फरहान अख्तर का जीवन परिचय | farhan akhtar biography in hindi

फरहान अख्तर बॉलीवुड के एक प्रसिद्ध अभिनेता है । हम अपने इस लेख में फरान के जीवन परिचय को विस्तार पूर्वक रचने जा रहे है । उनके जन्म से लेकर जीवन में वर्णित सभी उतार-चढ़ाव को विस्तार पूर्वक लेख में उतारा गया है । फरान से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का रूपांतरण इस लेख का मूल्य उद्देश्य है । यह लेख इस प्रकार गाढ़ा गया है । जिससे सभी पाठकों के प्रश्नों को हल किया जा सके । हमने सभी छोटे व बड़े मुद्दों को इस लेख पर उठाया है । और फरान के व्यक्तिगत जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने लेख को तैयार किया । हम आपको यकीन दिलाते हैं कि यह लेख आपके लिए पर्याप्त प्रश्नों उत्तर ढूंढ पायेंगे । जो कि सभी पाठकों को पसंद आएगा ।

फरान मुख्यता अभिनेता के साथ साथ प्रसिद्ध निर्माता, निर्देशक, लेखक और गायककार हैं । उन्होंने “जिंदगी ना मिलेगी दोबारा” तथा “डॉन 2” जैसी प्रसिद्ध फिल्मों को लिखा है । और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा फिल्म में वह मुख्य अभिनेता के रूप में भी उपस्थित थे । तथा डॉन 2 में शाहरुख खान अहम भूमिका में रहे । और फिल्म हिट साबित हुई । क्योंकि फिल्म की स्टोरी लाइन लोगों को खूब पसंद आई । जिसे फरहान अख्तर ने लिखा था ।

फरहान अख्तर 2013 में आई “भाग मिल्खा भाग” की वजह से सुर्खियों में आ गए । इनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई । यह एक सच्ची कहानी पर आधारित बायोपिक फिल्म थी । जो कि भारत के लीजेंडरी मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित थी । इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया । और फरहान एक की एक्टिंग को सराहना की गई । इस फिल्म के लिए फरान अख्तर को *फिल्म फेयर का बेस्ट एक्टर” अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

Table of Contents

फरहान अख्तर का जीवन परिचय (Biography of Farhan Akhtar)

Farhan Akhtar childhood

 

फरहान अख्तर का जन्म 9 जनवरी 1974 मुंबई महाराष्ट्र में हुआ । इनके पिता “जावेद अख्तर” पेशे से एक लेखक स्क्रिप्ट राइटर है । तथा माता “हनी ईरानी” एक एक्ट्रेस और स्क्रीनप्ले राइटर हैं । इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा “महानेबाजी कूपर स्कूल” मुंबई से की । तथा उच्चतम शिक्षा के लिए “एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स ऑफ इकोनामी” में दाखिला लिया । कम अटेंडेंस होने की वजह से इन्हें कॉलेज से बाहर निकाल दिया गया । फरहान एक कॉलेज ड्रॉपआउट हैं । फरान का गृह नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश के है । और यह मुंबई आकर बस गए थे ।

फरहान एक फिल्मी बैकग्राउंड से बिलॉन्ग करते हैं । फरहान के दादा एक लेखक और कवि रहें । इनके पिता जावेद अख्तर भारत के प्रसिद्ध फिल्मों के लेखक है । डायरेक्टर फराह खान इनकी चचेरी बहन हैं । तथा डायरेक्टर साजिद खान उनके चचेरे भाई हैं । अभिनेत्री शबाना आजमी फरहान अख्तर की सौतेली मां है । क्योंकि फरहान के पिता जावेद अख्तर ने दो शादियां की । फरहान का पूरा परिवार फिल्मी दुनिया से जुड़ा है ।

फरहान अख्तर की लव, रिलेशनशिप और शादी (Farhan Akhtar’s love, relationship and marriage)

