मोहित रैना टेलीविजन व हिंदी फिल्म का एक जाना माना चेहरा है । इन्हें मुख्यता “देवों के देव महादेव” नामक धार्मिक सीरियल की वजह से बहुत प्रसिद्धि मिली हैं। हालांकि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्रीज टेलीविजन ओटीटी प्लेटफॉर्म मैं भी अपना अभिनय दिखाया है ।
मोहित रैना एक्टिंग करियर 2004 में टेलीविजन “अंतरिक्ष एक अमर कथा” नामक धारावाहिक सो में “विक्रांत” नामक किरदार को करने से शुरू हुई । इनका फिल्म करियर की शुरूआत इन्होंने 2008 “डॉन मुथुस्वामी” नामक फिल्म में “जय किशन” की भूमिका निभाई ।
मोहित रैना ने अपने एक्टिंग करियर में टेलीविजन इंडस्ट्री से फिल्म इंडस्ट्री तक अपने अभिनय को दर्शाया है । हाल ही में इन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म में भी बेहतर प्रदर्शन किया । इनके कैरियर का संपूर्ण चलचित्र इस प्रकार है ।
मोहित रैना का फिल्मी करियर ( Film career of Mohit Raina )
1 – डॉन मुथुस्वामी 2008
“डॉन मुथू स्वामी” फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में मिथुन चक्रवर्ती, शक्ति कपूर, अली अजगर शामिल थे । जिसमें मोहित रैना जय किशन नामक रोल को अपनाकर लोगों का बेहद मनोरंजित किया । इस फिल्म को 23 मई 2008 को “असीम समांथा” के निर्देशन में रिलीज किया गया ।
2 – 2019 उरी द सर्जिकल स्ट्राइक
इस फिल्म को 11 जनवरी 2019 में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया । यह फिल्म 46 करोड़ की बजट में बनाई गई । और 342 करोड़ कमाने में कामयाब रहे । इस फिल्म के मुख्य किरदार विकी कौशल थे । मोहित रैना ने एक पुलिस वाले “मेजर करन कश्यप” का किरदार निभाया तथा अपनी अलग भूमिका बनाने में कामयाब रहे ।
2 – मोहित रैना का टेलीविजन करियर { Television career of Mohit Raina}
1 – अंतरिक्ष एक अमर गाथा 2004
यह प्रोग्राम साइंस फिक्शन पर आधारित था । मुख्यता 2 अक्टूबर 2006 को रिलीज किया गया था । मोहित रैना इस प्रोग्राम का एक हिस्सा रहे । यह साइंस फिक्शन मूवी के आधार पर बनाया गया था । स्पेशली यह बच्चों के रोमांच के लिए बनाया गया । इसका डायरेक्ट “असीम समांथा” ने किया था
2 – भाभी 2005
भाभी नामक धारावाहिक में मोहित रैना का “शुभम” नामक किरदार रहा । जिससे इन्होंने बड़ी ही शिद्दत से निभाया और अपना एक मुकाम हासिल करने में कामयाब रहे ।
3 – चेहरा 2009
चेहरा नामक शो 3 जुलाई 2009 स्टार प्लस पर रिलीज किया गया । मुख्य किरदार के रूप में मोहित रैना, हेतु दुदानी थे । यह प्रोग्राम 80 एपिसोड के बाद 16 मार्च 2009 को बंद कर दिया गया ।
4- बंदिनी 2010
यह नाट्य एक सफल नाटक के रूप में गिना गया । इस नाटक को 19 जनवरी 2009 को रिलीज किया गया । 540 एपिसोड करने के बाद 2011 में समाप्त कर दिया गया । मुख्य किरदार के रूप में रोनित रॉय आसिया काजी थे । मोहित रैना ने अपने राजस्थानी किरदार “ऋषभ हितेश महीबंसी” को श्रद्धा पूर्वक निभाया है ।
5 – गंगा की धीज 2011
यह प्रोग्राम 15 नवंबर 2011 को सहारा वन चैनल पर रिलीज किया गया । 135 एपिसोड किए गए । पर एपिसोड का समय 24 मिनट रहा । जो कि “सहारा वन” पर रिलीज किया गया । रोहित रैना ने अतिथि के रूप में अपने किरदार को बेहतर ढंग से निभाया । इस शो का फाइनल एपिसोड 3 जून 2011 को था ।
