अमित भट्ट एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता के साथ-साथ एक बेहतरीन हास्य कलाकार व थिएटर आर्टिस्ट हैं । इन्हें मुख्यता “तारक मेहता का उल्टा चश्मा(2008)” नामक शो में किए जा रहे अपने किरदार “जयंती चंपकलाल गड़ा” की वजह से प्रसिद्धि मिली। इस नाट्य में इन्होंने दिलीप जोशी या जेठालाल चंपकलाल गड़ा के पिता का रोल निभाया है । Amit Bhatt Biography In Hindi का यह भाग ऐसे ही कई बड़े खुलासे करेगा और अमित भट्ट के जीवन से जुड़े हुए सभी अनसुलझे तथ्यों को उजागर करेगा ।
अमित भट्ट का जन्म 19 अक्टूबर 1972 तो गुजरात भारत में हुआ । इन्हें शुरू से ही थिएटर और नाट्य कला में दिलचस्पी रही है । इनकी प्रारंभिक शिक्षा गुजरात में ही हुई । उसके पश्चात इन्होंने “बैचलर ऑफ कॉमर्स” (B.com) की डिग्री प्राप्त की । और अभिनय की तरफ अपना करियर मोड़ दिया ।
पहचान की वजह (करियर) { Reason for Recognition (Career) }
उन्होंने कई टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया प्राथमिक, खिचड़ी, हां बॉस, चुपके चुपके, मजेदार फैमिली डॉट कॉम जैसे धारावाहिक इन का केंद्र बिंदु है इन्हीं धारावाहिकों के साथ ही फिल्म लवयात्री में भी अपना योगदान दिया | अब हम इनके करियर को विस्तार पूर्वक समझने का प्रयास करते हैंआ | और इन्होंने जिस भी नाटक में अपना योगदान दिया है उस को विस्तार पूर्वक इस प्रकार समझा जा सकता है |
1 – तारक मेहता का उल्टा चश्मा
28 जुलाई 2008 को इसका पहला प्रीमीयर लांच किया गया था । उसके पश्चात यह नाट्य इतना लोकप्रिय हुआ । कि वर्तमान काल 2022 तक प्रसारित हो रहा है । और इसके मुख्य किरदार के रूप में दिलीप जोशी (जेठालाल चंपकलाल गड़ा) दिशा वकानी (दयाबेन) अमित भट्ट (जयंतीलाल गड़ा) भव्य गांधी (टप्पू) रहे । 13 वर्ष से लगातार चल रहे यह नाट्य इन सभी किरदारों को बेहद प्रसिद्धि प्रदान की है । 22:00 मिनट का यह नाटक “नीला असित मोदी” और “असित कुमार मोदी” द्वारा पारित किया गया । अमित भट्ट का किरदार जयंतीलाल गड़ा जेठालाल गड़ा के पिता के रूप में निभा रहे हैं । और उनका इस नाटक में एक यूनिट स्टाइल है । उसी वजह से इनको प्रसिद्धि मिल सकी। वर्तमान काल में भी यह इस नाट्य से जुड़े हुए हैं । और अपने किरदार को बेहतर ढंग से निभा रहे हैं ।

2 – खिचड़ी 2018
खिचड़ी एक कॉमेडी श्रृंखला है जिससे सर्वप्रथम 2002 में लांच किया गया था । उसके पश्चात इसकी एक सीरीज 14 अप्रैल 2018 को स्टार प्लस पर रिलीज की गई । इस नाटक में “अमित भट्ट” अतिथि के किरदार में नजर आए। परिणाम स्वरूप उन्होंने हास्य कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया । इस धारावाहिक के सिर्फ 23 एपिसोड ही शूट किए गए । और सिर्फ 2 महीने बाद इस धारावाहिक को समाप्त कर दिया गया ।
3 – लवयात्री फिल्म 2018
सलमान खान फिल्म्स द्वारा डायरेक्ट की गई । लव यात्री एक रोमांटिक कहानी पर आधारित फिल्म है । मुख्य रोल में आयुष शर्मा, वरीना हुसैन, रोनित रॉय इत्यादि कलाकार शामिल है । अमित भट्ट इस फिल्म का हिस्सा रहे । और उन्होंने हास्य कला का किरदार निभाया । 27 करोड़ की लागत में बनी फिल्म 139 मिनट की रहे ।
नाम | अमित भट्ट |
निक नेम | अमित |
प्रोफेसन | अभिनेता |
प्रसिद्ध किरदार | चम्पक लाल गड़ा ( तारक मेहता का उल्टा चश्मा ) |
जन्म | 19 अक्टूबर 1972 |
जन्म स्थान | गुजरात भारत |
ग्रहनगर | गुजरात |
स्थिति | विवाहित |
पत्नी | कृति भट्ट |
उम्र | 39 वर्ष |
अमित भट्ट का इंटरव्यू { Amit Bhatt interview }
एक यूट्यूब चैनल में इंटरव्यू के दौरान इन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से जुड़े हुए अपने जीवन कैरियर के विषय में बताया उन्होंने कहा
“मैं जब असीम मोदी से मिलने गया तब उन्होंने 5 मिनट मुझे देखा और मुझसे कहा कि यह एक बूढ़े व्यक्ति का किरदार है । क्या तुम कर सकोगे । मैंने कहा हां मैं कर लूंगा और उसके पश्चात तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर असीम मोदी जी ने मुझे इस रोल के लिए साइन कर लिया । मेरी मुलाकात उनके साथ एक रेस्टोरेंट में हुई थी ।”
अमित भट्ट ने तारक मेहता उल्टा चश्मा के शो के दौरान उन्होंने हिंदी को मुंबई की मातृभाषा बता दिया था । अतः इसी के चलते विवाद उत्पन्न हो गया । तथा शिवसेना के कुछ सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया । उसके पश्चात अमित भट्ट ने लिखित तौर पर माफी मांगी और ऐसा दुबारा ना करने का वचन दिया ।
इन्हे भी पढे ….