फरहान अख्तर ने दो शादियां की । बताते चलें, उन्होंने साल 2000 में “अधुना भवानी” से सभी रीति-रिवाजों से शादी स्वीकार की । उसके पश्चात यह शादी बहुत ही लंबे समय तक टिकी । शादी को 22 साल बीते और उनके दो बच्चियां भी हुए । जिनका नाम “शाक्य” व “अकीरा” है । हालांकि 2016 से ही फरहान अख्तर शिवानी दांडेकर को डेट करने लगे थे । उसके पश्चात इन्होंने अधुना भवानी को साल 2021 में तलाक दे दिया । और शिवानी दांडेकर से विवाह कर लिया । बताते चलें, शिवानी दांडेकर से फरहान अख्तर की मुलाकात एक रियलिटी शो के दौरान हुई थी । जहां पर इन्होंने एक दूसरे को देखा आपस में प्यार हुआ । और कुछ सालों की डेटिंग के बाद विवाह कर लिया । और इन दिनों वह दोनों कपल्स बहुत ही खुश नजर आते हैं ।

Farhan Akhtar wife

 

फरहान अख्तर की पसंद की वस्तुएं (Farhan Akhtar’s favorite things)

फरहान भारत की प्रसिद्ध हस्ती हैं । जिन्हें लोग फॉलो करना पसंद करते हैं । और उनकी छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान भी रखते हैं । बात करें, उनके पसंद की तो उन्हें खाने में, घर का बना हुआ खाना कबाब, मटन बिरयानी इत्यादि बहुत पसंद है । वह अभिनेता के रूप में गुरुदत्त, विमल राय तथा राज कपूर को पसंद करते हैं । और निर्देशन के रूप में अलफ्रेड हिक्चकॉक पसंद है । उन्हें अभिनेत्री प्रीति जिंटा बहुत ही अच्छी लगती हैं । उनका फेवरेट खेल फुटबॉल और टेनिस है । उन्हें भिंडी की सब्जी बहुत ही अच्छी लगती है । बताते चलें कि, वह एक बहुत गैजेट प्रेमी इंसान हैं । उन्हें गैजेट्स को कलेक्ट करना अच्छा लगता है । और खाली समय में वह स्विमिंग तथा ट्रैवलिंग करना उनकी उन्हें पसंद है ।

फरहान अख्तर का शारीरिक स्ट्रक्चर ऑफ फिटनेस सीक्रेट (Farhan Akhtar’s Body Structure Of Fitness Secret)

फरान एक बहुत ही स्लिम फिट शरीर के मालिक हैं । उनकी सर से पैर तक की लंबाई 175 सेंटीमीटर यानी 5 फुट 9 इंच है । वजन लगभग 70 किलो के आसपास है । बॉडी माप में 41 इंच की उनकी छाती, 30 इंच की कमर और 14 इंच का डोला है । उनकी आंखें बहुत ही सुंदर तथा गहरी भूरी हैं । बाल काले और घुंघराले हैं । फरहान काफेस स्ट्रक्चर डायमंडनुमा है । उनके लेफ्ट आंख के नीचे केक कट का निशान है । तथा फरान के राइट कंधे पर एक टैटू बना है । उन्हें 8 नंबर का जूता लगता है । जो कि उन्हें एक सुंदर और सुडौल शरीर प्रदान करता है ।

फरहान अख्तर एक फिटनेस फ्रीक इंसान हैं । जिन्हें हर दिन फिट और तंदुरुस्त रहना पसंद है । जिसके लिए वह विभिन्न प्रकार के डाइट प्लान फॉलो करते हैं । वह सुबह उठकर चुकंदर खाकर जिम वर्कआउट में शामिल होते हैं । शरीर को कैलोरी तथा प्रोटीन देने के लिए मछली तथा मीट का सेवन करते हैं । सुबह के नाश्ते में वह छह अंडे का आमलेट ऑलिव आयल से बना हुआ खाते हैं । दोपहर के नाश्ते में वे मछली, रोटी, मटन, चिकन जो कि घर में बना हो बड़े ही चाव से खाते हैं । शाम के डिनर में प्रोटीन मिल्क शेक, सलाद, चना, हरी सब्जियां का सेवन अधिक मात्रा में करते हैं । वह इंटेंस वकआउट करते हैं । जिसमें वह 22 किलोमीटर तक साइकिल चलाते और जिम में हैवीवेट उठाते हैं ।