6 – 2011 देवों के देव महादेव
यह धारावाहिक पौराणिक कथाओं पर आधारित रहा । इस धारावाहिक में मोहित रहना मुख्य किरदार शिव के रूप में नजर आए । और पार्वती का किरदार सोनारिका भदोरिया ने निभाया । यह प्रोग्राम मोहित रैना के जीवन का सबसे बड़ी सफलता बनी । क्योंकि इन्हें इसी प्रोग्राम से पर्याप्त प्रसिद्धि प्राप्त हुई ।
इस प्रोग्राम को 3 सालों तक सफलतापूर्वक चलाया गया । कुल 820 एपिसोड शूट किए गए । जो कि आश्चर्यजनक विस्मयकारी रुप से प्रदर्शित किए गए थे । यह प्रोग्राम 2014 में बंद कर दिया गया ।
7 – महाभारत 2013
महाभारत स्टार प्लस का सबसे लोकप्रिय नाट्य रहा । जिसमें सौरभ जैन, साहिर शेख, अहम शर्मा, पूजा शर्मा ,अर्पित रंगा, प्रनीत भट्ट जैसे मुख्य किरदार रहे । मोहित रैना इस धारावाहिक शो में भगवान शिव के रूप में प्रकट हुए थे । और इनका रोल कुछ ही समय तक था । जो कि उन्होंने भली-भांति निभाया । यह धारावाहिक मुख्यता 16 सितंबर 2013 से लेकर 16 अगस्त 2014 तक चला । और यह एक प्रसिद्ध नाटक के रूप में लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर पाया ।
8 – चक्रवर्ती अशोक सम्राट 2016
यह मुख्यता कलर्स टीवी पर प्रसारित किया गया । चक्रवर्ती सम्राट अशोक की कहानी है । जिसमें मुख्य किरदार के रूप में रोहित रैना थे । और उन्होंने अपने किरदार को बड़ी शिद्दत से निभाते हुए भारतीय लोगों का दिल जीतने में कामयाब भी रहे ।
9 – 2018 21 सरफरोश सारागढ़ी 1847
यह कहानी आजादी पर आधारित है । 21 लोगों की टुकड़ियों को किस प्रकार देश के लिए लड़ाई करते हुए मौत को गले लगाया यह दर्शाया गया है । यह कहानी मुख्यता 2018 में डिस्कवरी जीत चैनल में रिलीज किया गया। इसमें मोहित रैना का किरदार “हवलदार आईसर सिंह” मुख्य किरदार के रूप में रहा ।
नाम (name) | मोहित रैना |
निक नेम (nickname) | मोहित |
जन्म (date of birth) | 14 अगस्त 1982 |
जन्म स्थान (birth place) | जम्मू कश्मीर |
राष्ट्रीयता (nationalty) | भारतीय |
उम्र (age) | 39 वर्ष |
स्थिति (marital status) | अविवाहित |
माता (mother) | शुशमा रैना |
पिता (father) | “स्वर्गीय पी एल रैना” |
3 – वेब सीरीज व OOT प्लेटफार्म करियर { Web Series and OOT Platform Careers }
इन्होंने फिल्म इंडस्ट्रीज व टेलीविजन इंडस्ट्रीज में काम करने के पश्चात OOT प्लेटफॉर्म पर वे काम किया है । 2019 में एक वेब सीरीज “भौकाल” मैं मोहित रैना मुख्य किरदार के रूप में नजर आए । और यह वेब सीरीज बहुत ही प्रसिद्ध हुई और अच्छी कमाई की ।
उन्हें एक वेब सीरीज “काफिर” में भी देखा गया । जिसमें अपनी भूमिका निभाते नजर आए ।
पुरस्कार व सम्मान { Awards and Honors }
मोहित रैना को उनके बेहतर परफॉर्मेंस की वजह से विभिन्न प्रकार के बेहतरीन अवार्ड से सम्मानित किया गया उनकी पुरस्कार की श्रंखला किस प्रकार है…
- देवों के देव महादेव धारावाहिक के लिए बेस्ट एक्टर जूरी द्वारा मोहित रैना को 2013 में इंडियन टेली अवार्ड से सम्मानित किया गया |
- 2013 में बेस्ट एक्टर के लिए इन्हें इंडियन टेलिविजन अकैडमी अवॉर्ड द्वारा देवों के देव महादेव के लिए सम्मान प्राप्त हुआ |
