रश्न का हल इस एक आर्टिकल में उपस्थित करने का पूर्ण प्रयास किया है । हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी बेहद पसंद आई होगी । यदि आप हमसे जुड़ना चाहते हैं तो नीचे सोशल मीडिया के लिए दिए जा रहे हैं जोड़ सकते हैं ।
ये भी पढ़े……….
- कीर्ति सुरेश का जीवन परिचय | keerthy suresh biography in hindi
- शिवांगी जोशी का जीवन परिचय | Shivangi Joshi Biography In Hindi
- भूमि पेडनेकर का जीवन परिचय | bhumi pednekar biography in hindi
FAQ…….
नेहा सोलंकी भारतीय टेलीविजन तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की एक सफल अभिनेत्री है । जो कि लगातार प्रयास से अपनी सफलता को प्रदर्शित कर रहे हैं । उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सेठ जी धारावाहिक से 2017 में की और यह मायावी मलिंग तेलुगू फिल्म 90ml में मुख्य अभिनेत्री के रूप में गिनी जाती हैं । जो इनकी प्रसिद्धि का मुख्य कारण है ।
नेहा सोलंकी का जन्म 25 दिसंबर 1998 में हल्द्वानी उत्तराखंड भारत में हुआ उनकी उम्र 25 वर्ष है ।
नेहा सोलंकी के पास 1 मिलियन डॉलर की संपत्ति होने की आशंका है और उस संपत्ति का मुख्य स्रोत उनकी आय ब्रांड प्रमोशन है ।
नेहा सोलंकी ने आम्रपाली इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट से होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है उन्होंने स्नातक की पढ़ाई को कंप्लीट किया है ।
नेहा सोलंकी के माता पिता का नाम अज्ञात है उनके भाई का नाम मनीष सोलंकी है मनीष सोलंकी एक टेलीविजन अभिनेता हैं और उनके पिता एक बिजनेसमैन है ।