Farhan Akhtar fitness

फरहान अख्तर की कुल संपत्ति और कार कलेक्शन (Farhan Akhtar’s net worth and car collection)

फरहान अख्तर एक फिल्मी बैकग्राउंड से बिलॉन्ग करते हैं । और उन्होंने निर्देशन, अभिनेता, गायककार और विभिन्न रियलिटी शो से काफी धन एकत्र किया है । बात करें, उनकी कुल संपत्ति की तो उनके पास 21 मिलियन डॉलर की संपत्ति है । उन्हें कार तथा बाइक का बहुत ही शौक है । जिस कारण उनके पास रेंज रोवर, मर्सिडीज जीएल, मर्सिडीज एम एल, बीएमडब्ल्यू 5, जीप आदि कार उपलब्ध हैं । और उनके पास हार्ले डेविडसन की एक बाइक भी है । जिससे वह अक्सर खाली समय में चलाना पसंद करते हैं ।

नाम (name)फरहान अख्तर
निक्कनेम (nickname)बुलबुल (नानी द्वारा दिया गया )
राशि (ziodick)मकर राशि
उम्र (age)48 वर्ष
जन्मतिथि (date of birth)9 जनवरी 1974
जन्मस्थान (birth place)मुंबई महाराष्ट्र
गृह नगर (home town)लखनऊ उत्तर प्रदेश
प्रोफेसन (profetion)अभिनेता, लेखक, निर्माता, गायककार,
राष्ट्रीयता (nationalty)भारतीय
वैवाहिक स्थिति (marital status)शादीशुदा
पत्नी (wife)1 – अधुना भवानी
2 – शिवानी दांडेकर
धर्म (riligion)इस्लाम (लेकिन वह एक नास्तिक है )
पिता (father)जावेद अख्तर
माता (mother)हनी ईरानी
बहन (sister)जोया अख्तर
शौक (hobby)घूमना, गाड़ी चलाना
टैटू (tattoo)दाहिने हाथ पर टैटू है

फरहान अख्तर को अच्छे अभिनय के लिए मिले पुरस्कार (Farhan Akhtar received awards for good acting)

1- साल 2014 में फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के लिए उन्हें “फिल्म फेयर ऑफ द बेस्ट एक्टर” का अवार्ड मिला ।

2- फरहान अख्तर की फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा को साल 2012 में “फिल्म फेयर ऑफ द बेस्ट फिल्म” का अवॉर्ड मिला ।

3- “फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू” का पुरस्कार उन्हें फिल्म 2009 में रॉक ऑन के लिए प्रदान किया गया ।

4- “फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट डायलॉग” व “बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर” का भी का पुरस्कार उन्हें साल 2012 में जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के लिए दिया गया ।

5- 2012 में ‘दिल चाहता है’ के लिए उन्हें “फिल्म फेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर” का अवार्ड दिया गया ।

फरहान अख्तर से जुड़ा विवाद (Controversy related to Farhan Akhtar)

रितिक और कंगना के चल रहे विवाद में फरहान अख्तर ने रितिक का पक्ष लिया । जिससे विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई । लेकिन अधिकतर फिल्म अभिनेता रितिक तथा फरहान के कहे गए शब्दों से सहमत थे । हाल ही में आई फिल्म “तूफान” को लेकर फरहान अख्तर चर्चा में आ गए हैं । कई जगह पर इस फिल्म का विरोध हुआ । लेकिन कुछ सेंसर कट के बाद यह फिल्म पास कर दी गई ।

 

फरहान अख्तर का कैरियर एक अभिनेता के रूप में (Farhan Akhtar’s career as an actor)

