अमित भट्ट जी का जीवन परिचय | Amit Bhatt Biography In Hindi

अमित भट्ट एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता के साथ-साथ एक बेहतरीन हास्य कलाकार व थिएटर आर्टिस्ट हैं । इन्हें मुख्यता “तारक मेहता का उल्टा चश्मा(2008)” नामक शो में किए जा रहे अपने किरदार “जयंती चंपकलाल गड़ा” की वजह से प्रसिद्धि मिली। इस नाट्य में इन्होंने दिलीप जोशी के पिता जेठालाल चंपकलाल गड़ा का रोल निभाया है । Amit Bhatt Biography In Hindi का यह भाग ऐसे ही कई बड़े खुलासे करेगा और अमित भट्ट के जीवन से जुड़े हुए सभी अनसुलझे तथ्यों को उजागर करेगा ।

अमित भट्ट का जन्म 19 अक्टूबर 1972 तो गुजरात भारत में हुआ । इन्हें शुरू से ही थिएटर और नाट्य कला में दिलचस्पी रही है । इनकी प्रारंभिक शिक्षा गुजरात में ही हुई । उसके पश्चात इन्होंने “बैचलर ऑफ कॉमर्स” (B.com) की डिग्री प्राप्त की । और अभिनय की तरफ अपना करियर मोड़ दिया ।

उन्होंने कई टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया प्राथमिक, खिचड़ी, हां बॉस, चुपके चुपके, मजेदार फैमिली डॉट कॉम जैसे धारावाहिक इन का केंद्र बिंदु है इन्हीं धारावाहिकों के साथ ही फिल्म लवयात्री में भी अपना योगदान दिया | अब हम इनके करियर को विस्तार पूर्वक समझने का प्रयास करते हैं |

तारक मेहता का उल्टा चश्मा ——– 28 जुलाई 2008 को इसका पहला प्रीमीयर लांच किया गया था । उसके पश्चात यह नाट्य इतना लोकप्रिय हुआ । कि वर्तमान काल 2022 तक प्रसारित हो रहा है । और इसके मुख्य किरदार के रूप में दिलीप जोशी (जेठालाल चंपकलाल गड़ा) दिशा वकानी (दयाबेन) अमित भट्ट (जयंतीलाल गड़ा) भव्य गांधी (टप्पू) रहे । 13 वर्ष से लगातार चल रहे यह नाट्य इन सभी किरदारों को बेहद प्रसिद्धि प्रदान की है । 22:00 मिनट का यह नाटक “नीला असित मोदी” और “असित कुमार मोदी” द्वारा पारित किया गया । अमित भट्ट का किरदार जयंतीलाल गड़ा जेठालाल गड़ा के पिता के रूप में निभा रहे हैं । और उनका इस नाटक में एक यूनिट स्टाइल है । उसी वजह से इनको प्रसिद्धि मिल सकी। वर्तमान काल में भी यह इस नाट्य से जुड़े हुए हैं । और अपने किरदार को बेहतर ढंग से निभा रहे हैं ।

खिचड़ी 2018 ——— खिचड़ी एक कॉमेडी श्रृंखला है जिससे सर्वप्रथम 2002 में लांच किया गया था । उसके पश्चात इसकी एक सीरीज 14 अप्रैल 2018 को स्टार प्लस पर रिलीज की गई । इस नाटक में “अमित भट्ट” अतिथि के किरदार में नजर आए। परिणाम स्वरूप उन्होंने हास्य कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया । इस धारावाहिक के सिर्फ 23 एपिसोड ही शूट किए गए । और सिर्फ 2 महीने बाद इस धारावाहिक को समाप्त कर दिया गया ।

लवयात्री फिल्म 2018 ———– सलमान खान फिल्म्स द्वारा डायरेक्ट की गई । लव यात्री एक रोमांटिक कहानी पर आधारित फिल्म है । मुख्य रोल में आयुष शर्मा, वरीना हुसैन, रोनित रॉय इत्यादि कलाकार शामिल है । अमित भट्ट इस फिल्म का हिस्सा रहे । और उन्होंने हास्य कला का किरदार निभाया । 27 करोड़ की लागत में बनी फिल्म 139 मिनट की रहे ।

नाम अमित भट्ट
निक नेम अमित
प्रोफेसन अभिनेता
प्रसिद्ध किरदार चम्पक लाल गड़ा ( तारक मेहता का उल्टा चश्मा )
जन्म 19 अक्टूबर 1972
जन्म स्थान गुजरात भारत
ग्रहनगर गुजरात
स्थिति विवाहित
पत्नी कृति भट्ट
उम्र 39 वर्ष

अमित भट्ट का इंटरव्यू { Amit Bhatt interview }

एक यूट्यूब चैनल में इंटरव्यू के दौरान इन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से जुड़े हुए अपने जीवन कैरियर के विषय में बताया उन्होंने कहा

“मैं जब असीम मोदी से मिलने गया तब उन्होंने 5 मिनट मुझे देखा और मुझसे कहा कि यह एक बूढ़े व्यक्ति का किरदार है । क्या तुम कर सकोगे । मैंने कहा हां मैं कर लूंगा और उसके पश्चात तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर असीम मोदी जी ने मुझे इस रोल के लिए साइन कर लिया । मेरी मुलाकात उनके साथ एक रेस्टोरेंट में हुई थी ।”

