मृदुला महाजन भारतीय अभिनेत्री व एक थिएटर आर्टिस्ट है । जिन्हें मुख्यता वेब सीरीज “गंदी बात 4” में किए गए किरदार “लाजो” की वजह से पहचान मिली | मृदुला का जन्म 24 जनवरी 1997 को चंडीगढ़ पंजाब में एक साधारण परिवार में हुआ । इन्हें शिक्षा से बेहद लगाव रहा परिणाम स्वरूप इन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा “गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल” से करने के पश्चात तुरंत पॉलिटिकल साइंस से b.a. किया । उसके पश्चात “पंजाब यूनिवर्सिटी” से लॉ एलएलबी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया । मृदुला के पिता “रोहित महाजन” एक व्यापारी तथा उनकी माता “अंजू महाजन” ग्रहणी रही । “तोमर महाजन” उनके छोटे भाई हैं | Mridula Mahajan Biography In Hindi का यह भाग उनकी प्रसिद्धि के कारण को विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए पारिवारिक और व्यक्तिगत जानकारी को उजागर करेगा ।
भारत में प्रसिद्धि का कारण ( Reason for fame in India )
2018 में रिलीज की गई “गंदी बात 4” हिंदी वेब सीरीज विभिन्न प्रकार की कामुकता पर आधारित है । जिसमें मृदुला महाजन “लाजो” के रोल से बोल्ड अवतार के रूप में देखी गई । अतः यही इनकी प्रसिद्धि का मुख्य कारण बना । इस वेब सीरीज के कई सीजन साल दर साल रिलीज किए गए । जिसे “अल्ट बालाजी” के बैनर तले निर्मित किया गया । जिसका डायरेक्शन “सचिन मोहिते” के कर कमलों द्वारा किया गया ।
टैंक क्लीनर 2:00 घंटे 37:00 मिनट कि यह फिल्म भारतीय लव स्टोरी को प्रदर्शित करती है । जिसमें मृदुला महाजन ने मुख्य हीरोइन का किरदार निभाया है । और उनके कोस्टार “मनी सभरवाल” ने इनका बेहतर ढंग से साथ निभाया है । इन दोनों की केमिस्ट्री लोगों व गूगल यूजर द्वारा बेहद पसंद की गई परिणाम स्वरूप गूगल यूजर ने 77 % लाइक दिए हैं । imdb ने इसे 10 में से 6.4 की रेटिंग दी है । 19 फरवरी 2021 को मुख्यता इसे रिलीज किया गया ।

पीटीसी एक कहानी अजाब शॉर्ट फिल्म ने इन्होंने लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाई । यह शॉर्ट फिल्म यूट्यूब पर रिलीज की गई । जिसे अभी तक 6.1k लोगों द्वारा देखा जा चुका है । और इस शॉर्ट फिल्म की समय अवधि 40:00 मिनट 41:00 सेकंड रखी गई ।
“शाहजी चरखी” वीडियो सॉन्ग में यह कैमियो करती पाई गई । यह वीडियो लव सॉन्ग पर आधारित है । जिसे निशा खान द्वारा डायरेक्ट किया गया । और गाया गया इसे पंजाब म्यूजिक प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया । अभी तक 41k लोगों द्वारा देखा जा चुका है ।
मृदुला ने 2018 में “अनटोल्ड लव” शॉर्ट फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई । एक लव रोमांस पर आधारित फिल्म रही है । जिसमें यह अपने को-स्टार के साथ परफॉर्म करती हुई करती । अभी तक यूट्यूब पर 77k प्राप्त कर चुकी है जिसे 9 अक्टूबर 2011 को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था ।
नाम | मृदुला महाजन |
निक नेम | मटको |
जन्म | 24 जनवरी 1997 |
जन्म स्थान | चंडीगढ़ पंजाब |
शिक्षा | परास्नातक (LLB) |
उम्र | 25 वर्ष |
स्थिति | अविवाहित |
माता | अंजू महाजन |
पिता | रोहित महाजन |
भाई | तोमर महाजन |
शारीरिक ढांचा ( body structure )
वह एक बहुत ही सुडौल और कसे शरीर की मालिक हैं । जिन्होंने उसे बड़ी मेहनत और नियमित व्यायाम से पाया है । तालिका में उनके बॉडी स्ट्रक्चर कि कुछ विशेष भाग को दर्शाया जा रहा है ।
लंबाई | 153 सीएम 5 फुट 3 इंच |
वजन | 57 किलोग्राम |
बॉडी टाइप | स्लिम |
बालो का रंग | काला |
आखो का रंग | काला |