- सनाया ईरानी A 2 Z जीवनी | Sanaya Irani Biography In Hindi
- अल्तमश फ़राज़ A 2 Z जीवनी | Altamash Faraz Biography In Hindi
- मोहित रैना A TO Z जीवनी | Mohit Raina Biography In Hindi
- पारस छाबड़ा का जीवन परिचय | Paras Chhabra Biography In Hindi
- Mahira Sharma Biography In Hindi | माहिरा शर्मा जीवनी
- सरगुन कौर लूथरा, जीवनी Sargun Kaur Luthra Biography In Hindi
- रूपल पटेल A TO Z जीवनी | Rupal Patel Biography In Hindi
- अनुषा दांडेकर जीवनी | Anusha Dandekar Biography In Hindi
- तान्या शर्मा का जीवन परिचय | Tanya Sharma Biography In Hindi
परिवार संबंधित जानकारी {family information}
अमित भट्ट एक विवाहित पुरुष है उनकी पत्नी का नाम “कृति भट्ट” है । तथा उनके दो चुड़वे लड़के हैं अमित के माता-पिता का नाम अज्ञात है जानकारी मिलने पर Amit Bhatt Biography In Hindi के इस भाग में अपडेट कर दिया जाएगा ।

शारीरिक लेखा जोखा { physical account }
नीचे तालिका में मिस्टर अमित भट्ट या चाचा चंपकलाल की शारीरिक स्ट्रक्चर के विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है ।
लंबाई | 173 सीएम 5 फुट 8 इंच |
वजन | 63 किलोग्राम |
शारीरिक लेखा जोखा | छाती – 38 इंच कमर – 30 इंच बाइसेप्स – 11 इंच |
आखो का रंग | काला |
बालो का रंग | काला |
अमित भट्ट की पसंदीदा चीजें { Favorite things of Amit Bhatt }
नीचे तालिका में अमित भट्ट के कुछ पसंदीदा चीजों का विवरण किया जा रहा है ।
पसंदीदा अभिनेता | सलमान खान और दिलीप जोशी |
पसंदीदा खाना | गुजराती खाना |
पसंदीदा पेय पदार्थ | छाछ |
पसंदीदा जगह | लंदन |
पसंदीदा खेल | क्रिकेट |
संपत्ति व नेटवर्थ {assets and net worth
13 सालों से लगातार जुड़े रहने की वजह से इन्होंने अपनी संपत्ति को बढ़ाया है । वर्तमान काल में 2022 में इनकी कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर मापी गई है । और इन्हें एक एपिसोड के लिए 80 हजार रुपए दिए जाते हैं ।
कुल संपत्ति | 5 मिलियन डॉलर |
पर एपिसोड सेलरी | 80 हजार रुपए |
संपर्क के साधन { means of contact }
तालिका में संपर्क के कुछ साधन हुए जा रहे हैं जिन्हें आप फॉलो करके या इनसे संपर्क करके बात भी कर सकते हैं
Amit Bhatt @amitbhatttmkoc 422,427 people follow | |
amitbhattmkoc 73.8k फ़ॉलोअर | |
wtitter | अज्ञात |
कुछ अलग जानकारी [some different information]
- “सब के अनोखे अवॉर्ड्स” के द्वारा 2012 में “वरिष्ठ नागरिक” के सम्मान से सम्मानित किया गया ।
- 2018 में हास्य की भूमिका में “सर्वश्रेष्ठ अभिनेता” के लिए इंडियन टेली अवॉर्ड्स द्वारा इमेज ऑन स्क्रीन नॉमिनेट किया गया हालांकि विजेता नहीं रहे ।
- अमित भट्ट को घूमने का बेहद शौक है । और वह अक्सर भिन्न-भिन्न जगहों पर जाना पसंद करते हैं । जिसकी जानकारी व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए दिया करते हैं ।
- अमित तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले थिएटर में काम किया करते थे ।
- अमित भट्ट ने अपने जुड़वा बच्चों को लवयात्री में एक कैमियो के रूप में प्रदर्शित किया ।
- चंपक चाचा या बापू जी को स्थानीय पत्रिका द्वारा कई बार प्रदर्शित किया गया ।
- अमित भट्ट एक पशु प्रेमी है जिन्हें कुत्तों से बेहद लगाव है ।
इन्हे भी देखे …..