Farhan Akhtar

फरहान अख्तर ने एक अभिनेता के तौर पर अपने करियर की शुरुआत 2008 में आई फिल्म “रॉक ऑन” से की थी । जिसमें इन्होंने आदित्य श्रॉफ प्लेबैक सिंगर का किरदार निभाया । इस फिल्म में व बतौर अभिनेता के साथ साथ लेखक के रूप में काम किया । तथा प्रड्यूसर के रूप में योगदान दिया । इस फिल्म को “फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट मेल एक्टर डेब्यू” के रूप में नॉमिनेट भी किया गया । और इस फिल्म को फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मिला । और फरहान अख्तर तथा अर्जुन रामपाल की कार को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया ।

अगले ही साल 2009 में इन्हें फिल्म “लक बाई चांस” में मुख्य अभिनेता के तौर पर चुना गया । जिसमें इन्होंने विक्रम “जय सिंह” का किरदार प्ले किया । और एक प्रद्युसर के रूप में योगदान भी दिया । इस फिल्म को फरहान की बहन “जोया अख्तर” ने डायरेक्ट किया । इस फिल्म में जूही चावला, रितिक रोशन, डिंपल कपाड़िया, संजय कपूर जैसे दिग्गज अभिनेता भी शामिल थे । हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास काम नहीं किया । और यह फिल्म मिलाजुला रिस्पांस देने में कामयाब हुई ।

इसके पश्चात फरहान ने “कार्तिक कॉलिंग कार्तिक” में ‘कार्तिक नारायण’ का तथा “जिंदगी ना मिलेगी दोबारा” में ‘इमरान कुरेशी’ का किरदार निभाया । बताते चलें, फरान इन दोनों फिल्मों में इन्होंने बतौर मुख्य अभिनेता के रूप में देखे गए । इसके अलावा इन्होंने प्रड्यूसर के रूप में भी सहयोग किया । जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में इन्होंने लेखक के रूप में भूमिका निभाई । इस फिल्म की सफलता के कारण इन्हें कई फिल्म फेयर अवार्ड प्रदान किए गए । यह साल 2010 की महत्वपूर्ण फिल्मों की लिस्ट में शामिल थी । इसमें मुख्य अभिनेता के तौर पर रितिक रोशन भी सम्मिलित थे ।

साल 2013, फरहान अख्तर के लिए सर्वाधिक प्रसिद्धि का साल रहा । क्योंकि इस साल इन्होंने “मिल्खा सिंह” के जीवन चरित्र पर एक फिल्म “भाग मिल्खा भाग” की जोकि बॉलीवुड में सफलता के कई रिकॉर्ड तोड़ गई । और सिग्मा अवार्ड से लेकर फिल्म फेयर अवार्ड तक प्राप्त जीत पाई । यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म थी । फरहान अख्तर के ट्रांसफॉर्मेशन को लोगों द्वारा खूब पसंद किया । इस फिल्म की सफलता का अंदाजा आप यहां से लगा सकते हैं कि, इसे गूगल यूजर ने 100 में से 91% लोगों ने लाइक किया है । और रोटन टमैटो पर 77% अंक लेकर यह फिल्म सर्वाधिक लोकप्रिय बना दिया ।

इसके अलावा इन्होंने “शादी के साइड इफेक्ट 2014″, “दिल धड़कने दो“, “वजीर“, “सेंटर लखनऊ 2017″, “वेनिस फकीर” 2018 और “तूफान” 2021 इनकी कुछ यह ऐसी फिल्में हैं । जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कदम तो रखा । लेकिन कमाई के मामले में ज्यादा खास नहीं कर पाई । हालांकि तूफान फिल्म के लिए अंदाजा लगाया जा रहा था कि, यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी । लेकिन ऐसा नहीं हुआ । बतौर अभिनेता फरहान अख्तर ने भाग मिल्खा भाग से सबसे ज्यादा सफलता पाई । और वह और बात संघर्ष कर रहे है यकीनन भविष्य में और भी बेहतर फिल्में देंगे ।

