दीपिका पादुकोण का जीवन परिचय | deepika padukone biography in hindi

deepika padukone biography in hindi मे आप दीपिका की शिक्षा , अभिनेत्री बनाना , उपलब्धियां, सम्मान , संघर्ष , पारिवारिक जीवन, जीवनी , जीवन परिचय ये सभी पहलू जनेगे | दीपिका पादुकोण भारत की एक मशहूर अभिनेत्री हैं | जिन्होंने अपने अभिनय करियर से भारत तथा दुनिया भर में नाम कमाया है | आप इस अभिनेत्री के जीवन में कोई प्रमुख घटनाओं को इस लेख में जानेंगे |

दीपिका पादुकोण का जन्म कोडलीपाडा के मंगलोर कर्नाटक में 5 जनवरी 1986 को हुआ | इनके पिता का नाम “प्रकाश पादुकोण” तथा माता का नाम “उज्जवला पादुकोण” है | इनके पिता प्रकाश पदुकोण बैडमिंटन के एक मशहूर खिलाड़ी रहे और दीपिका भी बैडमिंटन की खिलाड़ी बनना चाहती थी | दीपिका पादुकोण की एक छोटी बहन है जिसका नाम अनीशा पादुकोण है |

दीपिका पादुकोण एक भारतीय अभिनेत्री हैं | जो बॉलीवुड सिनेमा में एक नायिका के रूप में पहचानी जाती है । दीपिका पादुकोण के दादा “रमेश” मशहूर बैडमिंटन एसोसिएट के सेक्रेटरी थे । दीपिका तथा उनका परिवार 1985 में बेंगलुरु गया और वहीं पर रहने लगा |

दीपिका पादुकोण ने शुरुआती दिनों में बेंगलुरु में समय बिताया | उन्होंने बेंगलुरु के स्कूल “सोफिया हाई स्कूल” से अपनी पढ़ाई की शुरुआत की | इसके बाद उन्होंने “माउंट कार्मेल स्कूल” गई | अतः उन्होंने कक्षा 12 तक वहीं पर पढ़ाई की उसके पश्चात बीए की डिग्री लेने के लिए उन्होंने “इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी” में दाखिला लिया और वहां पर समाजशास्त्र में बीए करने लगी | लेकिन मॉडलिंग की वजह दीपिका BA की पढ़ाई को पूरा ना कर सकी । इसलिए उन्होने कॉलेज को ड्रॉप आउट कर दिया ।

दीपिका को सबसे पहला मौका फिल्म मे साल 2006 मे श्री ‘अमिताभ बच्चन’ के साथ मिला । लेकिन इन्हे पहचान शाहरुख खान की फिल ओम शांति ओम” (2007) से मिली उसके बाद दीपिका ने कभी पीछे नहीं देखा और लगातार फिल्म जैसे “बजिराव मस्तानी” (2015), “पदमावती” (2018) और “चापा” (2020) आदि से सभी के दिलो मे पहचान बनने मे कामयाब हुई । और दीपिका पादुकोण सफला अभिनेत्री मे गिनी जाती है ।

दीपिका के अच्छे अभिनय के कारण इन्हे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, पांडोलिन डेब्यू अवॉर्ड, फ़िल्मफेयर ग्लोबल इंटरटेनमेंट अवॉर्ड और फ़िल्मफेयर ग्लोबल इंटरटेनमेंट अवॉर्ड शामिल हैं।

जल्दी जानकारी (quick information)

नाम दीपिका पादुकोण
निक्कनेमदीपू
प्रोफेसन अभिनेत्री
शिक्षा स्नातकोत्तर (विज्ञान)
स्कूल सोफिया हाई स्कूल, “माउंट कार्मेल स्कूल
कॉलेज इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
जन्म 5 जनवरी 1986
जन्मस्थानकोडलीपाडा, मंगलोर, कर्नाटक, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
वैवाहिक स्थितिविवाहित
राशिमकर
उम्र37 वर्ष
धर्महिन्दू
माताउज्जवला पादुकोण
पिताप्रकाश पादुकोण
छोटी बहन अनीशा पादुकोण
पति रणवीर सिंह
शौकयोग, ध्यान, पढ़ाई, यात्रा, फिटनेस

दीपिका पादुकोण का अभिनेत्री बनने का सफर वह संघर्ष

मॉडलिंग और एडवरटाइजिंग की शुरुआत तो दीपिका ने बचपन में ही कर ली थी लेकिन उनको एक और शौक था बैडमिंटन का | वह बैडमिंटन की एक उम्दा खिलाड़ी बनना चाहती थी लेकिन फिर उन्होंने मॉडलिंग और अभिनेत्री बनने के लिए तैयारी पूरी करने लगी | दीपिका पादुकोण बेंगलुरु मे अपने आंटी के घर मुंबई में आकर रहने लगी वहीं से उनके करियर को शुरुआत हुई |

deepika padukone family
deepika padukone family

इस समय तक दीपिका पादुकोण ने कई छोटे-बड़े एडवर्टाइजरो और एल्बमो में काम कर चुकी थी | अतः इंडस्ट्री में अब दीपिका पादुकोण को भी लोग जानने और पहचानने लगे थे |