- श्रुति शर्मा, जीवनी | Shruti Sharma Biography In Hindi
- अबरार काजी, जीवनी | Abrar Qazi Biography In Hindi
- Pavitra Punia Biography In Hindi | पवित्र पुनिया की जीवनी
- कुणाल वर्मा का जीवन परिचय | Kunal Verma Biography In Hindi
- रचना पारुलकर A 2 Z जीवनी | Rachana Parulkar Biography In Hindi
- सोनाली नाइक का जीवन परिचय | Sonali Naik Biography In Hindi
- हरनाज कौर संधू की जीवनी | Harnaaz Kaur Sandhu Biography In Hindi
विशेष जुड़ाव [special association]
Amit Bhatt Biography In Hindi का यह बात यकीनन आपकी प्रिय अभिनेता अमित भट्ट के विषय में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने में सफल रहा है । यदि किसी भी जानकारी का अभाव रहता है तो मुझसे आने वाले समय में अपडेट जरूर करेंगे । Amit Bhatt Biography In Hindi के इस लेख से हम आशा करते हैं । कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा । यदि आप हमसे किसी भी प्रकार से जुड़ना चाहते हैं । तो नीचे सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जुड़ सकते हैं । और अपना कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं ।
चंपक चाचा या चंपक लाल गडा कौन है और क्यों प्रसिद्ध है ?
अमित भट्ट एक अभिनेता व थिएटर आर्टिस्ट हैं जो की तारक मेहता का उल्टा चश्मा में किए जा रहे अपने अभिनय चंपकलाल गड़ा की वजह से बेहद प्रसिद्ध है ।
अमित भट्ट की कुल संपत्ति कितनी है और उन्हें प्रतिमाह कितनी सैलरी दी जाती है ?
अमित भट्ट की कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर है और उन्हें प्रतिमाह ₹80000 की सैलरी दी जाती है ।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कर रहे किरदार बापू जी या चंपकलाल गड़ा का असली नाम क्या है ?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कर रहे किरदार बापू या चंपकलाल गड़ा का असली नाम “अमित भट्ट” है ।
अमित भट्ट का जन्म कब हुआ और कहां हुआ ?
अमित भट्ट का जन्म 19 अक्टूबर 1972 को गुजरात में हुआ ।
अमित भट्ट की उम्र कितनी है और वर्तमान में वह क्या कर रहे हैं?
अमित भट्ट की उम्र 39 वर्ष है और वर्तमान काल में वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा नामक शो से जुड़े हुए हैं । जिसमें अपने किरदार को निभा रहे हैं ।
अमित भट्ट की पत्नी का क्या नाम है ?
अमित भट्ट की पत्नी का नाम “कृति भट्ट” है ।
अमित भट्ट के कितने बच्चे हैं और उनका क्या नाम है ?
अमित भट्ट के दो बच्चे हैं जो कि जुड़वा हैं और उनका नाम अज्ञात है जानकारी मिलने पर अपडेट कर दिया जाएगा ।
अमित भट्ट के माता पिता का क्या नाम है?
अमित भट्ट के माता पिता का नाम अज्ञात है जानकारी मिलने पर अपडेट किया जाएगा ।
अमित भट्ट की पत्नी की उम्र कितनी है ?
अमित भट्ट की पत्नी की उम्र ज्ञात नहीं है ।

मेरा नाम साहिल शाह है और मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग, SEO और वेब डिजाइनिंग जैसे प्लेटफार्म में लगातार अपने प्रयासों को कर रहा हूं | अतः अपनी उपलब्धियों और प्रयासों को मैंने अपने ब्लॉग naip.in द्वारा आपको दिखाने का प्रयास करूंगा | naip.in इस वैबसाइट मे आपको सभी प्रकार के लोगो की जीवनी जैसे अभिनेता , अभिनेत्री , वैज्ञानिक , खिलाड़ी ,समाज सेवक ,प्रसिद्ध लोग इत्यादि के विषय मे गहनपूर्ण जानकारी दूंगा | और जनकरी के लिए क्लिक करे about us
4 thoughts on “अमित भट्ट जी का जीवन परिचय | Amit Bhatt Biography In Hindi”