खान सर पटना वाले का जीवन परिचय | khan sir patna vale biography in hindi

khan sir biography in hindi के लेख मे आप खान सर से जुड़े पहलू जैसे शिक्षा ,आरोप ,अध्यापक बनाने का सफर ,संपर्क ,सोश्ल मीडिया जानकरी ,सम्मान ,पारिवारिक जीवन इत्यादि के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी आपकों मिलेगी

खान सर का जन्म 1992 में भारत के उत्तर प्रदेश के गोरखपुर गांव में एक मध्यवर्गी परिवार में हुआ | खान सर का पूरा नाम फैजल खान है | खान सर का बचपन संघर्षो से भरा रहा था | उनके पिता एक रिटायर आर्मी ऑफिसर रहे और उनकी माता ग्रहणी | खान सर का देश तथा देश के प्रति लगाव हमेशा रहा | ऐसा शायद उनके पिता की वजह से क्योंकि उनके पिता रिटायर आर्मी ऑफिसर रहे खान सर का एक भाई भी जो की एक आर्मी ऑफिसर है |

देश तथा देश की सेवा के लिए उनके मन में हमेशा भाव रहे हैं | बचपन से ही उनका परिवार देश तथा देश के लिए कार्यों में व्यस्त रहा है | घर में हमेशा सेना का माहौल बना रहा है क्योंकि उनके पिता एक रिटायर आर्मी ऑफिसर थे तो खान सर भी आर्मी में जाना चाहते थे और देश की सेवा करना चाहते थे |

खान सर ने बचपन से ही अपनी शिक्षा का प्रारंभ कर दिया | अलग-अलग जगहों पर शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात वह अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ने लगे हैं |

नामफैजल खान
निक नेमखान सर , खान सर पटना वाले
जन्म1992
जन्म स्थानगोरखपुर, उत्तर प्रदेश
काम प्रोफेसनशिक्षक , ऑनलाइन शिक्षा देना
पिता / माताअज्ञात
स्थितिअविवाहित

खान सर की शिक्षा [ education ]

खान सर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोरखपुर में ही की | इंटर और हाईस्कूल हो जाने के पश्चात उन्होंने कई अलग-अलग जगह पर जॉब के लिए आवेदन किया | विभिन्न प्रकार की तैयारी जैसे NDA ,पुलिस भर्ती, नेवी की तैयारी में जुट गए |

खान सर को देश और देश के कार्यों से बहुत लगाव रहा अतः उन्होंने NDA की परीक्षा मैं बैठने का फैसला कर लिया | कुछ समय की तैयारी करने के पश्चात खान सर ने NDA का एग्जाम दिया और उस एग्जाम में पास भी हुए | लेकिन दुर्भाग्यवश अपनी फिजिकल समस्याओं की वजह से खान सर का NDA में सिलेक्शन ना हो सका |

khan sir patna vale
khan sir patna vale

खान सर के शिक्षा की बात की जाए तो उन्होंने परास्नातक की डिग्री ली है उन्होंने स्नातक BSc से और परास्नातक MSc से किया है इन दोनों डिग्री को उन्होने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से प्राप्त किया |

खान सर का अध्यापक बनने का सफर व संघर्ष

खान सर शुरू से ही दयालु और देश के प्रति कुछ करने वाले व्यक्ति बनना चाहते थे | अतः वह अपने कॉलेज के दिनों में कॉलेज के छात्र नेता संघ में सम्मिलित रहे | वहां से वह कुछ पदों पर छात्र नेता के रूप में भी चुने गए | छात्र नेता स्टूडेंट के की परेशानियों तथा समस्याओं को सीनियर तक पहुंचाने का काम करते थे | खान सर उन्हीं में से एक थे इस काम से खान सर को खासा लगाव था |

छात्र नेता होने की वजह से खान सर ने स्टूडेंट के लिए विरोध प्रचार प्रसार और उनकी समस्याओं को आंदोलन के रूप में उठाना शुरू कर दिया | आंदोलन बढ़ता देख खान सर को पुलिस के द्वारा कई बार पकड़ा गया और उन्हें जेल भी भेजा गया | लेकिन खान सर पीछे नहीं हटे और स्टूडेंट के लिए हमेशा खड़े रहे | अपने कॉलेज के दिनों में ही खान सर बहुत फेमस हो गए थे | वह छात्र नेता के रूप में एक बेहतर व कुशल छात्र नेता बन गए थे |

खान सर की जॉब पढ़ाई पूरी हो गई तब उन्होंने अपने देश और समाज के लिए कुछ ना करने का प्रयास किया | उन्होंने गरीब , पिछड़े और अशिक्षित परिवार के बच्चों को मुफ्त पढ़ाना शुरू किया | जब बच्चे अधिक आने लगे तब खान सर ने बहुत ही कम फीस लेना का फैसला किया | वह उन गरीब बच्चों से बहुत ही कम फीस लेने के बाद उनको पढ़ाते ऐसा उन्होंने कई सालों तक किया | लगातार यही करते रहें क्योंकि खान सर का मानना था कि यह भी एक समाज सेवा है