मॉडलिंग के सफर में दीपिका ने अपने संघर्ष को हमेशा जारी रखा और नए-नए मौकों को ढूंढती रही | उसी समय 2006 में दीपिका पादुकोण को एक कन्नड़ फिल्म का ऑफर मिला | उस फिल्म का नाम ऐश्वर्या था अतः दीपिका पादुकोण की सबसे पहली फिल्म ऐश्वर्या थी |

इस फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय से देश-दुनिया तथा साउथ इंडस्ट्री को हिला डाला | अतः भारत के कई बड़े डायरेक्टर और कलाकारों की नजर भी इस अभिनेत्री पर पड़ी | इनके अभिनय को देखकर सभी आश्चर्य चकित तरह गए | उसी समय से दीपिका पादुकोण को कई बड़ी फिल्मों के ऑफर आने लगे ।

2007 में उन्होंने शाहरुख खान के साथ फराह खान की एक फिल्म ओम शांति ओम में काम किया | वह सुपर डुपर हिट रहे इस फिल्म के बाद दीपिका पादुकोण का परचम लहराने लगा | उनके इस अभिनय को देखकर बॉलीवुड इंडस्ट्री हिल चुकी थी | अब दीपिका पादुकोण के पास काम की कमी नहीं थी | उसे कई फिल्मों के ऑफर जल्दी-जल्दी मिल रहे थे |

अब दीपिका पादुकोण का करियर फिल्म इंडस्ट्री में तेजी से बनने लगा उन्हें लगातार फिल्मों के ऑफर मिलने लगे | दीपिका पादुकोण ने बैक टू बैक फिल्में साइन करना और उसमें काम करना शुरू कर दिया | नीचे दिए गए चार्ट को देखें

साल फिल्म
2006 Aishwarya
2007 Om Shanti Om
2008 Bachna Ae Haseeno
2009 Chandni Chowk to China
Love Aaj Kal
2010 Karthik Calling Karthik
Housefull
Lafangey Parindey
2011 Dum Maaro Dum
Desi Boyz
2012 Cocktail
2013 Yeh Jawaani Hai Deewani
Chennai Express
2014 Kochadaiiyaan
Happy New Year
2015 Tamasha Tara Maheshwari [56]
Bajirao Mastani Mastani
2017 xXx: Return of Xander Cage
2018 Padmaavat
2020 Chhapaak
Deepika Padukone Biography In Hindi

दीपिका पादुकोण की उपलब्धियां तथा सम्मान

दीपिका पादुकोण अभिनय देखकर देश तथा दुनिया उसकी दीवानी हो बढ़ चुकी है और दीपिका पादुकोण को इन उपलब्धियों और सम्मान को प्राप्त करने के लिए काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा है | उन्हें कई मौकों पर विभिन्न प्रकार के सम्मान और उपलब्धियां तथा अवार्ड से सम्मानित किया जो कि इस प्रकार हैं

deepika padukone award
साल फिल्म सम्मान का नाम
2007 ओम शांति ओम फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ नवोदित महिला [ Best Actress }
2008   सोनी हेड एंड शोल्डर नया चेहरा अवार्ड
2007   नवोदित कलाकार
2009 Chandni Chowk to China Best Actress
2012 Cocktail Most Entertaining Actor in a Romantic Film – Female
2013 Chennai Express Most Entertaining Actor (Film) – Female
Most Entertaining Actor in a Comedy Film – Female
Best Romantic Couple (along with Shah Rukh Khan)
2014 गोलियों की रासलीला रामलीला फिल्म फेयर पुरस्कार
2015 पिकू Most Entertaining Actor (Film) – Female
Most Entertaining Actor in a Drama Film – Female
     
Deepika Padukone Biography In Hindi

दीपिका पादुकोण का व्यक्तिगत जीवन

दीपिका पादुकोण ने जिस प्रकार पूरे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में राज कर रही है ठीक उसी प्रकार वह भारत और अन्य कई देशों के लोगों के दिलों में भी राज कर रही है |

eepika padukone husabnd
deepika padukone husabnd

14 नवंबर 2018 को दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से शादी कर ली और और अभी तक उन्हीं के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रही है | हालांकि दीपिका पादुकोण के अभी बच्चे नहीं हुए हैं |

इंटरव्यू में जब दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह से उनकी फैमिली प्लानिंग के विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा अभी वह अपने करियर पर फोकस कर रही है | समय आने पर फैमिली प्लानिंग भी करेंगे | उन्होंने बताया कि उन्हें और रणबीर सिंह को बच्चों बहुत पसंद है और वह आगे इस पर जरूर ध्यान देंगे |

ये भी पढे ……….

FAQ

दीपिका पादुकोण कौन है और क्यों फेमस है ?

दीपिका पादुकोण भारत की एक अभिनेत्री हैं और अपने अभिनय के लिए 12 तथा दुनिया में फेमस है |

दीपिका पादुकोण की शादी किससे हुई वह कब हुई ?

दीपिका की शादी रणबीर सिंह 14 नवंबर 2018 को हुई |

दीपिका पादुकोण का जन्म कब हुआ था ?

दीपिका का जन्म 5 जनवरी 1986 में हुआ

दीपिका पादुकोण के माता और पिता का क्या नाम है ?

दीपिका के पिता का नाम प्रकाश पादुकोण और माता का नाम उज्जवला पादुकोण है |

दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म कोनसी थी ?

दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म एक कन्नड फिल्म थी जिसका नाम ऐश्वर्या था |

Leave a Comment