Farhan Akhtar all family

फरहान अख्तर का करियर लेखक और निर्माता के रूप में (Farhan Akhtar’s career as a writer and producer)

फरहान अख्तर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत निर्देशक, निर्माता और लेखक के रूप में की थी । उनकी पहली फिल्म साल 2001 ‘मैं दिल चाहता है‘ से हुई थी । जिसमें उन्होंने एक निर्देशक, निर्माता और लेखक के रूप में काम किया था । इस फिल्म में मुख्य अभिनेता के तौर पर आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना को चुना गया । यह फिल्म फरहान अख्तर की डायरी पर आधारित फिल्म है । जिसमें मुंबई तथा न्यूयॉर्क के यात्रा और उनके एक दोस्त की कहानी का विवरण है । इस फिल्म को पब्लिक द्वारा मिलाजुला रिस्पांस मिला । इस फिल्म को फिल्म फेयर पुरस्कार और राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

इसके अलावा उन्होंने 2006 में शाहरुख खान की फिल्म “डॉन 1” तथा 2011 की “डॉन 2” का निर्देशन, निर्माता और लेखक के रूप में सहयोग किया । यह फिल्म हिट साबित हुई । और फरहान अख्तर के निर्देशन के कार्य को खूब सराहना मिली । इस फिल्म में फरहान ने अपनी संगीत की कुछ झलक प्रस्तुत की है । उन्होंने इस फिल्म में गायन का भी कार्य किया है ।

Farhan Akhtar daughter

फरहान अख्तर होस्ट तथा रियलिटी शो के जज रूप में योगदान (Farhan Akhtar contributes as host and judge of reality show)

सत्र 2005 में फरहान अख्तर “नच बलिए सीजन 5” के जज के रूप में देखे गए । जहां इन्होंने कंटेस्टेंट का मनोबल बढ़ाया । और उन्हें आगे बढ़ने के प्रेरित किया । तथा सही जजमेंट से लोगों का दिल भी जीता । फेमिना मिस इंडिया 2002 के जज के रूप में फरहान अख्तर को चुना गया । और उन्होंने इस काम को बड़े ही खूबसूरती ढंग से निभाया ।

फरहान अख्तर ने IIFA अवॉर्ड फंक्शन में एंकरिंग करते हुए देखे गए । जिसमें इनका सहयोग शाहिद कपूर ने दिया । बताते चलें, यूट्यूब में अब तक इनकी परफॉर्मेंस को 4.56m लोगों द्वारा देखा जा चुका है । इसके अलावा इन्होंने फिल्म फेयर अवार्ड पर भी मेजबानी करते हुए देखा गया । इनकी मेजबानी हुनर को लोगो द्वारा खूब पसंद किया गया  ।

फरहान अख्तर बने ब्रांड एम्बेसडर (Farhan Akhtar appointed brand ambassador)

आपको बताते चलें, फरहान अख्तर के अच्छे व्यवहार और अभिनय की वजह से, उन्हें कई जानी-मानी दिक्कत कंपनियों का ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया गया । उन्हें फिगो एस्पायर, इंश्योरेंस देखो, पिरामल रीयल्टी, किंगफिशर अल्ट्रा और एमवे इंडिया का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया । यह इन्हें अलग-अलग समय के अंतराल में ब्रांड एंबेसडर चुना गया । तथा इन्होंने इनकी प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए प्रमोट किया । और इस पर कई ऐड कैंपेन भी चलाई । जिसके द्वारा इन सभी ब्रांड को प्रमोट किया जा सके ।

फरहान अख्तर के परोपकार के कार्य (Philanthropy works of Farhan Akhtar)

उन्होंने महिला के बलात्कार संबंधित एक अभियान शुरू किया । जिसे AMAD के रूप में जाना गया । इसे साल 2012 में शुरू किया गया । इसका आइडिया उन्होंने मुंबई में मुंबई में हुई एक घटना से प्रेरित होकर किया । उस घटना में एक चौकीदार ने अपनी हवस मिटाने के लिए महिला का रेप किया । और उसके बाद उसको मार दिया । जिसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गई । और फरहान अख्तर ने दोबारा ऐसा ना हो सके । इस कारण एक संस्थान का गठन किया ।