खान सर का पढ़ाने का अंदाज बच्चों को बहुत ही पसंद आया | वह बहुत ही सरल भाषा में पढ़ाते हैं | बच्चों को उनकी भाषा पढ़ाने का तरीका सबसे अलग लगता है | इसी वजह से खान सर जल्द ही फेमस होने लगे | उनकी कोचिंग में बच्चों की भीड़ लगने लगी | उनके मजाकिया अंदाज में लोगों को शिक्षा देना बच्चों को बहुत ही पसंद आया और बिहार में खान सर बहुत ही फेमस होने लगे |

इस लोकप्रियता को बढ़ते हुए देख खान सर ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी शिक्षा देना चाहते थे | शिक्षा देने का फैसला किया और वह चाहते थे कि सभी को मुफ्त में शिक्षा मिले | उन्होंने एक यूट्यूब चैनल बनाया और इस यूट्यूब चैनल के जरिए पढ़ाई के वीडियो अपलोड करने लगे | धीरे-धीरे खान सर बहुत ही प्रसिद्ध होने लगे | खान सर इतने प्रसिद्ध हो गए हैं कि उनके चैनल पर 6.2 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हो गए | धीरे-धीरे सब्सक्राइबर की गिनती बढ़ती ही जा रही है क्योंकि खान सर की लोकप्रियता भी बढ़ रही है |

खान सर ने एक एप्लीकेशन को भी शुरू किया | जोकि बच्चों को पढ़ाने का काम करती है | खान सर उस एप्लीकेशन में भी बच्चों को पढ़ाते हैं | उस एप्लीकेशन के भी कई मिलियंस डाउनलोड हैं | कई स्टूडेंट खान सर से जुड़े हुए हैं और उनसे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं |

खान सर की कोचिंग पटना में स्थित है उसका नाम खान जीएस रिसर्च सेंटर है इसी कोचिंग के माध्यम से खान सर बच्चों को पढ़ाते हैं और इसी जगह से वह अपनी यूट्यूब वीडियो भी बनाते हैं |

खान सर इतने फेमस हो चुके हैं कि शायद अब उन्हें किसी के इंट्रोडक्शन की जरूरत हो | बड़ी बड़ी हस्ती खान सर के वीडियो को शेयर करती हैं जैसे अमिताभ बच्चन और कई बड़े आला अधिकारी | जो खान सर की वीडियो को शेयर करते हैं और कैप्शन में बेस्ट टीचर लिखते हैं | कई आला अधिकारी तो यहां तक कह देते हैं कि यदि हमारे जमाने में खान सर जैसे टीचर होते तो यकीनन आज मैं जिस पोस्ट में हूं उसके ऊपर अवश्य होता |

इस बढ़ती लोकप्रियता को देख खान सर के पास देश तथा दुनिया से विभिन्न विभिन्न प्रकार के पढ़ाने के ऑफर आने लगे | कई इंस्टिट्यूट वाले तो उन्हें लाखो रुपए देने को तैयार हैं | जिससे कि खान सर उनके इंस्टिट्यूट में पढ़ाना शुरू कर दें | लेकिन खान सर ऐसा नहीं करना चाहते हैं वह कहते हैं कि मैंने अपना जीवन केवल करीब बच्चों के लिए ही बनाया है | मैं उन्हीं को ही शिक्षा दूंगा भले ही मुझे पैसे बहुत कम मिले मगर मैं शिक्षा इन्हीं बच्चों को दूंगा |

खान सर की अचीवमेंट और सम्मान वह उपलब्धियां

खान सर बच्चों को पढ़ाना है को अपना अचीवमेंट सम्मान मानते हैं और लोगों के मन में उनके प्रति इतना प्यार देखकर खान सर ने इसी को सम्मान समझ लिया है |

उनकी लोकप्रियता उनके यूट्यूब चैनल 6. 2 मिलियन फॉलोअर से ही पता चलती है कितने लोग फॉलो करते हैं यह उनकी उपलब्धि है |

khna swir awrad

शुरुआती दिनों में खान सर की कोचिंग में कम बच्चे आते थे | लेकिन आज उनकी लोकप्रियता की वजह से एक बैच में 1 टर्न में 1500 से 2000 बच्चे एक साथ में पढ़ाते हैं |

खान सर की एक एप्लीकेशन है जिसके द्वारा खान सर लाखों-करोड़ों बच्चों को घर बैठे शिक्षा दे पाते है | खान सर सभी विषयों में शिक्षा देते हैं |