अमित भट्ट से संबन्धित विवाद { Controversy related to Amit Bhatt }

अमित भट्ट ने तारक मेहता उल्टा चश्मा के शो के दौरान उन्होंने हिंदी को मुंबई की मातृभाषा बता दिया था । अतः इसी के चलते विवाद उत्पन्न हो गया । तथा शिवसेना के कुछ सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया । उसके पश्चात अमित भट्ट ने लिखित तौर पर माफी मांगी और ऐसा दुबारा ना करने का वचन दिया ।

परिवार संबंधित जानकारी {family information}

अमित भट्ट एक विवाहित पुरुष है उनकी पत्नी का नाम “कृति भट्ट” है । तथा उनके दो चुड़वे लड़के हैं अमित के माता-पिता का नाम अज्ञात है जानकारी मिलने पर Amit Bhatt Biography In Hindi के इस भाग में अपडेट कर दिया जाएगा ।

amit bhatt family
amit bhatt family
शारीरिक लेखा जोखा { physical account }

नीचे तालिका में मिस्टर अमित भट्ट या चाचा चंपकलाल की शारीरिक स्ट्रक्चर के विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है ।

लंबाई 173 सीएम
5 फुट 8 इंच
वजन 63 किलोग्राम
शारीरिक लेखा जोखा छाती – 38 इंच
कमर – 30 इंच
बाइसेप्स – 11 इंच
आखो का रंग काला
बालो का रंग काला

अमित भट्ट की पसंदीदा चीजें { Favorite things of Amit Bhatt }

नीचे तालिका में अमित भट्ट के कुछ पसंदीदा चीजों का विवरण किया जा रहा है ।

पसंदीदा अभिनेता सलमान खान और दिलीप जोशी
पसंदीदा खाना गुजराती खाना
पसंदीदा पेय पदार्थ छाछ
पसंदीदा जगह लंदन
पसंदीदा खेल क्रिकेट

संपत्ति व नेटवर्थ { assets and net worth }

13 सालों से लगातार जुड़े रहने की वजह से इन्होंने अपनी संपत्ति को बढ़ाया है । वर्तमान काल में 2022 में इनकी कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर मापी गई है । और इन्हें एक एपिसोड के लिए 80 हजार रुपए दिए जाते हैं ।

कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर
पर एपिसोड सेलरी 80 हजार रुपए

संपर्क के साधन { means of contact }

तालिका में संपर्क के कुछ साधन हुए जा रहे हैं जिन्हें आप फॉलो करके या इनसे संपर्क करके बात भी कर सकते हैं

facebook Amit Bhatt
@amitbhatttmkoc
422,427 people follow
instagram amitbhattmkoc
73.8k फ़ॉलोअर
wtitter अज्ञात
कुछ अलग जानकारी [some different information]
  • “सब के अनोखे अवॉर्ड्स” के द्वारा 2012 में “वरिष्ठ नागरिक” के सम्मान से सम्मानित किया गया ।
  • 2018 में हास्य की भूमिका में “सर्वश्रेष्ठ अभिनेता” के लिए इंडियन टेली अवॉर्ड्स द्वारा इमेज ऑन स्क्रीन नॉमिनेट किया गया हालांकि विजेता नहीं रहे ।
  • अमित भट्ट को घूमने का बेहद शौक है । और वह अक्सर भिन्न-भिन्न जगहों पर जाना पसंद करते हैं । जिसकी जानकारी व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए दिया करते हैं ।
  • अमित तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले थिएटर में काम किया करते थे ।
  • अमित भट्ट ने अपने जुड़वा बच्चों को लवयात्री में एक कैमियो के रूप में प्रदर्शित किया ।
  • चंपक चाचा या बापू जी को स्थानीय पत्रिका द्वारा कई बार प्रदर्शित किया गया ।
  • अमित भट्ट एक पशु प्रेमी है जिन्हें कुत्तों से बेहद लगाव है ।

विशेष जुड़ाव [special association]

Amit Bhatt Biography In Hindi का यह बात यकीनन आपकी प्रिय अभिनेता अमित भट्ट के विषय में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने में सफल रहा है । यदि किसी भी जानकारी का अभाव रहता है तो मुझसे आने वाले समय में अपडेट जरूर करेंगे । Amit Bhatt Biography In Hindi के इस लेख से हम आशा करते हैं । कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा । यदि आप हमसे किसी भी प्रकार से जुड़ना चाहते हैं । तो नीचे सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जुड़ सकते हैं । और अपना कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं ।

ये भी पढे……

FAQ……..

अमित भट्ट या चंपक लाल गडा कौन है और क्यों प्रसिद्ध है ?

अमित भट्ट एक अभिनेता व थिएटर आर्टिस्ट हैं जो की तारक मेहता का उल्टा चश्मा में किए जा रहे अपने अभिनय चंपकलाल गड़ा की वजह से बेहद प्रसिद्ध है ।

अमित भट्ट का जन्म कब हुआ और कहां हुआ ?

अमित भट्ट का जन्म 19 अक्टूबर 1972 को गुजरात में हुआ ।

अमित भट्ट की पत्नी का क्या नाम है ?

अमित भट्ट की पत्नी का नाम “कृति भट्ट” है ।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कर रहे किरदार बापू जी या चंपकलाल गड़ा का असली नाम क्या है ?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कर रहे किरदार बापू या चंपकलाल गड़ा का असली नाम “अमित भट्ट” है ।

Leave a Comment