Farhan Akhtar father

फरहान अख्तर एक गायकार के रूप में (Farhan Akhtar as a Singer)

फरहान अख्तर एक बहुत ही अच्छे गायक कार है । जिसका उन्होंने फिल्म “ब्राइड एंड प्रिज्युडिस” में संगीत में योगदान देकर साबित किया । तथा उन्होंने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा तथा डॉन में एक गीत भी गाया । जोकि काफी प्रसिद्ध हुआ ।

इसके अलावा उन्होंने “दिल धड़कने दो”, “रॉक ऑन” में अधिकतर गाने गाए हैं । जिससे आप ही अंदाजा लगा सकते हैं । वह एक लेखक निर्देशक, निर्माता, अभिनेता होने के साथ-साथ एक बहुत ही अच्छे गायककार भी हैं । और यह उन्होंने जगह-जगह पर साबित किया है । एक अवार्ड फंक्शन के दौरान उन्होंने इस बात को लाइव गाकर साबित किया ।

फरहान अख्तर के अपकमिंग प्रोजेक्ट और फ्यूचर प्लान (Farhan Akhtar’s upcoming projects and future plans)

फरान अख्तर अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए खासा चर्चा में बने रहते हैं । इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म “आग” और “युद्ध” के लिए चर्चा में है । उसके पश्चात “शर्मा जी की नमकीन” और “जी ले जरा” रिलीज होगी । जो कि इनकी अपकमिंग फिल्मों में शामिल है । अंदाजा लगाया जा रहा है कि, यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाएंगे । और एक बड़ी आबादी को खुश करने में कामयाब होंगी । फैंस का उनके युद्ध फिल्म का बेसब्री से इंतजार है । जल्द ही वह यूट्यूब पर इसका टीजर रिलीज किया जाने वाला है । इस कारण फैंस बेहद उत्सुक दिखाई दे रहे हैं । युद्ध के बाद आग रिलीज की जाएगी । कई फिल्में बैक टू बैक फरान अख्तर की तहलका मचाने को तैयार है ।

Farhan Akhtar mother

फरहान अख्तर के अनसुने तथ्य (Unheard facts of Farhan Akhtar)

@ फराक फरान अख्तर बचपन से ही बहुत ही शैतान रहे हैं । एक दिन उन्होंने अपने मां के विस्तार को पूरी तरह गीला कर दिया । उसकी वजह थी कि वह उस बिस्तर पर नहा रहे थे । जिसके बाद उन्हें चपत भी पड़ी थी ।

@ अपनी युवावस्था में उन्होंने यशराज बैनर तले कई ऐड फिल्मों में काम किया है । और उनकी स्क्रिप्ट भी तैयार किए हैं ।

@ बहुत छोटी उम्र में ही फरहान अख्तर के माता पिता का तलाक हो गया था । और जावेद अख्तर ने सन 1984 में अभिनेत्री शबाना आजमी से विवाह कर लिया था ।

@ उसे कास्टरीडाफोबिया है जिसमें लोगों को कॉकरोच से बहुत ही डर लगता है । फरहान अख्तर को कॉकरोच से नफरत है ।

@ फरान अख्तर उस समय डर जाते हैं । जब वह किसी चीजों को करना चाहते हैं । वह कर नहीं पाते हैं । उन्हें कमरे की अस्त-व्यस्तता भी पसंद नहीं है ।

@ अपनी फिल्म कार्तिक कॉलिंग कार्तिक के दौरान उन्होंने बाइक चलाना सीखा । तथा रूबिक क्यूब को जल्दी सॉल्व करना भी शिखा । वह रूबिक का इतना लती हो गया था । कि उसे वह हर फंक्शन तथा पार्टी के दौरान ले जाया करता था ।