- इन्हें स्टेलर पर फॉर्म ऑफ द ईयर देवों के देव महादेव नाटक के लिए गोल्ड अवॉर्ड्स की तरफ से सम्मानित किया गया |
- स्टार गिल्ड अवॉर्ड की तरफ से इन्हें बेस्ट टीवी एक्टर का अवार्ड देवों के देव महादेव नाटक के लिए दिया गया |
- 21 सरफरोश सारागढ़ी 1847 के लिए बेस्ट एक्टर ड्रामा 2018 इंडियन टेलीकॉम अकैडमी का पुरस्कार दिया गया |
- इंडियन टेली अवार्ड 2019 द्वारा 21 सरफरोश सारागढ़ी 1847 के लिए बेस्ट एक्टर जूरी के सम्मान से सम्मानित किया गया |
मोहित रैना, लव, अफेयर, रिलेशनशिप [ Mohit Raina, Love, Affair, Relationship ]
यकीनन आप मोहित रैना के लव रिलेशनशिप के विषय में जानना चाहते हैं । उनकी एक्स गर्लफ्रेंड “मोनी राय” रहे हैं । और इनका रिलेशनशिप काफी समय से एक साथ चल रहा है । मोनी राय और रोहित रहना ने देवों के देव महादेव में एक साथ काम किया । उसके पश्चात इनका रिलेशनशिप और भी गहरा हो गया है । और अभी तक यह रिलेशनशिप में हैं ।
मोहित रैना का परिवार {Mohit Raina’s family} :
मोहित रैना के पारिवारिक जीवन में उनकी माता की अहम भूमिका रही है । मोहित रैना के पिता का नाम “स्वर्गीय पी एल रैना” तथा माता का नाम “सुषमा रैना” है । ज्ञात जानकारी के अनुसार इनका कोई भाई-बहन उपलब्ध नहीं है । यह अपने माता-पिता की इकलौती संतान है ।
जन्म, जन्म स्थान, शिक्षा { birth, place of birth, education }
मोहित रैना का जन्म 14 अगस्त 1982 को जम्मू एंड कश्मीर में हुआ । मोहित रैना एक कश्मीरी पंडित ब्राह्मण है और इनकी आस्था भगवान शिव में बहुत है ।
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा “केंद्रीय विद्यालय जम्मू” में से शुरू की | उसके पश्चात वह “जम्मू उनिवर्सिटी” कॉलेज गए । वहां से [बैचलर ऑफ कॉमर्स] स्नातक की परीक्षा पास की | इन्हें एक्टिंग से बहुत ही लगाव था । इसी वजह से मोहित रैना मुंबई आ गए । और अपने अभिनय करियर को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाने लगे ।
मोहित रैनाकी कुल संपत्ति व नेटवर्थ { Mohit Raina’s net worth and net worth }
रोहित रैना ने अपने करियर की शुरुआत 2005 से की । फिल्म, टेलीविजन व OOT प्लेटफॉर्म के माध्यम से काम किया । और अपनी संपत्ति को बढ़ाने में कामयाब रहे । मोहित रैना पर एपिसोड का ₹1 लाख सैलरी लेते हैं ।और इनकी कुल संपत्ति 2 बिलियन डॉलर अनुमानित मापी गई है ।
मोहित रैना का शारीरिक मापदंड { Physical parameters of Mohit Raina }
शारीरिक मापदंड उनके प्रशंसकों के लिए उन्हें बेहतर ढंग से जानने का एक तरीका होता है । जो कि नीचे तालिका में दिया गया है ।
उचाई ( height ) | 180 cm 5 फुट 11 इंच |
वजन ( Weight ) | 78 किलोग्राम |
फिजिकल माप ( physical measurement ) | छाती 44 इंच कमर 34 इंच बाइसेप्स ( डोला ) 18 इंच |
आखो का रंग { eye color } | भूरा |
बालो का रंग | काला |
मोहित रैना की पसंद की चीजें { Mohit Raina’s favorite things }
नीचे तालिका में उनकी पसंदीदा चीजों की एक लिस्ट दी जा रही है । जो उन्हें और भी बेहतर ढंग से जानने में काम आती है ।
पसंदीदा अभिनेता | अभिताभ बच्चन, शरुख खान |