कुछ बस तुम्हें जो उनकी फेवरेट है ( something just you who is their favorite )
तालिका में उनके इंटरव्यू के दौरान पर पूछी गई कुछ ऐसी वस्तुएं उपलब्ध की जा रही जो उनकी पसंद की है ।
पसंदीदा फिल्म | न्यूटन |
पसंदीदा tv सीरियल | बिग बौस |
पसंदीदा किताब | old seeds of new tree by संदीप कीशोर |
पसंदीदा खाना | पिज्जा |
पसंदीदा अभिनेता | शाहरुख खान |
कुछ हटके नॉलेज ( some odd knowledge )
- उन्हें धूम्रपान और शराब का सेवन करना बिल्कुल पसंद नहीं है ।
- सहारनपुर में एक प्रोग्राम किया “जी जैसी मर्जी आपकी” इस नाटक के जरिए वह भारतीय समाज में उपस्थित महिलाओं की जागरूकता को बढ़ाने का प्रयास किया । जिससे अखबारों में छापा गया ।
- एक स्टेज शो परफॉर्मेंस में इन्होंने पत्नी का किरदार निभाया । और लूना के नाटक के रूप में प्रसिद्ध हुई । जिसमें इनका मुख्य किरदार लोना का था ।
- 2019 में बेदर्द पंजाबी शॉर्ट फिल्में पत्नी के रोल में अभिनय को दिखाया जिससे क्रिटिक्स द्वारा बहुत ही सराहा गया ।
- इंटरनेशनल वुमन डे पर इन्हें इनकी उपलब्धियों के लिए प्रसिद्ध महिला के रूप में सम्मान से सम्मानित किया गया ।
- उन्हें पशुओं से बेहद प्यार है और उनके घर में एक पालतू कुत्ता है जिसका नाम टॉमी है ।
ऐसे लिंक जिनके जरिए आप इनसे संपर्क कर सकते हैं ( Links through which you can contact them )
नीचे मृदुल महाजन के संपर्क करने के लिए कुछ लिंक प्रोवाइड किए जा रहे हैं आप इन से कांटेक्ट कर सकते हैं और बात भी कर सकते हैं ।
faecebook | Mridula Mahajan 4.8K Friends |
mridula_mahajan 18.6k followers | |
wtitter | अज्ञात |
विशेष एक जुड़ाव ( special one connection )
Mridula Mahajan Biography In Hindi के इस भाग में हम अपने पाठको से पूरे सारांश के विषय में चर्चा करते हैं । और जानने का प्रयास करते हैं कि उपलब्ध जानकारी से वह संतुष्ट हैं । यकीनन हम मृदुल महाजन से जुड़े हुए महत्वपूर्ण तत्वों को उजागर करने में कामयाब रहे हैं । और उनके करियर को विस्तार पूर्वक समझना ही इस लेख की मुख्य उपलब्धि है । यदि आपके विचार कुछ हटके हैं तो आप से कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं ।
इन्हे भी देखे ….
- हरनाज कौर संधू की जीवनी | Harnaaz Kaur Sandhu Biography In Hindi
- IPS पूजा यादव, जीवनी, IPS Pooja Yadav Biography In Hindi
- Saira Sattani Biography In Hindi | सायरा सत्तानी जीवनी
- खादी लामे, जीवनी, शिक्षा .. khaby lame biography in hindi
- dr vikas divyakirti biography in hindi | डॉ विकास दिव्यकीर्ति का जीवन परिचय
- khan sir biography in hindi | खान सर का जीवन परिचय
- वारेन बुफेट का जीवन परिचय | warren buffett biography in hindi
प्रमुख प्रश्न ( key question )
कौन है मृदुला महाजन क्यों प्रसिद्ध है किस किरदार से उन्हें जाना जाता है ?
मृदुला महाजन भारतीय अभिनेत्री व एक प्रसिद्ध थिएटर आर्टिस्ट है जिन्हें मुख्यता गंदी बात 4 में किए गए किरदार लाजो की वजह से प्रसिद्धि मिली । उनका अभिनय इस शॉर्ट फिल्म में काबिले तारीफ रहा ।
मृदुला महाजन का जन्म कब और कहां पर हुआ ?
मृदुला महाजन का जन्म 24 जनवरी 1997 को चंडीगढ़ पंजाब में हुआ ।
मृदुला महाजन के परिवार में कितने सदस्य और उनका क्या नाम है ?
मृदुला महाजन के परिवार में कुल 4 सदस्य हैं पिता का नाम रोहित महाजन, माता का नाम अंजू महाजन तथा भाई का नाम तोमर महाजन है ।
मृदुला महाजन ने शादी कब की और उनके कितने बच्चे हैं ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी उन्होंने शादी नहीं की है और वह एक सिंगल महिला हैं ।
मृदुला महाजन के बॉयफ्रेंड का क्या नाम है ?
ज्ञात जानकारी के अनुसार वर्तमान काल में उनके बॉयफ्रेंड संबंधित कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है ।
मृदुला महाजन की संपत्ति कितनी है और ने कितनी सैलरी प्रदान की जाती है ?
मृदुला महाजन की संपत्ति का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन उन्हें “गंदी बात 4” फिल्म के लिए 3 से ₹4 लाख रुपए प्रोवाइड किए गए थे ।

मेरा नाम साहिल शाह है और मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग, SEO और वेब डिजाइनिंग जैसे प्लेटफार्म में लगातार अपने प्रयासों को कर रहा हूं | अतः अपनी उपलब्धियों और प्रयासों को मैंने अपने ब्लॉग naip.in द्वारा आपको दिखाने का प्रयास करूंगा | naip.in इस वैबसाइट मे आपको सभी प्रकार के लोगो की जीवनी जैसे अभिनेता , अभिनेत्री , वैज्ञानिक , खिलाड़ी ,समाज सेवक ,प्रसिद्ध लोग इत्यादि के विषय मे गहनपूर्ण जानकारी दूंगा | और जनकरी के लिए क्लिक करे about us