@ फरहान अख्तर धूम्रपान से बहुत ही दूर रहते हैं । हां कभी कभी शराब का सेवन करते हुए पाए गए हैं ।

फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में उन्होंने सबसे पहले अभिनेता शाहरुख खान को, इस फिल्म का मुख्य अभिनेता के रूप में साइन करने की इच्छा जाहिर की । लेकिन शाहरुख खान ने से मना कर दिया । फिर रितिक रोशन और फरहान स्वयं इस फिल्म का हिस्सा बने । जिसमें फरहान ने एक डरपोक स्काईडाइविंग का किरदार निभाया । जो कि स्वयं एक सर्टिफाइड स्काईडाइव ड्राइवर है ।

@ भाग मिल्खा भाग फिल्म के कैरेक्टर में पूर्ण तरह विलीन हो जिन्होंने के लिए वह मिल्खा सिंह के पास गए । और उनसे कुछ दांव पेंज सीखा तथा उनके जीवन को खुद में उतारने की कोशिश करने लगे । तभी मिल्खा सिंह ने उनसे एक 10 मिनट रेस लगाने की बात कही, जिसमें फरान हार गए । और उसके पश्चात उन्होंने जिम ज्वाइन किया । और 6 महीने की इंटेंस ट्रेनिंग और वर्कआउट शुरू कर दिया ।

आखरी शब्द (last word)

आखरी शब्द में हम अपने पाठकों से विचार-विमर्श करने की इच्छा रखते हैं । और उनसे बात करते हैं । कि उन्हें लेख कैसा लगा । यकीनन इस लेख को बहुत ही कठिन परिश्रम के बाद निर्मित किया गया है । और इसमें फरहान अख्तर से जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं को जोड़ा गया है । यकीनन फरहान अख्तर का जीवन परिचय | Farhan Akhtar Biography In Hindi का लेख सभी पाठकों के लिए संतृप्त सामग्री प्रस्तुत कर रहा है । यदि फिर भी आपके प्रश्न कोई रह गए हैं । तो आपने कमेंट बॉक्स में पहुंच सकते हैं । और हम से कांटेक्ट करना चाहते तुम्हारे कांटेक्ट पेज पर जाएं ।

ये भी पढे …..

  1. राणा दग्गुबाती का जीवन परिचय | rana daggubati biography in hindi
  2. निकितिन धीर का जीवन परिचय | Nikitin Dheer Biography in Hindi
  3. शाहीर शेख का जीवन परिचय | Shaheer Sheikh Biography in Hindi

FAQ…….

कौन है फरहान अख्तर और और इन दिनों क्यों चर्चा का विषय बने रहते हैं ?

फरहान अख्तर बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक, लेखक, गायककार और प्रसिद्ध अभिनेता है । वह अपनी पर्सनल लाइफ और फिल्मों में किए गए अभिनय की वजह से चर्चा में रहते हैं ।

फरहान अख्तर ने कितनी शादियां की और उनकी पहली तथा दूसरी पत्नी का क्या नाम है ?

फरहान अख्तर ने दो शादियां की । साल 2000 में उन्होंने अधुना भवानी से तथा साल 2022 में शिवानी दांडेकर से विवाह किया ।

फरहान अख्तर के पास कितनी संपत्ति है और उनके पास कौन सी कार उपलब्ध है ?

फरहान अख्तर के पास 13 मिलियन डॉलर की संपत्ति है । और उनके पास रेंज रोवर, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू जैसी कारे उपलब्ध है ।

फरहान अख्तर के कितने बच्चे हैं और उनका क्या नाम है ?

फरहान अख्तर की पहली शादी से हुए दो बच्चे हैं । जिसका नाम शाक्य और अकीरा है ।

फरहान अख्तर के माता पिता का भाई बहन का क्या नाम है ?

फरहान अख्तर की माता का नाम ‘हनी ईरानी’ है । तथा पिता का नाम ‘जावेद अख्तर’ और उनकी बहन का नाम ‘जोया अख्तर’ है ।

Leave a Comment