पसंदीदा अभिनेत्री | माधुरी दीक्षित , आलिया भट्ट |
पसंदीदा खाना | राजमा चावल , गाजर का हलवा , समोसा |
पसंदीदा फिल्म | शोले , तारे जमीन पर |
पसंदीदा किताब | the succes principle by jack canfield |
सोशल मीडिया अकाउंट्स और फोलोवर { Social media accounts and followers }
नीचे उनके प्रशंसक के लिए सोशल मीडिया अकाउंट की डिटेल्स दी जा रही है । जहां पर आप उन्हें अपनी इच्छा अनुसार फॉलो कर सकते हैं ।
mohit raina @mohituraina 266K followers |
|
wtitter | Mohit Raina 89.2K Followers |
imstagram | merainna 488k followers |
मोहित रैना से जुड़े रोचक तथ्य { Interesting facts about Mohit Raina }
- इन्हें देवों के देव महादेव में अपने किरदार के पूर्ण गेट अप के रूप में आने में 75 मिनट का समय लगता था ।
- मोहित रैना का वजन पहले 107 किलोग्राम था अतः उन्होंने इसे घटाकर 78 किलोग्राम तक किया
- वह एक फिटनेस प्रेमी इंसान हैं । जिन्हें रोज जिम जाना बहुत ही पसंद है । और वह नियमित रूप से योगा भी करते हैं ।
- मोहित रैना धूम्रपान व अल्कोहल का सेवन नहीं करते हैं ।
- एक समय में उनके पास प्रियंका चोपड़ा एक्टर के लिए शादी के रिश्ते की बात आई थी ।अतः उस समय या बहुत ही चर्चा में बने रहे ।
- मोहित रैना ग्रासिम मिस इंडिया 2005 में टॉप फाइव हैंडसम लोगों में शामिल रहे हैं ।
- मोहित रैना मुख्यता कश्मीर के हैं और इनका जन्म एक कश्मीरी ब्राह्मण परिवार में हुआ था । और यह एक बहुत ही धार्मिक व्यक्ति हैं जो की रियल जिंदगी में शिव के परम भक्त हैं ।
अंतिम शब्द { last word }
mohit raina biography in hindi के इस भाग से हमारे सभी पाठकों के सभी प्रश्नों को हल करने का पूर्ण प्रयास किया गया है । हम आशा करते हैं कि mohit raina biography in hindi के लेख के जरिए आपके सभी प्रश्नों का उत्तर मिल गया होगा । यह एक लेख मोहित रैना के संपूर्ण जीवन काल में किए गए कर्म पर आधारित है । और उन्होंने कितनी सफलता पाई यह इस के जरिए आपको पता चल जाएगा । उनके जीवन से जुड़े हुए सभी रहस्यों को उजागर करने का पूर्ण प्रयास किया गया है । आपको विभिन्न जगह पर भटकने की जरूरत ना पड़े ।
यदि mohit raina biography in hindi का यह लेख आपको बेहद पसंद आया है । या फिर इससे आपके कोई प्रश्न उत्पन्न हो रहे हैं । तो नीचे हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं । हम आपके उत्तर देने के लिए तैयार है ।
ये भी पढ़े ….
- शाहीर शेख का जीवन परिचय | Shaheer Sheikh Biography in Hindi
- मोहित मलिक का जीवन परिचय | mohit malik biography in hindi
- मोहित हीरानंदानी का जीवन परिचय | mohit hiranandani biography in hindi
FAQ……
मोहित रैना फिल्म व टेलीविजन अभिनेता है जो कि देवों के देव महादेव नामक टीवी सीरियल में शिव के किरदार की वजह से बहुत ही प्रसिद्ध है ।
मोहित रैना को 6 पुरस्कार प्राप्त में और 2 में नॉमिनेशन के रूप में चुना गया |
मोहित रैना की शादी आदित्य शर्मा शो साल 2022 में हो चुकी है ।
मोहित रैना ने जम्मू से स्नातक [बैचलर ऑफ कॉमर्स] की पढ़ाई की ।
मोहित रैना की कुल संपत्ति 2 बिलियन डॉलर लगभग है ।