खान सर की कमाई यूट्यूब और एप्लीकेशन से काफी अच्छी हो जाती है | वह बच्चों को पढ़ाने का भी पैसा लेते हैं | इस वजह से खान सब के पास बहुत संपत्ति है |यह भी उनकी एक उपलब्धियों में से है जो कि बहुत ही संघर्ष करने के बाद मिली |

खान सर पर लगे आरोप व कंट्रोवर्सी [CONTROVERSY]

खान सर उस समय बहुत फेमस हो गए हैं जब इनका एक वीडियो आधा कट करके सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया गया | उस कट वीडियो में खान सर मुस्लिम समुदाय के प्रति विवादित बयान देते हुए नजर आ रहे थे | उनके ऊपर कई आरोप लगने लगे | लोग उनके घर का पता पूछने लगे | वह क्या करते हैं इसके विषय में लोग जानने की इच्छा करने लगे |

विवादित बयान देने की वजह से खान सर के ऊपर मुस्लिम समुदायों ने कई बार हमला करने का प्रयास किया | उनकी कोचिंग में भी तोड़फोड़ की गई | विवाद बहुत ही पड़ गया | खान सर को स्वयं सफाई देने के लिए वीडियो बनाना पड़ा | इस वीडियो में खान सर ने कहा जब विवाद ठंडा हो जाएगा तब मैं अपने विषय में सब कुछ जानकारी दूंगा |

कई लोगों ने यहां तक कह दिया कि खान सर एक हिंदू व्यक्ति है | मुस्लिम नाम रखकर वह एक विशेष समुदाय के प्रति जहर उगलने का काम कर रहे हैं | लोगों ने यह भी कहा की खान सर का नाम अमित सिंह है और यह मुस्लिम समुदाय को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं |

खान सर का विवादित बयान वह मुस्लिम बिरादरी पर जनसंख्या के प्रति अपना दोस व्यक्त कर रहे थे | उन्होंने कहा की एक विशेष समुदाय कितने के सारे बच्चे पैदा कर लेता है | कोई पंचर बनाता है | कोई सब्जी और मोटरसाइकिल की दुकान खोल लेता है | यह बयान कहा तक सही था किसी भी समुदाय को अपनी आजादी का हक हैं |

इन्हीं विवादित बयानों की वजह से खान सर पर विभिन्न प्रकार का आरोप लगाए गए | उन्हें सोशल मीडिया तथा मीडिया द्वारा प्रताड़ित किया गया | एक विशेष समुदाय ने भी खान सर को धमकी दे |

खान सर की कोचिंग का कांटेक्ट डीटेल्स और सोसल मीडिया

phone nombar+91 887-7918-018
+91 875-7354-880
whats app nombar+91 887-7918-018
+91 875-7354-880
facebook page id@khangsresearchcemter
twitter id@khansirpatna
intagram id@khansirptna_
you tube channelkhan gs research center
Khan Sir Biography In Hindi

खान सर का पारिवारिक जीवन

खान सर के परिवार में उनका एक भाई है | जोकि आर्मी ऑफिसर है | उनके पिता रिटायर आर्मी ऑफिसर है | उनकी माता ग्रहणी है कुल मिलाकर खान सर के परिवार में खान सर को मिलाकर चार लोग हैं |

खान सर की अभी शादी नहीं हुई है उनकी शादी एक डॉक्टर से तय की गई है | जल्द ही उनकी शादी हो जाएगी करोना काल में उनकी शादी की तारीख थी | लेकिन करोना की वजह से उन्होंने अपनी शादी को स्थगित कर दिया | आगे की तारीख मैं करने का फैसला कर लिया |

यदि खान सर की शादी हो जाती है तो आपको इसी पोस्ट के जरिए अपडेट कर दिया जाएगा | खान सर के आवास की बात की जाए इस समय पटना में ही रहते हैं और वही से अपनी पढ़ाई का कार्य करते है |

ये भी पढे……..

FAQ

खान सर कौन है और क्यो प्रसिद्ध है ?

खान सर बिहार पटना के एक सदारण अध्यापक है और अपनी पढ़ने की कला की वजह के कारण प्रसिद्ध है |

खान सर का जन्म कब हुआ ?

खान सिर का जन्म लगभग 1992 मे हुआ |

खान सर का धर्म कौन सा है ?

खान सर का धर्म मुस्लिम है |

खान सर के यू ट्यूब चैनल पर कितने फॉलोवर है ?

खान सर के 6.2 मिलियन फॉलोवर है और लोगप्रियता है के कारण बढ़ते ही जा रहे है |

खान सर के पास कितनी संपत्ति है ?

खान सर यू ट्यूब और अपनी कोचिंग से पैसे कमाते है और सोसल प्लेटफॉर्म से भी कुछ पैसे कमा लेते है वे अच्छी ख़ासी संपत्ति के मालिक है |

Leave a Comment